Tallwin Life Is Real or Fake, Is Tallwin Life Fraud, क्या टॉल्विन लाइफ फ्रॉड है, Is Tallwin Life Safe, Is Tallwin Life Legal In India, टॉल्विन लाइफ रियल और फेक, Tallwin Life Review Tallwin Life Is Legal In India, Tallwin Life Is Real Or Fake In Hindi
यदि आप Tallwin Life के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते है और Tallwin Life में पैसा इन्वेस्ट करने का मन बना रहे है तो आपके मन में यह सवाल अवश्य आया होगा की Tallwin Life Is Real or Fake और शायद आप अपने इसी प्रश्न का उत्तर ढूढ़ते हुए हमारे इस वेबसाइट पर पहुंचे है,
इस समय टॉल्विन लाइफ को लेकर मार्किट में कई सारी खबरे चल रही है, कोई कहता है की मैंने Tallwin Life से लाखो रुपये कमा लिए वंही कोई कहता है की मैंने टॉल्विन लाइफ मै पैसे लगाये लेकिन अभी मेरी एक रूपये की भी कमाई नहीं हुई ऐसे में जो नया ब्यक्ति
Tallwin Life में इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसके लिए यह निर्णय लेना मुश्किल है की टॉल्विन लाइफ में इन्वेस्ट करे की नहीं दोस्तों यंहा हम अपने इस ब्लॉग में कुछ बड़े कारण बताऊंगा की आखिर क्यों टॉल्विन लाइफ ज्वाइन करना चाहिए और क्यों नहीं ज्वाइन करना चाहिए
और दोस्तों यदि अभी तक आपको टॉल्विन लाइफ के बारे में पता नहीं है तो फिर यंहा पर क्लिक करके आप Tallwin Life Kya के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है, तो चलिए जानते है की Tallwin Life Is Real or Fake.
Tallwin Life Kya Hai
Company Name | Tallwin Life |
Founder | Wesley Milo |
Launch Date | 26 January 2022 |
Company Official Website | https://www.tallwinlife.com/ |
Domain Registration Date | 2022-01-11 |
Domain Age | More Than 1 Year |
Domain Expiry Date | 2032-01-11 |
टॉल्विन लाइफ एक अमेरिका स्थिति कंपनी है, जोकि पैसे कमाने का एक नया तकनिकी लाई है कंपनी अपने सर्वर और सेवाओ को यूनाइटेड स्टेट से चला रही अपने ग्राहकों को अच्छी सहायता प्रदान करने के लिए दुनिया भर में इनकी कई ऑफिस है,
Tallwin Life Business Plan
टॉल्विन लाइफ रियल है या फेक यह समझने के लिए हमें Tallwin Life के Business Plan को समझना होगा, टॉल्विन लाइफ का पूरा बिजनेस प्लान MLM ( Multi Level Marketing )पर आधारित है और इसका पूरा सिस्टम ऑटोमेटेड है, Tallwin Life में Account Activate करने के लिए $30 लगता है जिसमे से $15 Sponsor करने वाले ब्यक्ति को जाता है और बाकी $15 नीचे के लेवल में कई प्रकार से बंट जाता है, टॉल्विन लाइफ में सभी लेन देन क्रिप्टो करेंसी USDT-TRC20 में होता है
टॉल्विन लाइफ Invest करने वाले लोगो को 7 प्रकार की Income ( Autopool, Team Building, Sponsor Income,आदि ) देती है और कंपनी कहती है की लोगी इसमें Tallwin Life में इन्वेस्ट करके $191812.5 जो 15345000 (एक करोड़ तिरपन लाख पैंतालिस हजार रुपए ) कमा सकते है |
Is Tallwin Life Fraud
दोस्तों Tallwin Life को लेकर Real Or Fake का सवाल लोगो के मन में इसलिए ज्यादा रहता है क्योकि यह कंपनी बिना कुछ करे भी लोगो को इनकम देने की बात करती है जिसे कंपनी Autopool Income कहती है यंहा पर हम नीचे कंपनी के Real कहे जाने वाले और Fake कहे जाने के पीछे का कुछ मुख्य कारण बता रहे है।
Tallwin Life को Fake कहे जाने का कारण
टॉल्विन लाइफ को Fake कहे जाने के पीछे का प्रमुख कारण निम्नलिखित है।
- कंपनी यूनाइटेड स्टेट में रजिस्टर होने का दावा करती है लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है ।
- भारत में अभी कंपनी को MCA (Ministry Or Company Affairs ) से पंजीकरण नहीं प्राप्त हुवा है।
- टॉल्विन लाइफ भारत में Direct selling rules 2021 का उलंघन्न कर रही है।
- कंपनी की वेबसाइट पर इसके फिजिकल एड्रेस और इसके फाउंडर के बारे में कोई प्रॉपर जानकारी नहीं है।
- कंपनी एक पिरामिड स्कीम का यूज़ कर रही है जिसे वह स्मार्ट ऑटोमेटेड सिस्टम नाम दिया है जिसमे की नए इन्वेस्टर का पैसा पुराने इन्वेस्टर को दे रही है
- कंपनी 1,30,000 रुपये की Non – Working इनकम का दावा करती है जो की पूरी तरह फेक है।
- Wesley Milo को कंपनी का फाउंडर बताया जाता है जबकि इनके बारे में कोई जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध ही नहीं यह एक फर्जी नाम है जिसका कंपनी उपयोग कर रही है।
- टॉल्विन लाइफ के पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस ही नहीं है वह बस लोगो से पैसा ले रहे है और उसके बाद वही पैसा पुराने लोगो को लौटा रही है और उसी में से खुद भी प्रॉफिट बना रही है।
- टॉल्विन लाइफ पर सभी लेनदेन क्रिप्टो करेंसी में किया जाता है जिसको ट्रैक नहीं किया जा सकता है।
Tallwin Life के Real कहे जाने के पीछे का कारण
टॉल्विन लाइफ के रियल कहे जाने के पीछे का प्रमुख कारण निम्नलिखित है।
- टॉल्विन लाइफ ने अभी तक बहुत से लोगो को लाखो और करोड़ो कमवाए है।
- कंपनी ने अपने एक वर्ष सफलता पूर्वक पूरे कर लिए है।
- कंपनी अभी भी लोगो को Withdraw दे रही है।
- कंपनी समय समय पर अपने आपको अपग्रेड कर रही है।
- लोगो को टॉल्विन लाइफ के कांसेप्ट के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।
टॉल्विन लाइफ में इस प्रकार हो रहा फ्रौड ( Tallwin Life Scam )
दोस्तों इस समय Tallwin Life को लेकर Market में एक नया तरह का फ्रौड चल रहा है जब कोई Tallwin Life में Join करता है तो उसे अपना Account एक्टिवेट करना होता है जिसके लिए $30 लगाते है Tallwin Life में वैसे तो Account Activate करने के दो प्रकार है पहला यह की किसी Crypto Exchange में 30 USDT को खरीदे उसके बाद उसे Tallwin Life में Add करके अपना Account Activate करे।
और दूसरा Tallwin Life में Account Activate करने का जो तरीका है वह यह है की अपने Upline से बात कर ले यदि उनके Tallwin Life Account USDT है तो उन्हें पैसे कैश या किसी अन्य माध्यम से दे दे और उनसे अपना Account Activate कराले अब दोस्तों यंही पर बहुत से लोगो के साथ फ्रौड होता है ।
अकाउंट Activate करने के लिए हमने आपको जो पहला तरीका बताया वह थोड़ा लम्बा है और उसके लिए थोड़ी टेक्निकल जानकारी चाहिए होती है, और इसलिए वे अपने Tallwin Life Account को Activate करने के लिए दूसरे वाले तरीको को चुनते है, लोगो को ऐसे बहुत से लोग सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर मिलते है जो की उन्हें Tallwin Life के बारे में पूरी जानकारी देते है फिर अपने Tallwin Life Referral ID से उन्हें ज्वाइन कराते है इसके बाद उन्हें
अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए कहते है और जब लोग कहते है की हम स्वयं से अपना अकाउंट एक्टिवेट नहीं कर सकते है तो वे कहते है की आप मेरे पास $30 जितना पैसे ऑनलाइन भेज दो मै आपकी आई डी को एक्टिवेट कर देता हूँ और जैसे ही लोग पैसे उन्हें ऑनलाइन भेजते है वैसे ही लोगो के साथ फ्रौड हो जाता है जो लोग अकाउंट एक्टिवेट कराने के लिए पैसे मांगे होते है वे कॉल उठाना बंद कर देते है और अकाउंट एक्टिवेट नहीं करते है।
दोस्तों यदि आप इस प्रकार के फ्रौड से बचना चाहते है तो Tallwin Life में Account Activate करने का जो पहला तरीका है उसे अपनाये और यदि आप किसी कारण वश पहले तरीको को अपनाकर अपना अकाउंट एक्टिवेट नहीं कर सकते है तो फिर आप अपना अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए उसी ब्यक्ति को पैसे दे
जिसे आप जानते हो जिसपर आपको भरोसा हो और जिससे जाकर आप ऑफलाइन मिल सके कभी भी ऐसे ब्यक्ति को पैसे न दे जिसे की आपने Tallwin Life Join करने के सिल सिले में जाना हो या फिर ऐसा ब्यक्ति जो की आपको सोशल मीडिया पर मिला हो जिस से जाकर आप ऑफलाइन मिल न सको।
टॉल्विन लाइफ में जुड़े या नहीं
दोस्तों अब तक आपने ऊपर Tallwin Life Is Real or Fake के पीछे का कारण जाना, यदि आपका मन हमारे इस लेख को पढने से पहले टॉल्विन लाइफमें जुड़ने का था तो आपके मन में इस समय यह सवाल अवश्य आ गया होगा की टॉल्विन लाइफ में जुड़े या नहीं दोस्तों चिंता न करे यंहा हम आपके इस सवाल पर अपनी एक सलाह दे रहे है जो आपके लिए इस सवाल का जवाब पाने में मददगार होगी
दोस्तों यदि आपके पास $30 यानि 2400 रुपये की एसी कमाई ही जो की अगर डूब भी गयी तो आपको चिंता नहीं है तो फिर आप टॉल्विन लाइफ में जुड़ सकते है क्योकि कंपनी केवल 2400 रुपये इन्वेस्ट करने पर 1 लाख 30 हजार रुपये बिना कुछ करे कमाने का मौका दे रही है, और बहुत से लोगो ने केवल 2400 रुपये इन्वेस्ट करके टॉल्विन लाइफ से 1 लाख 30 हजार क्या उससे ज्यादा की भी कमाई की है,
लेकिन दोस्तों यदि आपके पास $30 यानि 2400 रुपये की एसी कमाई नहीं है जिस पर आप रिक्स ले सके तो आप Tallwin Life में बिलकुल न ज्वाइन करे क्योकि Tallwin Life उस दिन बंद हो जाएगी जिस दिन नए लोग Tallwin Life ज्वाइन करना छोड़ देंगे यह फिर सरकार खुद कंपनी को बंद कर देगी क्योकि भारत में कंपनी MLM के तहत आने वाले कई नियम का उल्नघ्न्न कर रही और गैर कानूनी तरह से चल रही है,
निष्कर्ष
दोस्तों में आशा करता हूँ की हमारे इस लेख को पढने से पहले आपके मन में जो सवाल Tallwin Life Is Real or Fake था उसका जवाब आपको हमारे इस लेख को पढने के बाद आपको मिल गया होगा, दोस्तों यदि अभी भी आपके मन में Tallwin Life से जुड़ा कोई सवाल है तो फिर आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है आप हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे ताकि वे भी Tallwin Life Is Real or Fake के बारे में जान सके ………………………….धन्यवाद
इसे भी पढ़े
- टाल्विन लाइफ क्या है जाने पूरी डिटेल्स
- टाल्विन लाइफ 2.0 क्या है
- टाल्विन लाइफ औटोपूल क्या है
- टाल्विन लाइफ रियल है या फेक
- टाल्विन लाइफ कंपनी के बारे में पूरी जानकारी
- टाल्विन लाइफ रेफरल आईडी
टॉल्विन लाइफ से जुड़े कुछ सवाल जवाब
Tallwin Life Is Real or Fake?
Tallwin Life Fake है।
Is Tallwin Life Legal In India?
No, टॉल्विन लाइफ भारत में लीगल नहीं है क्योकि यह MCA के तहत रजिस्टर नहीं है और भारत में गैर कानूनी तरीके से चल रही है
Is Tallwin Life Safe?
No, टॉल्विन लाइफ में पैसा लगाना पूरी तरह से सेफ नहीं है
Hi
Mai aapka customer hu
Mera Paisa Abhi tak nahi aa raha hai
Kya aap mujhe call kar sakte hai
Please co.no 9198479290