यंहा जाने Forever Company की Details हिंदी में | Forever Company Details In Hindi

Forever Company Details In Hindi

FLP क्या है, Forever Living Product क्या है आपने कंही से सुना होगा आपने कंही से जाना होगा, आपको किसी ने बताया होगा या आपने Webinar Attend किया होगा लेकिन आप Confuse है की Forever Actual में है क्या और इसलिए आप सर्च कर रहे है Forever Company Details In Hindi या Forever Living Products Company Details in Hindi तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए है ।

यंहा अपने इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Forever Company Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढने के बाद आप फॉरएवर क्या है इसका काम क्या है इसमें कौन कौन से प्रोडक्ट है और सबसे बड़ी बात की इससे पैसे कैसे कमाए जान जायेंगे तो दोस्तों बिना टाइम गवांये हुए चलिए जानते है Forever Living Products Company Details in Hindi.

Forever Company Details In Hindi

Forever Kya Hai

दोस्तों Forever Company को FLP के नाम से भी जाना जाता है जिसका फुल फॉर्म होता है Forever Living Products जो की एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है इस कंपनी में पहले तो खुद प्रोडक्ट को खरीदना होता है इसके बाद अन्य लोगो की Forever Company Product बेच कर उन्हें कंपनी में ज्वाइन करना होता है और ऐसे ही यह पूरा प्रोसेस चलता है ।

Forever Company की स्थापना

Forever की स्थापना 1978 में टेंप, अरिजोना, संयुक्त राज्य अमेरिका में Rex Maughan ने की थी। Forever Company का मुख्यालय स्कॉट्सडेल, अरिजोना, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

इसके फाउंडर और पूर्व CEO रेक्स मॉनहैनअब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। उनकी मृत्यु 17 जुलाई 2021 को हुई थी। रेक्स मॉनहैन एक अमेरिकी उद्योगपति थे, जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था। वे राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी थे।

FLP Company Business Country

फॉरएवर कंपनी की शुरुवात सन 1978 में अमेरिका से हुई थी तब से अब तक 55 वर्ष बीत चुके है और इतने वर्षो में यह कंपनी USA से शुरू होकर आज 168 से भी अधिक देशो में पहुँच चुकी है। फॉरएवर कंपनी सन 2000 में India में आई और 2005 में MCA अंतर्गत रजिस्टर हुई और तब से यह कंपनी इंडिया में सफलता पूर्वक चल रही है इस कंपनी का इंडिया के अन्दर ऑफिस Bandra West Mumbai में स्थित है।

Forever Company Details

Company NameFOREVER LIVING PRODUCTS (INDIA) PRIVATE LIMITED
CINU74120MH2005PTC152597
Registration Number152597
Date of Incorporation12/04/2005
Registered AddressFOREVER PLAZA, THE SILVER MIST, 74, HILL ROAD, BANDRA (WEST), MUMBAI Mumbai City MH 400050 IN
Company Origin CountryUSA
Launch Date1978
FounderRex Maughan
DirectorsNAVAZ D GHASWALA, PRAVIN SUDHAKARRAO BHELKAR, SANJAY DHONDU BHOSTEKAR
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
GST Number27AAACF8842Q1ZY
PANAAACF8842Q
Emailflpcare@flpindia.net
Customer Care Number+91 22 6641 4000
Websitewww.foreverliving.com
Company StatusActive

इसे भी पढ़े

Forever Company Product

फॉरएवर कंपनी के पास बड़ी मात्रा में कई केटेगरी में प्रोडक्ट उपलब्ध है जिससे इसके डिस्ट्रीब्यूटर और कस्टमर को प्रोडक्ट चुनानाने के लिए एक बड़ी रेंज मिलती है फॉरएवर कंपनी के पास वैसे तो कई प्रोडक्ट है लेकिन इनका सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है, इसकी एक लीटर पैक की कीमत 1672 रुपए तक होती है। फॉरएवर प्रोडक्ट के और सभी केटेगरी को आप नीचे देख सकते है।

  • Nutritional Supplements
  • Essential oil
  • Weight Management
  • Drinks and Gels
  • Personal Care
  • Skin care
  • Household
  • Animal Care
  • Accessories
  • Bee Products

Forever Business Plan

Forever Network Marketing Plan के ऊपर चलने वाली कंपनी है इसलिए इसका बिजनेस प्लान अन्य सभी Network Marketing Companies की तरह ही है, फॉरएवर कंपनी में लोग डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़कर इसके प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते है जब लोग डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते है तो उन्हें इससे पहले तो खुद प्रोडक्ट खरीदना होता है उसके बाद इन प्रोडक्ट को अन्य लोगो को भी बेच कर कंपनी में जोड़ना होता है बेचे गए प्रोडक्ट और जोड़े गए लोगो की संख्या के आधार पर कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कई प्रकार की इनकम देती है जिसे आप नीचे देती है।

Forever Company में Income के प्रकार

फॉरएवर कंपनी में एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़कर 10 प्रकार से Income की जा सकती है जो की निम्नलिखित है ।

  1. Retail Profits – 43% retail profit
  2. Personal Bonus – 5% to 18% on retail sales of your personal volume
  3. Volume Bonus – 3% to 13% on retail sales of your group volume
  4. Leadership Bonus – 6%, 3%, 2% on 1st, 2nd and 3rd generation managers
  5. Gem Bonus – Increased earnings on downline managers
  6. Earned Incentive Bonus/“Car Plan” – Up to $800 per month
  7. Profit Sharing – Share in a generous yearly profit program
  8. Personal Development – Learn new skills and attitudes
  9. Exotic Vacation – Earn trips around the world
  10. Special Promotion -Fun ways to enhance your business

Forever Company में CC क्या होता है

फॉरएवर कंपनी में रैंक को अपग्रेड करने के लिए CC की आवश्यकता होती है जिसका मतलब Case Credit होता है कंपनी से जब कोई डिस्ट्रीब्यूटर 15 हजार रुपये की शोपिंग करता है तो कंपनी उसे 1CC देती है और यही CC Rank अपग्रेड करने के काम में आता है जैसे की NEW DISTRIBUTOR की Rank से Assistant Supervisor की Rank को प्राप्त करने के लिए 2CC की आवश्यकता होती है इसी प्रकार आगे की और बड़ी रैंक को प्राप्त करने के लिए और अधिक संख्या में CC की आवश्यकता होती है ।

Forever Company Ranks

फॉरएवर कंपनी में प्राप्त करने के लिए कुल 5 रैंक है जो की निम्नलिखित प्रकार से है।

Forever Rank

1. New Distributor

जब कोई नया ब्यक्ति फॉरएवर को ज्वाइन करता है तो उसे यही Rank प्राप्त होती है इस रैंक पर यह बेनिफिट है की इस रैंक को प्राप्त करने के लिए कोई ज्वाइन फीस नहीं देना पड़ता है कोई भी फॉरएवर में अपना रजिस्ट्रेशन करे इस रैंक पर आसनी से आ जायेगा इस रैंक दूसरा जो फायेदा है की फॉरएवर के जितने भी प्रोडक्ट है उस पर New Distributor Rank वाले मेम्बर को कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट पर 43 प्रतिशत Retail प्रॉफिट देती है

उदहारण के लिए जैसा Forever का कोई प्रोडक्ट है तो जो की रिटेल मार्किट में 100 रुपये का बिक रहा है तो कंपनी उसी प्रोडक्ट को आपको 57 रुपये में देगी जिसे आप Retail Market में बेंच कर 43 प्रतिशत का कमीशन कमा सकते है ।

2. Assistant Supervisor

इस Rank को प्राप्त करने के लिए 2CC की आवश्यकता होती है मतलब की फॉरएवर से 30 हजार रुपये की खरीदारी करनी होती है जब कोई डिस्ट्रीब्यूटर इस रैंक को प्राप्त करता है तो उसे 43 प्रतिशत रिटेल प्रॉफिट 5 प्रतिशत की पर्सनल सेल्स पर बोनस और 4 CC मिलती है इसके अलावा अब वह कंपनी द्वारा दी गयी ट्रेनिंग को अटेंड कर सकता है और अपने नीचे टीम भी बना सकता है ।

3. Supervisor

इस Rank को प्राप्त करने के लिए अपने नीचे बनी टीम के जरिये 25 CC को प्राप्त करना पड़ता है इस रैंक को प्राप्त करने के बाद मिलते है पर्सनल सेल्स पर बोनस 5 प्रतिशत से बढ़कर 8 प्रतिशत मिलने लगता है और कंपनी आपके नीचे जो Assistant Supervisor Rank वाले Distributor होते वो जो Retail Sales करते है उस पर भी 3 प्रतिशत का बोनस देने लगती है इसके अलावा इस रैंक पर वे सभी बेनेफिट्स मिलते है जो Assistant Supervisor के Rank पर मिलते है।

4. Assistant Manager

इस रैंक को प्राप्त करने के लिए अपने Downline Team के जरिये मिलकर 75 CC को प्राप्त करना पड़ता है इस Rank को प्राप्त करने के बाद कंपनी 13 प्रतिशत का पर्सनल सेल्स बोनस देने लगती है और Assistant Supervisor Group से जो Retail Sales Bonus मिलता है उसे 3 प्रतिशत से बढाकर 8 प्रतिशत देने लगती है इसके अलावा इस रैंक पर कंपनी एक और प्रकार की इनकम 5 प्रतिशत की Supervisor Group से Retail Sales Bonus देने लगती है और इस Rank पपर नीचे की Rank के सभी बेनेफिट्स मिलते है ।

5. Manger

फॉरएवर कंपनी में इस रैंक को प्राप्त करने के लिए अपने टीम के जरिए मिलकर 120cc को प्राप्त करना रहता है इस Rank को प्राप्त करने के बाद कंपनी 18 प्रतिशत का पर्सनल सेल्स बोनस देने लगती है 13 प्रतिशत का Assistant Supervisor Group Retail Sales Bonus देती है, 10 प्रतिशत का Supervisor Group Retail Sales Bonus देती है और 5 प्रतिशत का Assistant Manger Group Retail Sales Bonus देती है इसके साथ ही इस Rank पर वे सभी बेनेफिट्स मिलते है जो की इस Rank से नीचे वाली रैंक पर मिलते है ।

Forever Company क्यों Join करे

फॉरएवर कंपनी को क्यों ज्वाइन करें इसका कारण अलग अलग व्यक्ति के अनुसार अलग अलग हो सकता है लेकिन फॉरएवर के प्लान में फॉरएवर को ज्वाइन करने के लिए जो बताया गया है उसके अनुसार फॉरएवर कंपनी लोगो को एक पैसिव इनकम करने का मौका देती है जो पढ़ा लिखा है वह भी इस बिजनेस को कर सकता है और जो पढ़ा लिखा नहीं है वह भी इस बिजनेस को कर सकता है इसके साथ फॉरएवर कंपनी उत्तम क्वालिटी के हेल्थ और वैलनेसके प्रोडक्ट बेचती है फॉरएवर को ज्वाइन करने के बाद आप उन सभी प्रोडक्ट को बहुत कम प्राइस पर खरीद सकेंगे ।

Flp Fake Or Real In Hindi

दोस्तों फॉरएवर कंपनी कोई फेक कंपनी नहीं है या है या एक रियल कंपनी है जो कि पूरे विश्व में पिछले 55 सालों से चल रही है और यह भारत में पिछले 23 सालों से सफलतापूर्वक चल रही है इस कंपनी के पास वह सभी सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट है जो कि भारत में एक MLM कंपनी को चलाने के लिए चाहिए होते हैं इसके अलावा या कंपनी भारत में डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन भी कर रही है ।

Forever Company में ज्वाइन कैसे करें?

फॉरएवर कंपनी में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है कोई भी यदि इस कंपनी में ज्वाइन करना चाहता है तो वह इस कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके ज्वाइन कर सकता है या फिर वह चाहे तो फॉरएवर कंपनी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर के फॉरएवर कंपनी में ज्वाइन हो सकता है उसके बाद वाह अपने अनुसार फॉरएवर कंपनी से प्रोडक्ट खरीद कर आगे रिटेल प्राइस पर सेल करके पैसे कमा सकता है जोइनिंग से जुड़ी अधिक जानकारी लेने के लिए आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Forever Customer Care Number

दोस्तो यह आपको फॉरएवर कंपनी से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए होगी जो कि हम आपको इस ब्लॉग में ना दे पाए हो तो आप उसे कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या कस्टमर सपोर्ट मेल पर मेल करके प्राप्त कर सकते हैं हम यहां कंपनी का कस्टमर केयर नंबर और ईमेल दे रहे हैं।

  • CALL: +91-22-66414000 or EMAIL: flpcare@flpindia.net

फॉरएवर कंपनी से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

फॉरएवर क्या है

फॉरएवर एक प्रोडक्ट बेस्ट डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि पिछले 24 वर्षों से भारत में चल रही है।

फॉरएवर का मतलब क्या होता है

“फॉरएवर” एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में मतलब “हमेशा के लिए” होता है। इसे अक्सर एक समय सीमा के बिना, सर्वदा या अबाद तक चलने के रूप में इंगित किया जाता है।

फॉरएवर कंपनी का मालिक कौन है

फॉरएवर कंपनी के मालिक Rex Maughan थे जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे।

फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चल रही है

इस समय फॉरएवर कंपनी 168 से भी अधिक देशों में चल रही है।

फॉरएवर कंपनी कैसी है

फॉरएवर कंपनी एक अच्छी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि पिछले 55 वर्षों से 168 से भी अधिक देशों में चल रही है इस कंपनी में 10,000 से ज्यादा करमचारी हैं और लाखों की संख्या में इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं जो किसके साथ जुड़कर पैसे कमा रहे हैं ।

6 thoughts on “यंहा जाने Forever Company की Details हिंदी में | Forever Company Details In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top