Modicare Company History – यदि आप डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में रुचि रखते हैं, तो आपने शायद Modicare Company के बारे में सुना होगा, जो भारत की प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदीकेयर की शुरुआत कैसे हुई और क्या बात इसे दूसरी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों से अलग बनाती है? इस ब्लॉग पोस्ट में, हम Modicare Company History पर एक नज़र डालेंगे और यह देखेंगे कि यह भारत में इतनी बड़ी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी कैसे बनी। मोदी केयर कंपनी के बारे में जानकारी
Modicare Company की शुरुवात
मोदी केयर एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 30 मार्च 1996 में समीर मोदी के द्वारा की गयी थी मोदी केयर इंडिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसने की इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत की इसी के साथ ही मोदी केयर ( Indian Direct Selling Association ) IDSA की फाउंडर मेम्बर भी है।
Modicare Company Profile
Company Name | Modicare Limted |
Founder Of Modicare | Samir K Modi |
Foundation Date | 30 March 1996 |
CIN | U72200DL1973PLC110617 |
Registered Office Address | 5, COMMUNITY CENTRE, NEW FRIENDS COLONY, NEW DELHI DL 110025 IN |
Official Website | https://www.modicare.com/ |
Modicare Company History
अगर हम इसके इतिहास की बात करें तो मोदी केयर मोदी ग्रुप की कंपनी है जो की उद्योग जगत का एक जाना माना नाम है Modi Group की नीव Rai Bahadur Gujarmal Modi जी ने रखी थी इन्होने केवल 400 रुपये से अपने ब्यवसायिक साम्राज्य की शुरुवात की थी और सन 1933 में Sugar Mill लगाने के लिए Begmabad खरीदा था जिसे आज हम मोदी नगर के नाम से जानते है
1933 से लेकर 1972 के बीच इन्होने 27 और नए उद्योगों की शुरुवात की इन्होने लोगो की मदद करने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट Modi Foundation हॉस्पिटल Modi Health Care और कॉलेज KK Modi University की स्थापना की जिसके लिए इन्हें सरकार द्वारा रायबहादुर की उपाधि से नवाजा गया द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सेना की खानापूर्ति का बेरा इन्होंने ही उठाया था साथ ही उद्योग समाज सेवा और शिक्षा क्षेत्र में योगदान और मोदीनगर के विकास में एकाकी प्रयास के लिए
इन्हें सन 1968 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया इन्होंने अपने पीछे उद्द्योग और राष्ट्र निर्माण की विरासत छोड़ी जिसे आगे ले जाने का काम उनके बड़े बेटे कृष्ण कुमार मोदी ने किया । कृष्ण कुमार मोदी ने अपने पिता के दृष्टिकोण को अपनाकर उद्योग जगत में महान ऊंचाइयों को हासिल किया केके मोदी ने अपने व्यापार को नेशनल लेवल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया और 90 देशों में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई साथी इन्हीं के प्रयासों से
इंटरनेशनल ब्रांड के साथ टाइप करके भारत भी लाया गया जिनमे XEROX, Estee Lauder, Disnep, Olivetti, Sr Johnson, Stratford University, FashionTv, Philip Morris आदि शामिल है इसी के साथ ही K.K Modi जी FICCI के अध्यक्ष भी बने थे आज हम बात करें मोदी केयर इंटरप्राइजेज के अंपायर की तो इनका अंपायर आज के समय में 60000 करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है।
Modicare से अलग ट्रेडिशनल मार्किट में भी इनका बहुत बड़ा नाम है जिसमे Modi Health Care, Ego Thai, Ego Italian, Colorbar Usa, Modicare, 24Seven, Funda Goli, Peyote, Dessange Paris, Beacon Travels, Indofil Industries Limited आदि इनके कई नाम चीन ब्रांड्स है । जिनमें 28000 से ज्यादा वर्कर काम करते हैं और 90 से भी अधिक देशों को अपनी सेवाएं निर्यात करते हैं ।
Modi Enterprises से Modi Care का बनाना
मोदी केयर की बात करे तो इसकी स्थापना KK Modi के सुपुत्र Samir K Modi जी के साहस और दूरगामी सोंच का परिणाम है Samir Modi जी Harvard University UK से अपनी पढाई पूरी करने के बाद India आये और अपने पिता के साथ उनके बिजनेस में हाथ बटाने लगे नयी सोंच और होश के साथ वे देश के लोगो के लिए कुछ करना चाहते थे जिससे लोगों को आर्थिक आजादी के साथ अपने सपने पूरा करने का मौका दिया जा सके इसके लिए उन्होंने कई विकसित
और विकासशील देशों पर रिसर्च करें और कई सालों की कड़ी मेहनत और प्रयासों के बाद भारत के लोगों के सामने एक अवसर लाया जो था नेटवर्क मार्केटिंग और इसी कांसेप्ट के ऊपर मोदी केयर की स्थापना की गई समीर मोदी जी की दूरगामी सोच बिजनेस एक्सपीरियंस और सफल प्रयासों से 7 प्रोडक्ट के साथ शुरू हुई मोदी केयर आज अपने 27 साल पूरे कर चुकी है, आज के समय में मोदी केयर के पास 10 से भी ज्यादा कैटेगरी में 400 से भी ज्यादा प्रोडक्ट हैं
4 हजार से भी ज्यादा शहरों में मोदी केयर के 6000 से भी ज्यादा स्टोर्स हैं और 50 लाख से ज्यादा इनके एक्टिव यूजर हैं मोदी केयर के प्रोडक्ट इंटरनेशनल क्वालिटी इंडियन टेस्ट के हिसाब से बने हैं सभी प्रोडक्ट पर समीर मोदी के साइन के साथ 100% संतुष्टि की गारंटी है ।
Modi Care की Achievement
मोदी केयर का सालाना Turn Over 1000 करोड़ से भी ज्यादा का हो चूका साथ यह India की सबसे तेज Grow होने वाली Network Marketing कंपनी है मोदीकेयर ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है, विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान, जब कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी और आय के वैकल्पिक स्रोत के रूप में डायरेक्ट सेलिंग की ओर रुख किया।
नवंबर 2021 तक 53 लाख सलाहकारों के कुल आधार के साथ, मोदीकेयर हर महीने लगभग दो लाख सलाहकारों को अपने साथ जोड़ रहा है। मोदीकेयर ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को भी और अधिक बढाया है, जिसमें तेल, घी, मसाला, चाय और कॉफी जैसी श्रेणियों में 150 नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। Modicare ने एयर प्यूरीफायर के साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में भी प्रवेश किया है
और राइस कुकर, टीवी और वाटर प्यूरीफायर जैसे और उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहा है। मोदीकेयर ने कॉस्मेटिक्स और वेलनेस सेगमेंट उत्पादों के साथ यूके के बाजार में प्रवेश की भी घोषणा की है। मोदीकेयर की उपलब्धियां लोगों को सशक्त बनाने और उनके लिए धन सृजित करने के इसके दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।
इसे भी पढ़े
- Dmpl Network Marketing की पूरी जानकारी हिंदी में
- Apex Vine क्या है? Apex Vine Real Or Fake
- Live Good Mlm Plan की पूरी जानकारी इन हिंदी 2023
- Grow Win Life क्या है | Full Business Plan | Grow Win Life Kya Hai
अंतिम शब्द
दोस्तों यंहा पर हमने Modicare Company History के बारे में आपको अपनी तरफ से पूरी जानकारी दी है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर उन लोगो के साथ शेयर कर दे जो की जानना चाहते है की Modicare Company History और दोस्त आप हमें कमेंट बॉक्स में यह अवश्य बताये की आगे आपको किस टॉपिक्स पर जानकारी चाहिए अंत तक हमारा लेख पढने के लिए धन्यवाद ।
FAQ
मोदी केयर क्या है?
मोदी केयर एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।
मोदी केयर कंपनी की शुरुवात किस वर्ष हुई थी?
मोदी केयर कंपनी की शुरुवात 30 March 1996 में हुई थी।
मोदी केयर के कितने प्रोडक्ट हैं?
मोदी केयर कंपनी में 400 से अधिक प्रोडक्ट है।
मोदी केयर कितने देशो में चलती है?
मोदी केयर कंपनी 120 से अधिक देशो में चलती है।
M Hemlata modi care the best sir