TradingView क्या है?
Tradingview की Website और App है Tradingview का इस्तेमाल ज्यादातर वे लोग करते है जो की Stock Market में Trading या Investing करते है Tradingview पर जाकर किसी भी Stocks के Chart का In Depth Analysis कर सकते हो, इसके अलावा आपको TradingView पर Stock Market से जुड़ी हर News मिलती है Tradingview पर Trader और Invester के लिए और भी कई सारे Tool उपलब्ध है जिन्हें वे Tradingview App या फिर Website पर जाकर देख सकते है।
TradingView में अपना Account कैसे बनाये
Trading View के कई सारे Feature का उपयोग करने के लिए TradingView में अपना Account Create करना आवश्यक होता है कोई भी Trading View App या Website का उपयोग करके TradingView में अपना Account बना सकता है यदि आप यह जानना चाहते है की Tradingview में अपना Account कैसे Create करे तो आप नीचे बताये गए Step को Follow करो।
- आप Tradingview की ऑफिसियल वेबसाइट Tradingview.com पर जाईये, इसके बाद Right Side में बने Profile Icon पर Click करो,
- Profile के Icon पर Click करने के बाद आपके समाने Menu खुल कर आयेगा Menu में आप Get Started पर Click करिए।
- आपके समाने एक नया Page खुलेगा जोकि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार होगा उस पेज में आप Sign Up पर Click करिए।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज में आप अपने Email, Facebook या फिर Google Account का उपोग करके Sign Up कर सकते हो।
- Email पर Click करिए आपको अपना Email भरने और एक Login Password भरने का जगह दिखेगा अपना Email और एक मजबूत Login Password बनाकर भरो।
- Email और Password भरने के बाद नीचे बने recaptch को Verify करके Captcha के ठीक नीचे बने Create Account के Button पर Click कर दो।
- आपके सामने एक Message Show होगा जिसमे लिखा रहेगा आपके Email पर वेरिफिकेशन लिंक भेजा गया है उसपर Click करके अपना Email Verify करो।
- आप अपना Mail Box Open करिए और Tradingview की तरफ से प्राप्त Email को Open करिए उसमे Activate Account का Button होगा उस पर Click करि।
- Activate Account पर Click करते ही आपका Account Email Verify हो जायेगा और साथ में आपको Trading View के Website पर Redirect किया जायेगा।
- Website पर पहुँचने के बाद आपके सामने एक Pop आएगा जिसमे आपको अपना User Name Create करना होगा User Name Create करने के बाद नीचे बने Next के Button पर Click कर दीजिये।
- Next के Button पर Click करते है Trading View में आपका एक Free Account बन जायेगा इसके बाद आप चाहे तो Trading View के किसी Paid Plan को भी खरीद सकते हो।
TradingView Login
- Tradingview में अपना Account Login कैसे करे जानने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करिए।
- Tradingview के Website पर जाईये इसके बाद Right Side में बने Profile के Icon पर Click कर दीजिये
- आपके सामने Profile Menu खुल कर आ जायेगा Menu में Sign के Option पर Click करिए
- आपके सामने Sign In का Page खुल कर आ जायेगा आप अपना Login Email और Password भरिये
- इसके बाद नीचे बने Sign In के Button पर Click कर दीजिये आप TradingView Login हो जायेंगे।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको मुख्य रूप से Tradingview का Account बनाने और Tradingview Login करने के बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी Tradingview से जुड़ी और कोई जानकारी पाने के लिए आप नीचे बने कमेंट बॉक्स में कमेंट करिए हम आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे।
Post Category | Click Here |
Home Page | Click Here |
TradingView, tradingview chart, tradingview com, sgx nifty live tradingview, tradingview india, tradingview login, tradingview nifty, tradingview chart live, bank nifty tradingview, tradingview application, tradingview free, tradingview app, tradingview download