Buddy Loan Real Or Fake – आज के इस समय में कभी भी किसी को अचानक पैसो को जरूरत पड़ सकती है और जब पैसो की जरूरत अचानक आ जाती है तो हमारे पास दो रास्ते होते है या तो किसी से पैसे उधार लेना या फिर लोन ले पैसे उधार मांगने पर तो जल्दी मिलते नहीं है इसलिए बहुत से लोग लोन लेना पसंद करते है इसलिए वे Quick Loan App, 7 Days Loan App जैसी ही App को खोजते है Loan लेने के लिए
वर्तमान समय में Buddy Loan करके एक Application है जिसका सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार हो रहा है की यह App बहुत ही जल्दी और कम ब्याज दर पर लोन देती है ऐसे में बहुत से लोग Buddy Loan App से Loan लेने से पहले यह जानना चाहते है की Buddy Loan Real Or Fake, Buddy Loan Review नहीं तो वह कंही Buddy Loan App से Loan लेकर फंस जाये।
अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मै आप सभी लोगो को आज यही जानकारी देने वाला हूँ Buddy Loan Real Or Fake, Buddy Loan Kya H, Buddy Loan Review यदि आप यह जानने के लिए हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आये है की Buddy Loan Is Real Or Fake तो आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
बडी लोन क्या है ? (Buddy Loan Kya H)
Buddy Loan App एक प्रकार का लोन App है जो यह दावा करता है की वह आपको केवल कुछ मिनटों के अन्दर ही लोन दिला देगा, यह लोन एप्प खुद किसी को लोन नहीं देती है इसने कई RBI Approved NBFC जैसे DRP Financial Services Pvt Ltd, Ditya Finance Private Limited, LENDINGKART Finance Limited को अपना Partner बना रखा है जिनके Through ये लोगो को Loan देती है।
Buddy Loan App से Personal Loan, Business Loan, Travel Loan, Marriage Loan जैसे 10 प्रकार के Loan लिया जा सकता है, Buddy Loan App 10 हजार रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन 11.99% – 36% इंटरेस्ट रेट पर 6 Month से लेकर 5 साल तक के Tenure पर देती है , Buddy Loan का यह दावा है की उसके Loan Approval का Rate 80 प्रतिशत है, Buddy Loan App को Play store से 1 करोड़ से अधिक लोगो ने Download किया है और Playstore पर इसकी Rating 4.4 की है।
बडी लोन रिव्यु (Buddy Loan Review)
दोस्त मैंने Buddy Loan से Loan के लिए Apply किया था और इसे लेकर मेरे Review और कुछ लोग जिन्होंने Buddy Loan से Loan लिया है उनके Buddy Loan Review को जानने के बाद मैंने Buddy Loan की विशेषता और कमियाँ को निकाला जिन्हें आप नीचे बता रहे है।
विशेषता
One App For Many Loan App – मुझे Buddy Loan क केवल की एक ही बात अच्छी लगी की जब आप Buddy Loan App से Loan लेने के लिए अपना Data Enter करते हो तो यह आपके Data के हिसाब से आपको यह बता देता है की आपको किन किन Loan App से Loan लेने के लिए Eligible हो जिससे आप कई प्रकार के Loan App से Loan Apply करने से अपना समय बचा सकते हो और इससे आपका Credit Score भी बना रहता है नहीं तो यदि आप लोन लेने के लिए अलग अलग Loan App पर जाकर Loan लेने के लिए Apply करोगे तो आपका Credit Score भी खराब होगा।
कमियाँ
Not RBI Approved – Buddy Loan App जो है या RBI Approved नहीं है और न ही या किसी को सीधे लोन देती यह यह केवल आपके Data को लेती है और आपके Data को Analyze करके यह बताती है आपको किस Loan App से लोन मिल सकता है।
Third Party Data Distribution – Buddy Loan App पर Loan लेने के लिए आप जो भी Details देते हो वह केवल Buddy Loan तक ही सीमीत नहीं रहती है Buddy Loan आपके Details को अपने सभी Lending Partner के साथ साझा करती है।
Unwanted Promotion – जैसे ही आप Buddy Loan App में अपनी पूरी Details भर कर Final Submit करते ही वैसे ही आपके Mobile Phone के पूरे Screen पर एक बड़ा सा प्रमोशनल Banner आता है जिसे किसी प्रकार का Demat Account खोलने या Credit Card के लिए Apply करने को कहा जाता है और साथ में यह भी लिखा रहता है की ये Demat Account खोलने से आपका Loan Approval Chance बढ़ जायेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है ।
Unwanted Mail & SMS – हमने आपकोपहले ही बताया की Buddy Loan आपके Details को अपने सभी Lending Partner के साथ साझा करता है और आपसे यह Term & Condition को Accpect कराता है की उसके सभी Lending Partner और Third Party जिनके साथ भी Buddy Loan ने आपकी Details साझा की है वे सभी आपको Mails Or SMS कर सकते है, दोस्त मैंने जैसे ही Buddy Loan में अपनी सारी Details साझा की उसके कुछ देर बार मेरे Mail Box में 20 से 50 Mails आये हुए थे जोकि Loan के Related ही थे इसके अलावा 5 से 10 SMS भी प्राप्त हुए थे।
Repeated Loan Apply Process – दोस्त Buddy Loan App में अपनी Details भरने के बाद यदि Buddy Loan से जुड़ी कोई NBFC आपके Loan देने के लिए Approved करती है तो आपको उस NBFC का जो Application है उसे Download करके उसके App से अपनी Details फिर से भर के Loan के लिए Apply करना होगा।
You Can Not Request To Delete Your Data – आप Buddy Loan से लोन लेने के लिए अपनी जो भी डिटेल्स Buddy Loan App को एक बार दे देते हो आप उसे वापस से Delete करने की Request नहीं कर सकते हो।
Buddy Loan App Final Review
दोस्त Buddy Loan को लेकर मेरा Experience बिल्कुल अच्छा नहीं रहा क्योंकि ये खुद तो लोन देते नहीं है और हमारे Details को अलग से Third Party के साथ साझा कर देते है इसके अलावा ये हमे प्रमोशनल बैनर के थ्रू दुसरे कई प्रोडक्ट को सेल करते है और उससे कमीशन कमाते है।
इससे अच्छा तो जिस किसी को भी लोन लेना रहेगा वह किसी भी RBI Approved Loan App जैसे Mpokket, Navi, Money View, Kredit Bee किसी भी Loan App को Download करके Loan के लिए Apply कर सकता है क्योंकि जब हम Buddy Loan में Details दे देते है तो यह हमें इन्ही RBI Approved Loan App से Loan लेने को Recommend करती है।
बडी लोन रियल और फेक (Buddy Loan Is Real Or Fake)
Buddy Loan Is Real Or Fake यदि अभी भी आपके मन में यह सवाल है तो मै आपको बता दू दोस्त Buddy Loan App किसी को Loan नहीं देती है इसलिए इसके लिए Real और Fake का सवाल ही नहीं उठाना चाहिए, यदि फिर भी Buddy Loan App को लेकर आपके मन में यह सवाल है की Buddy Loan Real Or Fake तो दोस्त Buddy Loan एक Real App है बस इसके काम करने का तरीका थोड़ा अलग है इसलिए इसे लेकर लोगो के मन सवाल रहता है, Buddy Loan ने अपने बारे में सारी Details अपने Website पर दे रखी है की वह कैसे किसी User को Loan Provide करती है।
Buddy Loan Customer Care Number
Buddy Loan ने अपने Customers के लिए कोई Helpline Number या Customer Care Number नहीं निकाला है यदि आपको इनके App को लेकर को लेकर कोई दिक्कत आती है ये इनके बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप इनके Support Mail पर Mail करके जानकारी ले सकते हो।
Buddy Loan Support Email | info@buddyloan.com |
Buddy Loan से जुड़ा सवाल और जवाब
Buddy Loan Is Real Or Fake?
This Is A Real App
Buddy Loan Interest Rate?
11.99% – 36% P.A
अंतिम शब्द
यंहा पर हमने आपको अपने Experience के ऊपर Buddy Loan Review, Buddy Loan Real Or Fake के बारे में जानकारी दी यदि आप भी Buddy Loan App से Loan लिए हो या Loan लेने के लिए Try किये हो तो आप अपने Experience Comment करिए ताकि आपके Comment से लोगो की भी मदद हो सके।