Millionaire Track क्या है? Millionaire Track Company Details In Hindi

Millionaire Track Kya H – नमस्कार दोस्तों यदि आप हमारे इस वेबसाइट पर यह जानने के लिए आये है की Millionaire Track Company क्या है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आ गए है यहाँ पर मई आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा की मिलिनियर ट्रैक क्या है, यह कैसे काम करता है और Millionaire Track Company Details भी दूंगा तो चलिए बिना टाइम गवाए इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते है और आपको बताते है की Millionaire Track के बारे में ।

मिलिनियर ट्रैक क्या है (Millionaire Track Kya h)

Millionaire Track एक एजुकेशनल कोर्सेज कराने वाली कंपनी का नाम है जिसकी वेबसाइट है https://millionairetrack.com/ इस वेबसाइट पर पर कई सारे केटेगरी में ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध है जैसे Personal Branding, Soft Skill, Digital Marketing, Data Science आदि, कोई भी जो इन कोर्सेज को करना चाहता है वो मिलिनियर ट्रैक के वेबसाइट पर इन कोर्सेज में एनरोल होकर कोर्स को कम्पलीट कर सकते है और कोर्स को कम्पलीट करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो Internship और Job पाने में मदद भी करेगा ।

इसके साथ मिलियनेयर ट्रैक अपने Student को पैसे कमाने की भी एक opportunity भी देता है की यदि वे आगे अपने Referral Link या Referral Code से किसी को मिलियनेयर ट्रैक के कोर्स में Enroll कराएँगे तो उन्हें Course के Price 98 प्रतिशत तक का कमीशन मिलेगा ।

Millionaire Track Company Details In Hindi

मिलियनेयर ट्रैक एक एजुकेशनल प्लेटफार्म है इस कंपनी की शुरुवात वर्ष 2020 में Mr. Ahmed Irfan ने की थी अब तक इस Company से 1 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके है और इस कंपनी ने अबतक २ करोड़ से ज्यादा रुपये की Income अपने एफिलिएट पार्टनर में बाँट चुकी है।

Company Name Millionaire Track
Current DirectorMOHD AHMED, RUBAB CHAUDHARY
Date of Incorporation2020-10-13
CINU74999DL2020PTC371446
Registration Number371446
Course With PricePersonal Branding ( ₹635 )
Soft Skills Mastery ( ₹1331 )
Digital Marketing Mastery ( ₹2499 )
Online Marketing Mastery ( ₹4375 )
Finance Mystery (₹8750 )
Data Science ( ₹12499 )
Earning MethodAffiliate Program
Affiliate Commission Upto 98%
Company AddressGROUND F/SIDE, S-555, GALI NO 4 ARA MACHINE WALI, JOGA BAI EXTN JAMIA NAGAR OKHLA NEAR MUMTAZ MASJID, New Delhi, Delhi, 110025
Support Email support@millionairetrack.com
Mobile Number+91 8826585442
Official Website https://millionairetrack.com/

मिलेनियर ट्रैक कोर्स प्राइस लिस्ट (Millionaire Track Course Price List)

मिलियनेयर ट्रैक वेबसाइट के ऊपर जो भी कोर्स उपलब्ध उसमे कोई भी डायरेक्ट किसी एक कोर्स में एनरोल नहीं कर सकता है यदि किसी को कोई कोर्स लेना होता है तो उसे पूरा कोर्स बण्डल लेना होता है, मिलियनेयर ट्रैक वेबसाइट के ऊपर वर्तमान समय में 6 कोर्स बण्डल उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹ 635 से शुरू होकर ₹ 12499 रुपये तक जाती है।

Course Bundle NameCoursesPrice With GST
Personal BrandingInstagram Marketing
Canva Design
₹ 635
Soft Skills MasteryCommunication Skills
Instagram Reels Mastery
Adobe Premier Pro
Adobe Photoshop
₹ 1331
Digital Marketing MasteryDigital Marketing Mastery₹ 2499
Online Marketing MasteryGoogle Ads
Facebook Ads
LinkedIn Marketing
Microsoft Ads
YouTube Marketing
Email Marketing
₹ 4375
Finance MasteryStock Market
Option Trading
₹ 8750
Data SciencePower Bi
Machine Learning
Python
CFD Aerospace
Data Analytics/Data Science
₹ 12499

Millionaire Track is Real Or Fake In Hindi

Millionaire Track एक Real और Trusted Company है यह Company भारत के अन्दर Registered है ( इसकी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आप ऊपर चेक कर सकते हो) और पिचले 4 साल से भारत के अन्दर चल रही है, इस Company से अब तक कई सरे लोगो ने कोर्स किया है और और कई सारे लोग इसके कोर्सेज को आगे सेल करके अच्छा कमीशन भी कमा रहा है इस कंपनी ने अबतक २ करोड़ से ज्यादा रुपयों को एफिलिएट कमीशन बाँटा है।

यदि आप कोई New Skill चाहते हो तो आप मिलिनियर ट्रैक पर उपलब्ध कोर्सेज बंडल को लेकर सीख सकते हो और यदि पैसा कमाना चाहो तो आगे कोर्सेज को सेल करके पैसे भी कमा सकते हो, आप जो भी कोर्सेज बंडल सेल करोगो उसका कमीशन 100 परसेंट आपके बैंक खाते में आएगा इसकी टेंशन आपको लेने की जरूरत नहीं है।

Millionaire Track से जुड़े आपके सवाल

Millionaire Track Kya Hai Review

मिलिनियर ट्रैक एक एजुकेशन वेबसाइट और कंपनी है जिस पर 6 प्रकार के कोर्स बंडल उपलब्ध जिन्हें लेकर कोई भी नई स्किल को सीख सकता है और साथ में ही पैसे भी कमा सकता है,

क्या मिलिनियर ट्रैक Registered कंपनी है?

जी हां दोस्तों मिलिनियर ट्रैक कंपनी भारत के अन्दर रजिस्टर है इसका रजिस्ट्रेशन डिटेल आप ऊपर ब्लॉग पोस्ट में पढ़ सकते हो।

क्या Millionaire Track लीगल है?

मिलियनेयर ट्रैक भारत के अन्दर लीगल है और भारत सरकार के सभी नियमो का पालन करता है।

क्या Millionaire Track भारत सरकार द्वारा Approved है?

जी हाँ , ये भारत सरकार द्वारा Approved Company है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top