FLP क्या है, Forever Living Product क्या है आपने कंही से सुना होगा आपने कंही से जाना होगा, आपको किसी ने बताया होगा या आपने Webinar Attend किया होगा लेकिन आप Confuse है की Forever Actual में है क्या और इसलिए आप सर्च कर रहे है Forever Company Details In Hindi या Forever Living Products Company Details in Hindi तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए है ।
हर मोबाइल रिचार्ज पर मिलेगा 8 प्रतिशत का फिक्स कमीशन इस अप्प से
यंहा अपने इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Forever Company Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढने के बाद आप फॉरएवर क्या है इसका काम क्या है इसमें कौन कौन से प्रोडक्ट है और सबसे बड़ी बात की इससे पैसे कैसे कमाए जान जायेंगे तो दोस्तों बिना टाइम गवांये हुए चलिए जानते है Forever Living Products Company Details in Hindi.
- 1 Forever Company Details In Hindi
- 2 Forever Company Details
- 3 Forever Company Product
- 4 Forever Business Plan
- 5 Forever Company में Income के प्रकार
- 6 Forever Company में CC क्या होता है
- 7 Forever Company Ranks
- 8 Forever Company क्यों Join करे
- 9 Flp Fake Or Real In Hindi
- 10 Forever Company में ज्वाइन कैसे करें?
- 11 Forever Customer Care Number
- 12 फॉरएवर कंपनी से जुड़े कुछ सवाल और जवाब
Forever Company Details In Hindi
Forever Kya Hai
दोस्तों Forever Company को FLP के नाम से भी जाना जाता है जिसका फुल फॉर्म होता है Forever Living Products जो की एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है इस कंपनी में पहले तो खुद प्रोडक्ट को खरीदना होता है इसके बाद अन्य लोगो की Forever Company Product बेच कर उन्हें कंपनी में ज्वाइन करना होता है और ऐसे ही यह पूरा प्रोसेस चलता है ।
Forever Company की स्थापना
Forever की स्थापना 1978 में टेंप, अरिजोना, संयुक्त राज्य अमेरिका में Rex Maughan ने की थी। Forever Company का मुख्यालय स्कॉट्सडेल, अरिजोना, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
इसके फाउंडर और पूर्व CEO रेक्स मॉनहैनअब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। उनकी मृत्यु 17 जुलाई 2021 को हुई थी। रेक्स मॉनहैन एक अमेरिकी उद्योगपति थे, जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था। वे राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी थे।
FLP Company Business Country
फॉरएवर कंपनी की शुरुवात सन 1978 में अमेरिका से हुई थी तब से अब तक 55 वर्ष बीत चुके है और इतने वर्षो में यह कंपनी USA से शुरू होकर आज 168 से भी अधिक देशो में पहुँच चुकी है। फॉरएवर कंपनी सन 2000 में India में आई और 2005 में MCA अंतर्गत रजिस्टर हुई और तब से यह कंपनी इंडिया में सफलता पूर्वक चल रही है इस कंपनी का इंडिया के अन्दर ऑफिस Bandra West Mumbai में स्थित है।
Forever Company Details
Company Name | FOREVER LIVING PRODUCTS (INDIA) PRIVATE LIMITED |
CIN | U74120MH2005PTC152597 |
Registration Number | 152597 |
Date of Incorporation | 12/04/2005 |
Registered Address | FOREVER PLAZA, THE SILVER MIST, 74, HILL ROAD, BANDRA (WEST), MUMBAI Mumbai City MH 400050 IN |
Company Origin Country | USA |
Launch Date | 1978 |
Founder | Rex Maughan |
Directors | NAVAZ D GHASWALA, PRAVIN SUDHAKARRAO BHELKAR, SANJAY DHONDU BHOSTEKAR |
Company Category | Company limited by Shares |
Company SubCategory | Non-govt company |
Class of Company | Private |
GST Number | 27AAACF8842Q1ZY |
PAN | AAACF8842Q |
flpcare@flpindia.net | |
Customer Care Number | +91 22 6641 4000 |
Forever Company Salary | Click Here |
Website | www.foreverliving.com |
Company Status | Active |
इसे भी पढ़े
- Highrich Kya Hai? Highrich Business Plan In Hindi.
- यंहा जाने Modicare Company History
- Dmpl Network Marketing की पूरी जानकारी हिंदी में | www.dreky.in
- Apex Vine क्या है? Apex Vine Real Or Fake
- फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या | Forever Company Fake Hai Ya Real
Forever Company Product
फॉरएवर कंपनी के पास बड़ी मात्रा में कई केटेगरी में प्रोडक्ट उपलब्ध है जिससे इसके डिस्ट्रीब्यूटर और कस्टमर को प्रोडक्ट चुनानाने के लिए एक बड़ी रेंज मिलती है फॉरएवर कंपनी के पास वैसे तो कई प्रोडक्ट है लेकिन इनका सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है, इसकी एक लीटर पैक की कीमत 1672 रुपए तक होती है। फॉरएवर प्रोडक्ट के और सभी केटेगरी को आप नीचे देख सकते है।
- Nutritional Supplements
- Essential oil
- Weight Management
- Drinks and Gels
- Personal Care
- Skin care
- Household
- Animal Care
- Accessories
- Bee Products
Forever Business Plan
Forever Network Marketing Plan के ऊपर चलने वाली कंपनी है इसलिए इसका बिजनेस प्लान अन्य सभी Network Marketing Companies की तरह ही है, फॉरएवर कंपनी में लोग डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़कर इसके प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते है जब लोग डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते है तो उन्हें इससे पहले तो खुद प्रोडक्ट खरीदना होता है उसके बाद इन प्रोडक्ट को अन्य लोगो को भी बेच कर कंपनी में जोड़ना होता है बेचे गए प्रोडक्ट और जोड़े गए लोगो की संख्या के आधार पर कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कई प्रकार की इनकम देती है जिसे आप नीचे देती है।
Forever Company में Income के प्रकार
फॉरएवर कंपनी में एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़कर 10 प्रकार से Income की जा सकती है जो की निम्नलिखित है ।
- Retail Profits – 43% retail profit
- Personal Bonus – 5% to 18% on retail sales of your personal volume
- Volume Bonus – 3% to 13% on retail sales of your group volume
- Leadership Bonus – 6%, 3%, 2% on 1st, 2nd and 3rd generation managers
- Gem Bonus – Increased earnings on downline managers
- Earned Incentive Bonus/“Car Plan” – Up to $800 per month
- Profit Sharing – Share in a generous yearly profit program
- Personal Development – Learn new skills and attitudes
- Exotic Vacation – Earn trips around the world
- Special Promotion -Fun ways to enhance your business
Forever Company में CC क्या होता है
फॉरएवर कंपनी में रैंक को अपग्रेड करने के लिए CC की आवश्यकता होती है जिसका मतलब Case Credit होता है कंपनी से जब कोई डिस्ट्रीब्यूटर 15 हजार रुपये की शोपिंग करता है तो कंपनी उसे 1CC देती है और यही CC Rank अपग्रेड करने के काम में आता है जैसे की NEW DISTRIBUTOR की Rank से Assistant Supervisor की Rank को प्राप्त करने के लिए 2CC की आवश्यकता होती है इसी प्रकार आगे की और बड़ी रैंक को प्राप्त करने के लिए और अधिक संख्या में CC की आवश्यकता होती है ।
Forever Company Ranks
फॉरएवर कंपनी में प्राप्त करने के लिए कुल 5 रैंक है जो की निम्नलिखित प्रकार से है।

1. New Distributor
जब कोई नया ब्यक्ति फॉरएवर को ज्वाइन करता है तो उसे यही Rank प्राप्त होती है इस रैंक पर यह बेनिफिट है की इस रैंक को प्राप्त करने के लिए कोई ज्वाइन फीस नहीं देना पड़ता है कोई भी फॉरएवर में अपना रजिस्ट्रेशन करे इस रैंक पर आसनी से आ जायेगा इस रैंक दूसरा जो फायेदा है की फॉरएवर के जितने भी प्रोडक्ट है उस पर New Distributor Rank वाले मेम्बर को कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट पर 43 प्रतिशत Retail प्रॉफिट देती है
उदहारण के लिए जैसा Forever का कोई प्रोडक्ट है तो जो की रिटेल मार्किट में 100 रुपये का बिक रहा है तो कंपनी उसी प्रोडक्ट को आपको 57 रुपये में देगी जिसे आप Retail Market में बेंच कर 43 प्रतिशत का कमीशन कमा सकते है ।
2. Assistant Supervisor
इस Rank को प्राप्त करने के लिए 2CC की आवश्यकता होती है मतलब की फॉरएवर से 30 हजार रुपये की खरीदारी करनी होती है जब कोई डिस्ट्रीब्यूटर इस रैंक को प्राप्त करता है तो उसे 43 प्रतिशत रिटेल प्रॉफिट 5 प्रतिशत की पर्सनल सेल्स पर बोनस और 4 CC मिलती है इसके अलावा अब वह कंपनी द्वारा दी गयी ट्रेनिंग को अटेंड कर सकता है और अपने नीचे टीम भी बना सकता है ।
3. Supervisor
इस Rank को प्राप्त करने के लिए अपने नीचे बनी टीम के जरिये 25 CC को प्राप्त करना पड़ता है इस रैंक को प्राप्त करने के बाद मिलते है पर्सनल सेल्स पर बोनस 5 प्रतिशत से बढ़कर 8 प्रतिशत मिलने लगता है और कंपनी आपके नीचे जो Assistant Supervisor Rank वाले Distributor होते वो जो Retail Sales करते है उस पर भी 3 प्रतिशत का बोनस देने लगती है इसके अलावा इस रैंक पर वे सभी बेनेफिट्स मिलते है जो Assistant Supervisor के Rank पर मिलते है।
4. Assistant Manager
इस रैंक को प्राप्त करने के लिए अपने Downline Team के जरिये मिलकर 75 CC को प्राप्त करना पड़ता है इस Rank को प्राप्त करने के बाद कंपनी 13 प्रतिशत का पर्सनल सेल्स बोनस देने लगती है और Assistant Supervisor Group से जो Retail Sales Bonus मिलता है उसे 3 प्रतिशत से बढाकर 8 प्रतिशत देने लगती है इसके अलावा इस रैंक पर कंपनी एक और प्रकार की इनकम 5 प्रतिशत की Supervisor Group से Retail Sales Bonus देने लगती है और इस Rank पपर नीचे की Rank के सभी बेनेफिट्स मिलते है ।
5. Manger
फॉरएवर कंपनी में इस रैंक को प्राप्त करने के लिए अपने टीम के जरिए मिलकर 120cc को प्राप्त करना रहता है इस Rank को प्राप्त करने के बाद कंपनी 18 प्रतिशत का पर्सनल सेल्स बोनस देने लगती है 13 प्रतिशत का Assistant Supervisor Group Retail Sales Bonus देती है, 10 प्रतिशत का Supervisor Group Retail Sales Bonus देती है और 5 प्रतिशत का Assistant Manger Group Retail Sales Bonus देती है इसके साथ ही इस Rank पर वे सभी बेनेफिट्स मिलते है जो की इस Rank से नीचे वाली रैंक पर मिलते है ।
Forever Company क्यों Join करे
फॉरएवर कंपनी को क्यों ज्वाइन करें इसका कारण अलग अलग व्यक्ति के अनुसार अलग अलग हो सकता है लेकिन फॉरएवर के प्लान में फॉरएवर को ज्वाइन करने के लिए जो बताया गया है उसके अनुसार फॉरएवर कंपनी लोगो को एक पैसिव इनकम करने का मौका देती है जो पढ़ा लिखा है वह भी इस बिजनेस को कर सकता है और जो पढ़ा लिखा नहीं है वह भी इस बिजनेस को कर सकता है इसके साथ फॉरएवर कंपनी उत्तम क्वालिटी के हेल्थ और वैलनेसके प्रोडक्ट बेचती है फॉरएवर को ज्वाइन करने के बाद आप उन सभी प्रोडक्ट को बहुत कम प्राइस पर खरीद सकेंगे ।
Flp Fake Or Real In Hindi
दोस्तों फॉरएवर कंपनी कोई फेक कंपनी नहीं है या है या एक रियल कंपनी है जो कि पूरे विश्व में पिछले 55 सालों से चल रही है और यह भारत में पिछले 23 सालों से सफलतापूर्वक चल रही है इस कंपनी के पास वह सभी सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट है जो कि भारत में एक MLM कंपनी को चलाने के लिए चाहिए होते हैं इसके अलावा या कंपनी भारत में डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन भी कर रही है ।
Forever Company में ज्वाइन कैसे करें?
फॉरएवर कंपनी में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है कोई भी यदि इस कंपनी में ज्वाइन करना चाहता है तो वह इस कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके ज्वाइन कर सकता है या फिर वह चाहे तो फॉरएवर कंपनी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर के फॉरएवर कंपनी में ज्वाइन हो सकता है उसके बाद वाह अपने अनुसार फॉरएवर कंपनी से प्रोडक्ट खरीद कर आगे रिटेल प्राइस पर सेल करके पैसे कमा सकता है जोइनिंग से जुड़ी अधिक जानकारी लेने के लिए आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Forever Customer Care Number
दोस्तो यह आपको फॉरएवर कंपनी से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए होगी जो कि हम आपको इस ब्लॉग में ना दे पाए हो तो आप उसे कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या कस्टमर सपोर्ट मेल पर मेल करके प्राप्त कर सकते हैं हम यहां कंपनी का कस्टमर केयर नंबर और ईमेल दे रहे हैं।
- CALL: +91-22-66414000 or EMAIL: flpcare@flpindia.net
फॉरएवर कंपनी से जुड़े कुछ सवाल और जवाब
फॉरएवर क्या है
फॉरएवर एक प्रोडक्ट बेस्ट डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि पिछले 24 वर्षों से भारत में चल रही है।
फॉरएवर का मतलब क्या होता है
“फॉरएवर” एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में मतलब “हमेशा के लिए” होता है। इसे अक्सर एक समय सीमा के बिना, सर्वदा या अबाद तक चलने के रूप में इंगित किया जाता है।
फॉरएवर कंपनी का मालिक कौन है
फॉरएवर कंपनी के मालिक Rex Maughan थे जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे।
फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चल रही है
इस समय फॉरएवर कंपनी 168 से भी अधिक देशों में चल रही है।
फॉरएवर कंपनी कैसी है
फॉरएवर कंपनी एक अच्छी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि पिछले 55 वर्षों से 168 से भी अधिक देशों में चल रही है इस कंपनी में 10,000 से ज्यादा करमचारी हैं और लाखों की संख्या में इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं जो किसके साथ जुड़कर पैसे कमा रहे हैं ।
फॉरएवर कंपनी कितने साल पुरानी है
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी की स्थापना 1978 में हुई थी, इसलिए यह कंपनी अब 46 साल पुरानी (2024 तक) हो चुकी है।
फॉरएवर कंपनी कहाँ की है
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स (Forever Living Products) एक अमेरिकी कंपनी है। इसकी स्थापना 1978 में रेक्स मॉन (Rex Maughan) द्वारा की गई थी। इसका मुख्यालय स्कॉट्सडेल, एरिज़ोना, अमेरिका में स्थित है। यह कंपनी स्वास्थ्य, स्किन केयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स, खासकर एलोवेरा आधारित उत्पादों के लिए जानी जाती है।
फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स एक वैध कंपनी है, जो स्वास्थ्य और वेलनेस प्रोडक्ट्स बेचती है। यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग मॉडल (Multi-Level Marketing) पर काम करती है, जो कई देशों में कानूनी है। हालांकि, कुछ लोगों को MLM मॉडल के कारण इसे फ्रॉड समझने की गलतफहमी हो सकती है।
किसी कंपनी को फ्रॉड मानने से पहले उसके बिजनेस मॉडल, प्रोडक्ट क्वालिटी और कानूनी स्थिति की जांच करना जरूरी है। फॉरएवर कंपनी के खिलाफ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं।
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.
Aap Bina pay kiye bhi esa company se Jud sakte hai
Mai koi pay nhi kr skti hu product k liye to kya my join nhi kr skti
Me koi pay nhi Kar sakti hu kya me fir bhi joing kar sakti hu
Haan aap Bina paise diye hi join kar sakti hai
Hello mem forever company me hm kese kam kr sakte he
Mem Forever” company mein aap kaafi tareeqon se kaam kar sakte hain. Aapko sabse pehle apne roles aur responsibilities ko samajhna hoga, jaise ki sales, marketing, customer service, ya kisi aur department mein. Company mein kaam karne ke liye aapko apne skills ko improve karte rehna hoga aur team ke saath collaborate karna zaroori hai. Agar aapko kisi specific job role mein kaam karna hai, toh aapko us role ki training ya experience hasil karni hogi. Always be proactive, learn new things, aur apni performance improve karte rahen.
Hello
Hello mam
Agar ap forever m work Krna chahti ho toh mujhse contact kre m forever m AS level p hu contact number 8882265168
Hello piyuu salvi Am Preety Chauhan Or mai Forever Business kr rhai hu. Maine aap ka Comment Dekha, Shyad aap Forever main kaam kaise kara jata hai Agr yes to aap mujhe whatsapp message kr skte ho 8949082455. Mai aap ko flp business kya hai, kya kam hai, or kaise krna hai, sikhaugai Or Is business ko aap ghr se hi kr skte ho. Bas jrurt hai is business ko sikhne ki.
Hello Piyuu salvi Am Preety Chauhan Or mai Forever Business kr rhai hu. Maine aap ka Comment Dekha, Shyad aap Forever main kam kaise kiya jata hai. Agr yes to aap mujhe whatsapp message kr skte ho 8949082455. Mai aap ko flp business kya hai, kya kam hai, or kaise krna hai, sikhaugai Or Is business ko aap ghr se hi kr skte ho. Bas jrurt hai is business ko sikhne ki.
Mai pay nhi kar sakti kyuki mere pass paise nhi hai to join nhi ho sakti
Nahi
Hello Archna am Gurvinder Guri forever business kr rha hu agr aap ke paas paise nhi hai to bhi aap join kr skte ho kyunki forever ko join krne ke liye koi bhi paisa nhi lgta hai,,,,, jb aap is business ko acche se sikh lete ho smjh lete ho to to aap ka hi decision hota hai is business ko krna hai ya nhi,,, But agr aap is business ke marketing plan ko smjh jate ho to aap is business ko chah kr bhi nhi chod pate,,,, or product bhi best quality ke hote hai… Jyada information ke liye whatsapp 7009536153.
Es Campni kya hota hai
इस कंपनी में बिजनेस होता है अगर आपको ज्वाइन करना है तो मेरा कांटेक्ट नंबर है इस पर कॉल करें
Mai koi pay nhi kr skti hu product k liye to kya my join nhi kr skti
जी बिल्कुल आप बिना कोई product लिए free joining कर सकते हो, लेकिन business करने के लिए आपको कुछ products लेने होंगे,
अगर आप flp करना चाहते हैं, तो whatsapp message kr सकते हैं 7009536153
Me product na kharidu forever company me join kr skti hu
Bina Product Kharide aap Company me Nahi Join kar sakati hai
But mene to 2000 de kar kar join kya hai
Hnji aap kr sakti hn
Hello sophiya mera name pinki kashyap hai, mai forever business kr rhi hu, Agr aap ke paas paise nhi hai, to bhi aap is business ko join kr skte ho, kyunki yaha koi registration fess nhi lgti hai, flp ek genuine business hai jo 160+ countries mei successfully run kr rha hai, agr aap bhi is business ko start krna chahte ho whatsapp me , mai aap guide krugi kaise aap ghr se hi is business ko run kr skte ho,
जानने के लिए call 🤙 या whatsapp (7027771407 ) करें।
Good tentatively
I am interested and enjoying your forever company
WhatsApp message me 9646601174
Forever company kaise join Karen
hey krishna am Gurvinder Guri flp business Kr rha hun forever business ko join krna bhut hi asan hai, but join krne se bhele aap is business ko sikh le, smjh le uske baad strong decision ke sath hi is business ko start kre, whatsapp me 7009536153 mai aap ko guide kruga flp business kya hai, kaise krna hai,
फॉरएवर वर्ल्ड की बेस्ट हेल्थ एंड वेल्थ प्रोडक्ट कंपनी है अगर आप इसको ज्वाइन करना चाहते हो तो अच्छी बात है क्योंकि यह बहुत सारी अपॉर्चुनिटी देता है अगर आपको ज्वाइन करना है तो मेरा कांटेक्ट नंबर है
Flp me mujhe job mil sakti h aur work kya rhega
Mujse baat kare
Kaisa call me
Your contact number
Hey Prateek am GURVINDER GURI Flp distributor. flp koi job nhi deta balki, forever ek Genuine Business Hai, Jo pichle 46years se 160+countries mei successfully run kr rha hai, Or Bhut sare log Is Business ko Part Time or Full time Job ke sath bhi Build kr rhe hai, agr aap bhi Forever Business Kya Hai, kya kaam krna hota hai sikhna smjhna chahte ho to whatsapp message kr skte ho feel free to Contact me.
Hlo Good evening sir mai tho already Join kiya hy abi takk 1 he meeting attended ki hy. 1200 रूपए be dy dhya hy 2 meeting attended krni hy
Ap mere ko parsonal call kar sakte ho me forever me assistant manager hu me apko work ke bare me clear kar dunga
फ्ल्व ऑनलाइन सेलिंग कंपनी है जिसमें सारा काम ऑनलाइन ही होता है इसे आप घर बैठ कर सकते हो और पार्ट टाइम भी कर सकते हो जितना मेहनत उतना पैसा अगर आपको ज्वाइन करना है तो माय कांटेक्ट
Hi prateek, forever koi job provide nhi karti hai kyonki forever ek business platform hai .Agar aap chaho to forever business ko low investment ke saath shuru bhi kar sakte ho aur paisa bhi कमा सकते हो । Forever में कई तरह के multiple काम करने होते है अगर आप details में जानना चाहते हो konsa काम है तो दिए गए नंबर से
Call 🤙 या whatsapp कीजिए (7027771407(
Nice
Hello forever me online kaam mil sakta he. Kya sir
Hllo this side Ruksar aap contact kr sakti hn m aapko full details share krungi work ki
Hanji… Agar aap joining krna chahte hai…. kisi ne bhi forever living company me kaam krna hai to mujhe WhatsApp par message kro 9646601174
Hello Arpit am gurvinder guri flp forever living Business kr rha hun, forever ek Genuine Business Hai or is ko aap online build kr skte ho whatsapp me for more details 7009536153
डियर फॉरएवर में ऑनलाइन ही वर्क होता है कहीं जाने की जरूरत ही घर बैठकर ही काम कर सकते हैं अच्छा इन जनरेट कर सकते हैं अगर आपको फॉरएवर ज्वाइन करना है तो उससे कांटेक्ट करें भाई पर्सनल
Hi Arpit bilkul forever me aap kaam kar sakte ho, vo bhi aapke comfort zone me rehkar ,na hi aapko present work ko disturb karna padega aur aap is kaam ko apne time ke hisab se kbhi bhi kar sakte ho.
जानने के लिए call या whatsapp कर सकते हो (7027771407)
Koi job mil sakti he kya
Hey Prakash Gayari am gurvinder guri Flp Distributor hum aap ko job to nhi business provide krwa skte hai agr aap Forever Business krna chahte hai to whatsapp
Jii call mi
Mai koi pay nhi kr skta hu product k liye to kya my join nhi kr skta
Bina Product Liye Aap Join Nahi Kar sakate Ho
Hlo jitendra rawat ,bina products ke join kar sakte ho, marketing plan samj sakte ho , Retailing Sikh kar khud ke business ko grow bhi kar sakte ho aur khud ka ek brand value bhi tyaar kar sakte ho
जानने के लिए call या whatsapp on this number (7027771407)
Yaha job nahi bussines karna hota hai part time full time yaha kai tareke se bussines kiya ja sakta hai mai Kanhairam siuniya Assitant superviser any quary ask me any time i will help you my whatsapp no 9301302349
Mera pass product lene ke pese nahi he
Startup krne walo ko product Lena jaruri hota ha kya . Product kitne rupees Tak k lene complosury hote
Hlo Jyoti मैं pinki kashyap forever business ko 💯 online tarike se kar rhi hu. bilkul start up ke liye kuch products lene hote hai.aap 3 से 4 products को लेकर भी इस business को शुरू कर सकते हो
जानना चाहते हो कौनसे products के साथ आप business शुरू कर सकते हो तो call या whatsapp me (7027771407)
whatapps me