Guru Trade 7 Real Or Fake – दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में अपने इस ब्लॉग पोस्ट में आज मै आपको बताने जा रहे है की Guru Trade 7 App Kya Hai, Guru Trade 7 Real Or Fake यदि आप यह जानना चाहते है तो हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए और यदि आपने कभी भी Guru Trade 7 App को इस्तेमाल किया है तो आप अपना एक्स्पेरिंस कमेंट बॉक्स में लिखे ताकि अन्य लोगो को इससे मदद मिल सके, तो चलिए शुरू करते है अपने इस ब्लॉग पोस्ट को।
Guru Trade 7 Kya Hai
Guru Trade 7 की ऑफिसियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार Guru Trade 7 एक Online Trading App है इस App पर Multiple Currency, Commodities और Crypto में ट्रेडिंग की जा सकती है, इस App में जैसे ही कोई User अपना अकाउंट बनाता है वैसे ही उसे 10 हजार रुपये Demo Trading Account में मिलता है जिससे यूजर Trading करके Trading सीख सके और जब Trading सीख जाये तो अपने Real Money को Deposit करके Trading करे
इस App में UPI और अन्य Payment Methods के जरिये पैसे डिपाजिट किये जा सकते है इस App में मिनिमम 100 रुपये डिपाजिट किये जा सकते है और Minimum 300 रुपये Withdraw किये जा सकते है।
App Name | Guru Trade7 |
Publisher | GuruTrade7 |
Ratings | 4.5 |
Downloads | 10M+ |
Source Link | Click Here |
Guru Trade 7 Real Or Fake
Guru Trade 7 App पूरी तरफ से Fake है Froud है और यदि आप इसमें अपने पैसे डालोगे तो आपको नुकसान ही होने वाला है मै ऐसा क्यों कह रहा हूँ आप इसे नीचे दिए Point को पढ़कर जान सकते हो।
Not Registered or Certified
भारत में जितनी भी Real Trading App है जैसे Zerodha, Upstox, Grow आदि वे सभी SEBI के अंतर्गत Registered है और इन सभी App के पास कई तरफ के Government Certificate भी जबकि जो यह Guru Trade 7 App है इसके पास न तो कोई Certificate है और न ही यह SEBI के अंतर्गत Registered है।
Not Any Market Based
दोस्त जो Real Trading होती है वह किसी न किसी Market में होती है जैसे Gold, Silver, Stocks आदि, Guru Trade में भी आपको कई Market और Currency Pairs में Trading करने का Option मिल जाता है लेकिन ये सभी Fake है, उदहारण के लिए जैसे आप Guru Trade 7 पर उपलब्ध Gold की Market को देखोगे और Real Gold की Market को देखोगे तो आपको बहुत बढ़ा अंतर देखने को मिलेगा,
Guru Trade 7 पर उपलब्ध जितनी भी Market और Currency Pairs उनमे जो कीमत उठती गिरती है वह Market के हिसाब से नहीं बल्कि Guru Trade 7 की Team के द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है।
Time Frame
Guru Trade 7 App में Trading करने के लिए अलग अलग निश्चित Time Frame है जैसे की 1 Minute, 3 Minute, 5 Minute आदि मतलब की इनके App में जितने Time Frame उपलब्ध है आप उतने Time Frame में Trading कर सकते है। इसके विपरीत
जो Real Trading होती है उसमे आप अपने अनुसार अपने Trade Place कर सकते हो चाहे 1 मिनट 10 सेकंड के लिए करो 7 मिनट के लिए करे चाहे 10 घंटे के लिए करो
Commission Charges
गुरु ट्रेड 7 में जो Highest Return मिलता है वह 77 प्रतिशत का है मतलब की आप यदि 100 रुपये गुरु ट्रेड 7 में किसी भी Time Frame में Call लेते है और उस Time Frame में Call Hit हो जाता है तो आपको 77 रुपये का Profit होगा वंही यदि Call Hit नहीं होगा तो आपके 100 के 100 रुपये डूब जायेंगे जोकि गलत है।
Real Trading में कमीशन नहीं लगता है वंहा पर Brokerages Charges लगते है वंही Real Trading में आप अपने इन्वेस्टमेंट पर कई गुना प्रॉफिट बना सकते हो ।
100 Percent Loss
दोस्त गुरु ट्रेड 7 में चाहे कोई कितने भी रूपये डिपाजिट करले वह अपना पूरा पैसा हार जायेगा क्योकि इसका सिस्टम ही ऐसा बनाया गया है जब कोई Guru Trade 7 में नया अकाउंट बनाता है तो उसे Demo Account में 10 हजार रुपये Trade करने के लिए दिए जाते है और जब कोई जब तक कोई Demo के रुपये से Trade करता है तब तक उसने 90 प्रतिशत Trade Win होते है जिससे की User लालच बढती की अगर मैंने Real में 10 हजार रुपये डाले होते तो अब तक यह
जो Amount Demo Account में पड़ा है वह Real होता और इसी लालच में आकर कई User Guru Trade 7 में Real Money Deposit करते है और Real Money से Trade करते है और जैसे ही वह Real Money से Trade करने लगते है वे पैसे हारने लगते है।
Rules & Restriction
Guru Trade 7 App के Rules को इसके Owner ने इस हिसाब से बना रखा है कि यदि कोई इसमें एक बार पैसा डिपॉजिट कर देता है तो वह अपने पैसे को बड़ी मुश्किल से वापस निकाल सकता है या कहें कि निकाल ही नहीं सकता आइए हम आपको इसे समझाते हैं कि कैसे, ग्रुप ट्रेड 7 ऐप के रूल के हिसाब से आप जितना भी पैसा डिपॉजिट करोगे आप उसे तभी निकाल सकते हो जब आप इतने पैसे का Trade कर लो
आप ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते कि आपने कुछ पैसा डिपॉजिट किया और उसमें से कुछ पैसे हार गए और बचे हुए पैसे को वापस निकाल ले उदाहरण के लिए जैसे की आपने Guru Trade 7 App में Trading करने के लिए 2 हजार रुपये डाले आपने कुछ पैसो से Trading की और आप हार गए आपके पास बचे केवल 1800 रुपये और
अब आप सोच रहे ही की यह App तो केवल पैसे हराता है लाओ मै इससे अपने बचे हुए पैसे को निकाल लू तो आप Guru Trade App के Rule के हिसाब से उन पैसे को नहीं निकाल सकते है आपको अपने बचे हुए 1800 रुपये से Trade करनी होगी और इन 1800 रुपये से जो पैसे आप जीतेंगे आप उसे ही निकाल पायेंगे
Controlled By One Person
जो Real Trading होती है वह किसी एक ब्यक्ति के कण्ट्रोल नहीं होती Real Stocks Market में करोडो लोगो पैसा लगाये होते है और उन सभी का स्टॉक्स मार्किट में थोड़ा थोड़ा प्रभाव होता है Real Stocks Market में 100 – 200 करोड़ जान ही नहीं पढ़ते है जिनके पास हजार 10 हजार करोड़ रुपये होते है वही Stocks Market को थोड़ा ऊपर नीचे कर लेते है।
यह जो Guru Trade 7 App इसमें जो Trading चलती है वह पूरी तरह से इसके Owner द्वारा Controlled है इनका अपना अलग हो अल्गोरिथम है वह जब चाहते है तो ग्राफ को ऊपर ले जाते है और जब चाहते है ग्राफ को नीचे ले जाते है।
In RBI Alert List
RBI ने अभी हाल ही में 56 Unauthorized Forex Trading Apps And Websites की लिस्ट निकाली है जिसमे Guru Trade 7 का भी नाम है, RBI ने पाने Guideline में लोगो को इन App से दूर रहने को कहा आने वाले समय में RBI इन App को Bane भ कर सकती है।
Guru Trade 7 Withdrawal Process
Guru Trade 7 App से पैसे Withdraw करने के लिए सबसे पहले अपनी Pan Card को Guru Trade 7 App में Verify करना होता है इसके बाद ही Guru Trade 7 से पैसे Withdraw किये जा सकते है गुरु ट्रेड 7 से पैसे विथ्द्रव करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- Step – 1 सबसे पहले अपने फोन में Guru Trade 7 App को Open करे और Real Account पर क्लिक करके अपने Account को Login करले।
- Step – 2 इसके बाद नीचे की तरफ बने Me के Option पर क्लिक करे आपके सामने कई सारे आप्शन आ जायेंगे Withdraw के आप्शन पर क्लिक करे
- Step – 3 आप Guru Trade 7 के Withdraw के Page पर आ जायेंगे यंहा पर सबसे वह अमाउंट डाले जितनी अमाउंट आप Withdraw करना चाहते है
- Step – 4 इसके बाद अपना Registered Mobile Number भरे, फिर अपना Bank Account Number और IFSC Code भरे।
- Step – 5 अपनी सारी डिटेल्स भर लेने के बाद नीचे बने Send Request के बटन पर क्लिक कर दे।
- Step – 6 आपके सामने एक Pop आयेगा जिसमे आपके द्वारा भरी गयी सभी Details होगी अपनी सभी Details को ध्यान पूर्वक जांच ले यदि आपकी सभी डिटेल्स सही हो तो Confirm पर Click कर दे।
- Step -7 Confirm के Button पर Click करते ही आपकी Withdraw Request लग जाएगी और थोड़े समय बाद गुरु Trade 7 अप्प की टीम आपके द्वारा दी गयी जानकारी को वेरीफाई करके पैसे आपके Bank Account में लगा देगी।
Guru Trade 7 Is Safe Or Not
Guru Trade 7 App बिल्कुल Safe नहीं है इस App का नाम अभी हाल ही में RBI द्वारा जारी Alert List में भी था। और RBI ने लोगो को इस App से दूर रहने को कहा है यदि आपके पैसे Guru Trade 7 App में है तो आप अपने पैसे को Withdraw करके इस App का इस्तेमाल करना बंद कर दीजिये क्योकि यह एक Unauthorized Forex Trading App है जिस कारण से RBI इसे कभी भी Banned कर सकती है।
अंतिम शब्द
दोस्त अपने इस ब्लॉग पोस्ट के अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे की आप किसी भी Guru Trade 7 जैसी App से Trading करने के चक्कर में न फंसे यदि आप सच में Trading करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Real Trading को सीखिये और फिर ट्रेडिंग स्टार्ट करे
आपको हमारा या ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताये और आपका इस Guru Trade 7 App को लेकर क्या View है वह कमेंट बॉक्स में लिखे हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे ताकि वे भी इस जानकारी का फायेदा उठा पायें।
FAQ Related Guru Trade 7
Guru Trade 7 Owner Name?
Not Known
Guru Trade 7 Minimum Withdrawal
Guru Trade 7 App से Minimum 300 रुपये Withdraw किये जा सकते है।
Guru Trade 7 Withdrawal Limit
Guru Trade 7 App पर Withdraw की Limit 3 बार है मतलब की एक यूजर दिन में केवल 3 बार ही पैसे निकाल सकता है।