Facebook और Instagram Reels से Paisa कैसे कमाए (Paisa Per Reels)

Paisa Per Reels

Paisa Per Reels – दोस्तों आज के समय हर कोई सोशल मीडिया Instagram और Facebook पर Reel देखता है और इसमें अपना समय बर्बाद करते है, वही दूसरी तरफ कुछ लोग इसी Instagram और Facebook पर Reels Post करके महीने के हजारो और लाखो रुपये कमाते है, और आज के हमारे इस ब्लॉग पोस्ट Paisa Per Reels को पढ़ने के बाद आप भी Instagram और Facebook पर Reels डालकर पैसा कमाना सीख जाओगे और यदि आप हमारे द्वारा बताये गए सभी स्टेप को Follow करोगे तो आप

Instagram और Facebook पर Reels डालकर कमाना शुरू भी कर दोगे, आज के अपने इस ब्लॉग पोस्ट में हम पहले आपको Instagram और Facebook पर Reels से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे उसके बाद हम आपको बतायेंगेकी आपको Reels डालकर पैसे कैसे कमाने है तो चलिए आपको बताना शरू करते है।

Paisa Per Reels: फेसबुक और इन्स्ताग्राम Reels से पैसे कैसे मिलते है

Reels एक Short Video Format है जो Instagram और Facebook दोनों पर चलता है। आप 15 सेकंड से 90 सेकंड के बीच का वीडियो बनाकर Reels अपलोड करते हैं। अगर आपकी Reels पर Views, Engagement (Like, Comment, Share) ज्यादा आता है, तो ब्रांड्स, Meta (Facebook की कंपनी), और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं।

Facebook और Instagram रील से पैसे कमाने के 5+ तरीके

1. Meta Ads On Reel और Reel Play Bonus के जरिये Reels से पैसे कमाए

Meta Company ने Facebook Reels के लिए Ads On Reels और Instagram Reels के लिए Reels Bonus Program लांच कर रखा जिसमे Meta आपके Reels पर Ads Show करता है और उसके बदले में आपको पैसे देता है, Ads On Reels या Reel Play Bonus से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छा और High Quality Reels बनाना है और ध्यान रहे की आपकी Reel Meta के Polices को Follow करे ऐसे लगतार Reel बताने रहने पर Meta Team की तरफ से आपको Ads On Reels और Reels Play Bonus के लिए Invite आ जायेगा ।

Invite आने के बाद आपको थोड़ा Setup करना है और आपके Reels पर Ad Show होने लगेंगे और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी और जैसे ही आपकी कमाई $100 हो जाएगी और अगले महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी

कमाई – अब बात करें कमाई की, तो शुरुआत में Meta 10K Views पर लगभग ₹5 से ₹10 तक देता है। अगर आपकी Reels पर महीने भर में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ Views आते हैं, तो आप ₹5,000 से ₹10,000 तक आराम से कमा सकते हैं। कुछ Creator जिनकी Reels पर करोड़ों Views आते हैं, वे महीने के ₹50,000 से ₹2 लाख तक भी कमा लेते हैं। लेकिन ध्यान रखें, यह Program हर किसी के लिए नहीं होता, ये केवल Invite-based है।

2. Brand Collaborations और Sponsorships के जरिये Reels से पैसे कमाए

Brand Collaboration सबसे पुराना और सबसे भरोसेमंद तरीका है Reels से पैसे कमाने का। जब आपके Reels पर अच्छी Reach और Audience Engagement होता है, तो Brands आपसे संपर्क करते हैं ताकि आप उनके Products या Services को Promote करें।अगर आप Fashion, Fitness, Tech, Parenting, Food या किसी और Popular Niche में काम कर रहे हैं और आपकी Audience एक्टिव है,

तो आप अपने Content के ज़रिए ब्रांड्स को प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आप Influencer Marketing Platforms जैसे Collabstr, Influencer.in, या Winkl पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। साथ ही, आप खुद भी ब्रांड्स को DM या Email के ज़रिए Reach कर सकते हैं। और यदि आपको कोई Brand Collab वाली Reel Viral हो जाती है तो कई सारे Brands खुद आप से Promotion के लिए संपर्क करेंगे ।

कमाई – Brand Collaborations और Sponsorships के जरिये कमाई की बात करें तो यह आपके Follower Base, Engagement Rate और Niche पर निर्भर करता है। अगर आपके पास 10,000 से 100,000 Followers हैं, तो एक Reel के लिए आपको ₹1,000 से ₹5,000 तक मिल सकते हैं। 1 लाख से ज्यादा होते है Followers तो यह रेट ₹10,000 से ₹50,000 तक चला जाता है। और अगर आप के पास मिलियन में Followers है और आपकी करोड़ो में Reach हैं, तो एक ब्रांड डील से ₹1 लाख या उससे ज्यादा भी मिल सकता है।

3. Affiliate Marketing के जरिये Reels से पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी और कंपनी का Product अपने Content में Promote करते हैं और जब कोई व्यक्ति उस लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको कमीशन मिलता है। Instagram और Facebook Reels इसके लिए बहुत बढ़िया जरिया हैं क्योंकि Visual Content से लोग जल्दी प्रभावित होते हैं।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Amazon, Flipkart, Meesho, EarnKaro जैसे Platforms पर अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद आपको वहां से Products के लिंक मिलते हैं जिन्हें आप अपने Reels के ज़रिए प्रमोट कर सकते हैं। Reels में आप उस प्रोडक्ट का यूज़ करते हुए दिखाएं, उसकी खासियत बताएं और लोगों को कहें कि “लिंक बायो में है, वहीं से खरीदें”।

कमाई – Affiliate Marketing के जरिये Reels से कमाई की बात करें तो अगर आप Low-Ticket Products (जैसे मोबाइल कवर, ट्रिमर) प्रमोट करते हैं, तो 1000 Views पर ₹100 से ₹500 तक की कमाई हो सकती है। लेकिन अगर आप High-Ticket Products जैसे मोबाइल, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रमोट करते हैं, तो एक Reel से ₹1000 से ₹5000 तक भी कमा सकते हो, महीने में अगर आपकी 2 से 3 Reels भी Viral हो गयी तो आप 30 हजार से 50 हजार रुपये आराम से कमा लोगे।

4. अपनी खुद की Services या Products बेचकर के जरिये Reels से पैसे कमाए

अगर आप कोई Skill जानते हैं – जैसे Graphic Design, Freelancing, Digital Marketing, Yoga Training, या Language Coaching – तो आप अपने Reels के ज़रिए अपनी Service या Course बेच सकते हैं। यही नहीं, अगर आपके पास कोई Physical Product है, जैसे T-shirt, किताब, Art Work या कोई Homemade Item, तो भी आप Reels के ज़रिए उसे Sell कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Niche चुनना होगा और फिर उसी से जुड़ा Content बनाना होगा। Reels में Informative और Value-based Content डालें, लोगों को Tips दें, Problem Solve करें और उसके बाद अपनी Service या Product का Call-to-Action दें। बायो में Linktree या Website का लिंक लगाकर Direct Sale कर सकते हैं।

कमाई – अपनी खुद की Services या Products बेचकर Reels से कमाई की बात करें तो यह तरीका स्केलेबल है। शुरुआत में कमाई ₹5,000 से ₹20,000 हो सकती है लेकिन अगर आपकी Audience बढ़ती है और लोग आपसे लगातार खरीदते हैं तो महीने के ₹50,000 से ₹2 लाख तक की कमाई भी संभव है।

5. Facebook Stars और Instagram Gifts के जरिये Reels से पैसे कमाए

Facebook Stars और Instagram Gifts दो ऐसे फीचर हैं जिन्हें Meta ने Creators के लिए बनाया है। जब आप Reels या Live Videos करते हैं, तो आपके Viewers आपको Stars या Gifts भेज सकते हैं जो पैसों में Convert होते हैं। यह फीचर उन Creators के लिए होता है जिनके Pages या Profiles ने Monetization Criteria पूरा कर लिया है।

आप Creator Tools में जाकर Stars या Gifts Enable कर सकते हैं। Facebook Stars के लिए आपको 500 Followers और पिछले 30 दिनों में कम से कम 5 वीडियो पोस्ट करने होते हैं। Instagram Gifts अभी धीरे-धीरे India में Roll Out हो रहा है, लेकिन जिनके पास यह फीचर आया है, वो इसे Activate करके फायदा उठा सकते हैं।

कमाई – Facebook Stars और Instagram Gifts के जरिये Reels से कमाई की बात करें तो Facebook में 1 Star की वैल्यू $0.01 यानी लगभग ₹0.80 होती है। अगर आपके पास 1,000 Stars आते हैं, तो आपकी कमाई ₹800 के आसपास होगी। कई Creators जो Gaming या Education Reels बनाते हैं, वो सिर्फ Stars और Gifts से महीने के ₹10,000 से ₹50,000 तक कमा रहे हैं।

6. UGC Creator बनकर Reels के जरिये Reels से पैसे कमाए

UGC यानी User Generated Content एक नया और बहुत पॉपुलर तरीका बन चुका है Brand के लिए Promotional Content बनवाने का। इसमें आपको Brands के लिए Reels बनानी होती हैं, लेकिन आपको उसे अपने Profile पर डालने की ज़रूरत नहीं होती। Brands उसे अपने Handle पर Post करते हैं। इसलिए यह उन लोगों के लिए बढ़िया मौका है जो कैमरे के सामने आकर Personal Brand नहीं बनाना चाहते लेकिन पैसा कमाना चाहते हैं।

UGC Creator बनने के लिए आप Fiverr, Upwork, Contra, या Billo जैसे Freelancing प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। वहां Brands Projects डालते हैं जिनके लिए आप Apply कर सकते हैं। आप खुद Brands को Sample Videos भेजकर भी Deal पा सकते हैं।

कमाई – UGC Creator बनकर Reels से कमाई की बात करें तो एक UGC Reel के लिए ₹1000 से ₹10,000 तक मिल सकते हैं। यह रेट आपकी Skill, Experience और Brand की Budget पर Depend करता है। कई Full-Time UGC Creators महीने के ₹50,000 से ₹1 लाख तक भी कमा रहे हैं, वो भी बिना अपने Profile पर कुछ पोस्ट किए।

Facebook और Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए

  • Reels के जरिये पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको ये Decide करना है की आपको किस तरीके से Reels से पैसा कमाना है
  • इसके बाद आपको ये देखना है की किस Niche में सबसे ज्यादा आपके द्वारा चुने गए तरीके से पैसा कमाया जा सकता है
  • इसके बाद आपको ये देखना ही की अब तक आपने जो नीचे चुना है उसमे से किस Niche का कंटेंट आप बना लोगे
  • इसके बाद आपको अपना Instagram Account या Facebook Page बनाना है और और उसका ब्रांडिंग करना है
  • और फिर आपको Daily 1 या 2 Reels Post करना है लगातार 15 दिनों तक इन 15 दिनों में आपकी कोई न कोई Reels पर हजारो में Views
  • आ जायेंगे, यदि हजारो में Views आ जाता है तो आपको ऐसे ही लगातार Reels डालते रहना है, और यदि आपकी Reels पर हजारो में Views नहीं जाते है तो
  • इसका मतलब ये है की आपकी Reels सही Audience तक नहीं पहुँच रही है तो ऐसे में आपको उस Account पर काम करना छोड़ देना है और
  • दूसरा अकाउंट बनाकर उसपर Reels डालना शुरू करना है, यदि दुसरे अकाउंट पर भी 15 दिन के भीतर हजरों में Views नहीं आये तो
  • इसका मतलब की आप ने जो Niche चुना है वो गलत है, आपकी दुसरे Niche पर काम करने की जरूरत है,
  • आपको ऊपर बताये गए 3 तरीको को Follow करके अपने लिए नया Niche ढूंढना है।
  • और जब आपके Reels पर लगातार Views जाने लगेंगे तो आपके Followers बढ़ेंगे तो आप अपने द्वारा चुने गए तरीके से अच्छा पैसा भी कमाओगे।

Facebook और Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए जरूरी Tips

ज़रूरी TipsDetails
Consistencyहर हफ्ते 3–5 Reels जरूर डालें
Quality Mattersअच्छी Editing, Audio और Lighting इस्तेमाल करें
Audience से Engage करेंComment का Reply करें, Polls लगाएं
Trend Catch करेंTrending Audio और Hashtag का इस्तेमाल करें

निष्कर्ष

आज के समय Facebook और Instagram Reels केवल Viral होने का जरिया नहीं हैं, बल्कि पैसे कमाने की मशीन बन चुकी हैं। चाहे आप Beginner हों या Intermediate Creator, अगर आप Consistently High Quality Content बनाते हैं, सही Audience को टारगेट करते हैं और ऊपर दिए गए तरीकों को Smart तरीके से फॉलो करते हैं, तो Reels आपके लिए ₹10,000 से ₹2 लाख महीने तक की कमाई का जरिया बन सकती हैं।अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट में बताएं कि आपको कौन-सा तरीका सबसे बढ़िया लगा।

FAQ Related To Paisa Per Reels

क्या Facebook और Instagram से सीधा पैसा मिलता है?

हाँ, अगर आप Meta Bonus Program या Stars / Gifts Monetization के लिए Eligible हैं, और इससे जो पैसा कमाओगे वो सीधे Facebook और Instagram आपको Pay करेगा।

Reels से कितने Followers पर कमाई शुरू होती है?

Reels से कमाई Followers पर नहीं, Engagement और Content Quality पर निर्भर करती है। फिर भी 50K+ Followers के बाद Reels से पैसे कमाने के ज्यादा मौके मिलते है।

Reels से सबसे ज्यादा पैसा किस तरीके से कमाए जा सकते है?

Reels से Brand Collaboration और Affiliate Marketing में सबसे ज्यादा कमाई होती है।

क्या Reels पर Copyright से बचना जरूरी है?

हाँ, Copyrighted Music या Content से Avoid करें वरना आपका अकाउंट Demonetize हो सकता है

1 thought on “Facebook और Instagram Reels से Paisa कैसे कमाए (Paisa Per Reels)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top