Top 5 Telegram Bot – आज के अपने इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको टेलीग्राम के 6 कमाल के वोट के बारे में बताने वाला हूं जिससे कि आपका बहुत सारे काम बहुत आसानी से हो जाएंगे और जिससे कि आपके पैसे भी बचेंगे यह टेलीग्राम बोट्स इतने यूज़फुल है कि ये आपका फोन से कुछ फालतू की एप्स को डिलीट करवा देंगे मतलब की जिन काम को करने के लिए आप उन एप्स को रखे हुए हैं उन काम को आप इन टेलीग्राम बोट की मदद से कर लेंगे तो बिना देरी किए हुए चलिए शुरू करते हैं इस ब्लॉग पोस्ट को और जानते हैं इन कमाल के टेलीग्राम वोट्स के बारे में।
Telegram Bots क्यों जरूरी है
आज के समय में कई सारे Telegram Bots आ गए है जोकि हमारे कई कामो को बहुत आसानी से करके हमारा समय और पैसा दोना बचा देते है और तो और हम जिन काम को करने के लिए अपने फोन में एप्प्स को रखते है उन काम को भी ये Telegram Bots कर सकते हो जंहा एक तरफ ये मोबाइल एप्लीकेशन हमारे में स्टोरेज और हमारे फोन की कई सारी परमिशन लेती है वंही ये Telegram Bots हमारे फोन किना कोई परमिशन लेते है और न ही स्टोरेज लेते है इसी कारण से टेलीग्राम बोट्स जरूरी हो जाते है।
टॉप 6 टेलीग्राम बोट्स
Bots Name | Link |
---|---|
TrueCaller | Click Here |
Flirtu | Click Here |
Air Tracker | Click Here |
Temp Mail | Click Here |
Amazon Price Tracker | Click Here |
Open In WhatsApp | Click Here |
1.TrueCaller Bots
यदि आप यदि आप ट्रूकॉलर एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे डिलीट कर दीजिए क्योंकि इस टेलीग्राम बोर्ड की मदद से आप किसी भी नंबर का नाम और ईमेल आईडी पता कर सकते हैं ट्रूकॉलर एप की अपेक्षा यह टेलीग्राम वोट काफी सही है क्योंकि या ट्रूकॉलर का ही काम करता है और ट्रूकॉलर जैसे ना आपके फोन की कोई परमिशन लेता है और ना आपको ऐड दिखता है इस टेलीग्राम बोट में जाकर आपको बस नंबर डालना होता है और आपके सामने उसे नंबर की सारी डिटेल आ जाती है।
2. Flirtu Bot
यदि आप Single हो और आपकी भी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो इस बोट से आप अपने लिए गर्लफ्रेंड ढूंढ सकते हो इस बोट में जाकर आपको बस स्टार्ट पर क्लिक करना है और फिर अपना Gender, Age, Address देकर एक प्रोफाइल Picture Upload करनी है इसके बाद यह आपकी प्रोफाइल को कई सारी लड़कियों के साथ मैच करेगा और फिर आपकी Profile के हिसाब से जो लड़की सही होगी उसका Mobile Number, Address आपके सामने आ जायेगा जिसपर Call करके आप उस लड़की से बात कर सकते हो ।
3. Air Tracker Bot
यदि आप फ्लाइट से काफी ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो यह ऐप आपके काफी सारे पैसा बचाने वाला है क्योंकि इस टेलीग्राम वोट की मदद से आप सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट ले सकते हो जो आपको कहीं पर भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी आपको इस वोट पर जाना है और स्तर पर क्लिक करना है इसके बाद अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है और फिर अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है और फिर अपनी करेंसी सेट करना है इसके बाद न्यू सर्च पर क्लिक करना है की आपको वन वे टिकट चाहिए या Return की या Multi City की इसके बाद आप अपना सिटी डाल दे कहां जाना है यह डाल दे और किस तारीख को जाना है या डाल दे आपके सामने सबसे सस्ती फ्लाइट के ऑप्शन आ जाएंगे जिन्हें आप इसी बोट से बुक भी कर सकते हैं।
4. TempMail Bot
क्या आपका भी ईमेल बॉक्स कई प्रकार के प्रमोशन मैसेज और कंपनियों के मैसेज से भर चुका है अगर हां तो आगे से आपका ईमेल बॉक्स किसी भी प्रमोशन मेल से भरने वाला नहीं है क्योंकि यह जो TempMail Bot है से आप टेंपरेरी ईमेल क्रिएट कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप किसी भी रेंडम वेबसाइट पर साइन अप करते समय कर सकते हैं
इस बोर्ड पर आपको जाना है और स्टार्ट पर क्लिक करना है आपके सामने एक टेंपरेरी ईमेल एड्रेस आ जाएगा जिसका इस्तेमाल आप किसी भी वेबसाइट पर साइन अप के समय कर सकते हैं और उसे वेबसाइट से जो वेरीफिकेशन लिंक किया ओटीपी आएगा आपको इसी बोर्ड पर देखने को मिल जाएगा।
5. Amazon Price Tracker
यह टेलीग्राम बोट सभी के लिए यूज़फुल होने वाला है क्योंकि आज के समय में लगभग हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है और ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा शॉपिंग अमेजॉन से होती है यह टेलीग्राम बोट आपको अमेजॉन के प्रोडक्ट की प्राइस ट्रैक करने में मदद करेगा जैसे कि आप किसी भी प्रोडक्ट को लेना चाहते हैं लेकिन आप आप यह सोचते हैं कि जब इसका प्राइस कम होगा तब मैं लूंगा
तो इसके लिए आपको बार-बार अमेजॉन पर जाकर प्राइस चेक करने की जरूरत नहीं है आपको उसे प्रोडक्ट का लिंक अमेजॉन से निकलना है और इस वोट में आकर सेंड कर देना है और फिर नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देना है इसके बाद जब कभी भी अमेजॉन पर उसे प्रोडक्ट की कीमत बढ़ेगी या घटेगा तो तुरंत यह वोट आपको नोटिफिकेशन भेज कर बताएगा।
6. Open In WhatsApp
कभी-कभी हमें डिलीवरी बॉय किसी शॉप ओनर या फिर ऐसे ही किसी को केवल एक बार व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना होता है और हमें उसका नंबर सेव करना पड़ता है लेकिन इस टेलीग्राम बोर्ड की मदद से आप किसी का भी और नंबर अपने फोन में सेव किए बिना उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हो बिना नंबर सेव किए हुए व्हाट्सएप पर मैसेज करने के लिए
आपको इस बोट पर आ जाना है इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करना है और फिर उसे नंबर को कंट्री कोड सहित लिखकर इस बोट पर भेज देना है या वोट आपको एक लिंक भेजेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और यह लिंक आपको व्हाट्सएप पर ले जाएगा जहां से आप उसे नंबर पर मैसेज कर सकती हो
अंतिम शब्द
अपने इस ब्लॉक पोस्ट में हमने आपको 5 बेहतरीन यूजफुल टेलीग्राम बोट के बारे में जानकारी दी है जो कि आपका समय बचाने के साथ-साथ आपका पैसा भी बचाएंगे यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी सजा कर दो जिन्हें इस जानकारी की आवश्यकता है
आपको आगे किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए आप इसे हमें कमेंट करके बताइए और ऐसे ही टेक रिलेटेड जानकारी पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को डेली विजिट करिए ।
Blog Post | Click Here |