भाग गयी !! Dixon Life !! कंपनी जाने अब क्या होगा आपके पैसे का

Dixon Life Kya Hai

Dixon Life जोकि एक Crypto Investment Platform था उसकी Website 1 November से ही खुल नहीं रही है जो Dixon Life के User है वे वेबसाइट न खुलने के वजह से न पैसे निकाल पा रहे और न ही पैसे डाल पा रहे Dixon Life की ऑफिसियल Website को बंद हुए आज 10 दिन बीत चुके है इन दिनों में इसकी वेबसाइट एक बार भी नहीं Open हुई Dixon Life अपने Customer को Telegram Channel के माध्यम से News और Investment Plan से जुड़ी News देते है वेबसाइट के बंद हो जाने के बाद उन्होंने अपने ग्रुप में कोई भी जानकारी पोस्ट नहीं की है और इस समय तो इनकी वेबसाइट Dixonlife.biz Google से भी हट गयी है इस समय यह कहना गलत नहीं होगा की Dixon Life लोगो के साथ Scam करके भाग गयी।

पहले भी कई बार बंद हो चुकी थी Dixonlife.biz वेबसाइट

इससे पहले भी कई बार Dixon Life की ऑफिसियल वेबसाइट Dixonlife.biz बंद हुई थी लेकिन पहले जब वेबसाइट Down होती थी तो उसके पहले Dixon Life के Telegram Group में यह Post कर दिया जाता था की इस Reason के कारण इस निश्चित समय अन्तराल में वेबसाइट Down रहेगी, इससे पहले जो Website Down हुई थी वह 6 दिनों के लिए हुई थी लेकिन कंपनी के द्वारा पहले से ही वेबसाइट के Down होने की जानकारी दी गयी थी।

Dixon Life का Business Plan

Dixon Life अपने आप को UK Based  Investment और Asset Management कंपनी बताती और कंपनी का यह दावा था की वह Dixon Foundation के नाम से UK में Registered भी है।

कंपनी ने $5 से लेकर $500 तक के कई प्रकार के Investment Package बना रखे थे ताज कोई User नके कंपनी को ज्वाइन करता था तो उसे किसी एक पैकेज को लेना पड़ता था जिसे बाद कंपनी उस User को Direct Income, Auto Pool Income, Team Building Income, Club Income जैसे कई प्रकार के Income प्रदान करती थी पर इन Income को करने के लिए अपने नीचे लोगो को जोड़ना होता था।

मतलब की पहले पहले खुद चुटिया बनो और फिर दूसरो को चुटिया बनाओ, जब को कंपनी में एक बार ज्वाइन हो जाता था वह पैसे कमाने के लालच में अपने नीचे लोगो को ज्वाइन करता था और इस प्रकार कंपनी के पास एक बड़ा User Base बन गया था

Dixon Life में फंसे आपके पैसे का क्या होगा

जिन भी लोगो के पैसे Dixon Life में Invest है अब उन सभी लोगो के पैसे आने के चांस बिलकुल नहीं है क्योंकि दोस्त यह कंपनी न भारत की कंपनी था और न ही या भारत सरकार के साथ Registered थी और तो यह कंपनी अपने प्लेटफार्म पर जो Investment लेती थी वह Direct Rupees में न लेकर Crypto में लेती थी जिस कारण इस कंपनी से लोगो ने जितना भी Transaction किया होगा उसे Track कर पाना मुश्किल है।

Crypto Investment Plan Scam से कैसे बचे

दोस्त जितनी तेजी से चीजे Digital होती जा रही है उतना ही आज के समय में Scam करना भी आसान हो गया आपको जरूरत है ऐसे Scam से बचने का आप Crypto Investment Plan जैसे Scam से बचने के लिए नीचेरे बताये गए स्टेप को अपना सकते हो।

  • कभी भी ऐसे किसी प्लेटफार्म पर Invest न करे जोकि India में Registered न हो
  • किसी भी प्लेटफार्म पर Invest करने से पहले यह सुनश्चित करे की वह गवर्मेंट द्वारा Approved हो
  • ऐसे भी किसी प्लेटफार्म पर इन्वेस्ट करने से बचे जंहा पर पैसा Crypto में लिया जाता हो
  • आप जिस भी प्लेटफार्म पर इन्वेस्ट करना चाहते हो उसके ऑनलाइन Reviews पढ़िए

ऊपर बताये Steps को अपनाकर आप Crypto Scam से काफी हद तक बाख सकते है यंहा हम अपने इस वेबसाइट पर जो Crypto Investment Plan और MLM Plan होते है उसका हम Reviews करते है आप हमारी वेबसाइट पर आकर भी Reviews पढ़ सकते।

अन्य पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top