Tallwin Life Kya Hai यंहा जाने पूरी जानकारी

Tallwin Life Kya Hai

Tallwin Life एक ऐसा नाम है जोकि भारत में Network Marketing के Field बहुत तेजी से फैला बहुत से लोग है जोकि Tallwin Life के बारे में जानते है और Tallwin Life से जुड़कर पैसे भी कमाए लेकिन वंही आज भी कई लोग है जोकि Tallwin Life के बारे में नहीं जानते और जानना चाहते है की Tallwin Life Kya Hai दोस्त यदि आप भी नहीं जानते की Tallwin Life Kya Hai है तो हमारा यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप Tallwin Life के बारे में अच्छे से जान जायेंगे इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए।

Tallwin Life Kya Hai

Tallwin Life USA Based एक Network Marketing Company है जिसकी शुरुवात Wesley Milo ने 25-01-2022 को की थी इस Company का कहना है की ये अन्य सभी Network Marketing Company से बिलकुल अलग है क्योकि इनके पास सेल करने के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं इनके पास Investment Plan जिसमे लोग Invest करके पैसे कमा सकते है इस कंपनी के पास इनका खुद का Smart System जिससे ये Invest किये गए पैसे को अच्छे से Utilize करते है और कई गुना Return देते है।

Tallwin Life को लोग Smart System, Crowd Funding आदि नामो से प्रचार करते है दोस्त कई चीज है जोकि आपको Tallwin Life के बारे में जानना चाहिए Tallwin Life भले ही अपने आपको एक Network Marketing Company बताती है लेकिन यह MCA के अंतर्गत Registered नहीं है ।

जब से Tallwin Life लांच हुई है तब से लोगो इसमें बहुत तेजी से जुड़े है और अच्छे पैसे भी कमाए Tallwin Life को लोगो ने इतना अधिक पसंद किया है की Tallwin Life ने अपने लांच होने के बाद ही अपना नया Plan Tallwin Life 2.0 लांच कर दिया इसे भी लोगो ने खूब पसंद किया और इसके बाद Company ने अपना खुद Crypto Currency भी लांच कर दिया दोस्त आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की Tallwin Life लोगो के बीच कितनी अधिक फैली हुई है और यह कितनी तेजी से बढ़ रही है।

Tallwin Life History

Tallwin Life Launch25-01-2022Know More
Tallwin Life 2.0 Launch25-01-2023Know More
Tallwin Life Coin Launch7-07-2023Know More

Tallwin Life In Hindi

Company NameTallwin Life
Launch Date2022-01-11
FounderWesley Milo
ProgrammerHazel Lyla, Jack Mason
Head OfficeWashington D.C US
Tallwin Life Official Websitewww.tallwinlife.com
Support Emailsupport@tallwinlife.com
Tallwin Life Domain Age1 Year +
Tallwin Life Domain Expiry2032-01-11
Types of Income6 Types
Account Activation Fees$30
Amount Can Be Earned$191812.5

Tallwin Life Income Plan

Tallwin Life लोगो के बीच इतनी तेजी से फैली इसका राज Tallwin Life के Income Plan में छुपा है जिसे हम आपको नीचे बता रहे जब कोई Tallwin Life में जुड़ता है और पैसे Invest करता है तो फिर उसे 6 प्रकार की Income करने का मौका मिलता है जोकि निम्नलिखित है।

  1. Sponsor Income
  2. Boosting Board Income
  3. Team building Income
  4. Team Promotion Income
  5. Team Performance Income
  6. Autopool Income

1. Sponsor Income

जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है Sponsor Income यानी की जब आप किसी को जोड़ेंगे या स्पोंसर करेंगे तो आपको यह बोनस दिया जायेगा, Tallwin Life में जब आप अपने Referal Id से अपने डाउन लाइन में किसी को जोड़ते है तो आपको 50 प्रतिशत का स्पोंसर बोनस दिया जाता है यानि की यदि कोई ब्यक्ति Tallwin Life में आपके रेफेरल आई डी से $30 देकर ज्वाइन करता है तो फिर आपको $15 का Sponsor Income प्राप्त होगा .

2. Boosting Board Income

यह इनकम एक सही क्रम में टीम बनाने पर Tallwin Life Company की तरफ से दी जाती है, जब कोई ब्यक्ति अपने नीचे दो ब्यक्तियो को और वो दोनों ब्यक्ति भी अपने नीचे दो – दो ब्यक्तियो को जोड़ देते है और कुल मिलकर पहले ब्यक्ति के नीचे 6 लोगो की टीम बन जाती है तो सबसे पहले ब्यक्ति जिसके नीचे 6 लोगो की टीम है उसे $50 की Boosting Income प्राप्त होती है,

Tallwin Life boosting Borad income

3. Team Building Income

Team Building Income इसके नाम से ही पता चल रहा है टीम बनाने पर यह इनकम प्राप्त होती होगी, Tallwin Life में 10 लेवल तक टीम बनने पर अलग अलग रैंक के हिसाब से अलग अलग अमाउंट में Team Building Income प्राप्त होती है जिसे आपने नीचे चार्ट के माध्यम से सही से समझ सकते है

टीम बिल्डिंग इनकम को मै आपको एक उदहारण देकर समझाता हूँ जैसे Tallwin Life में मैंने अपने नीचे किसी ब्यक्ति A को जोड़ा अब अगर A ब्यक्ति यदि अपने नीचे किसी भी ब्यक्ति को जोड़ेगा तो मुझे $1 की Team Building Income प्राप्त होगी ऐसे ही कुछ न कुछ इनकम 10 लेवल तकRank के हिसाब से मिलती रहेगी जैसे जैसे रैंक बढ़ता जायेगा वैसे वैसे Team Building Income भी बढती जाएगी,

Opal:

  • 1 से लेकर 5 लेवल तक 1$ 
  • 6 से लेकर 10 लेवल तक0.5$ और टोटल opal में आपको
  • 7.5$ की इनकम होती है
  • Auto pool Income 1534.5$ होती है

Jasper:

  • 1से लेकर 5 लेवल तक  2$ 
  • 6 से लेकर 10 लेवल तक 1$ और टोटल opal में आपको
  • 15$ की इनकम होती है
  • Auto pool Income 6138$ होती है

Hessonite:

  • 1 से लेकर 5 लेवल तक 4$
  • 6 से लेकर 10 लेवल तक 2$ और टोटल hessonite में आपको
  • 30$ की इनकम होती है
  • Auto pool Income 12276$ होती है

Alexander:

  • 1 से लेकर 5 लेवल तक 8$
  • 6 से लेकर 10 लेवल तक 4$ और टोटल alexander में आपको
  • 60$ की इनकम होती है
  • Auto pool Income 24552$ होती है

Topaz:

  • 1 से लेकर 5 लेवल तक 16$
  • 6 से लेकर 10 लेवल तक 8$ और टोटल topaz में आपको
  • 120$ की इनकम होती है
  • Auto pool Income 49104$ होती है

Blue Sapphire:

  • 1 से लेकर 5 लेवल तक 32$
  • 6 से लेकर 10 लेवल तक 16$ और टोटल blue suphaere में आपको
  • 240$ की इनकम होती है।
  • Auto pool Income 98208$ होती है

Tallwin Life Level अपग्रेडेशन

दोस्तों Tallwin Life में एक Rank से दुसरे Rank पर जाने को Level अपग्रेडेशन कहते है, लेवल अपग्रेड करने के लिए पैसे लगाने होते है जैसे यदि कोई ब्यक्ति Opal Rank से Jasper Rank पर जाना चाहता है तो उसे $60 से अपना रैंक अपग्रेड करना होगा और दोस्तों एक रैंक पर बने पैसे को आप Tallwin Life से तभी निकाल सकते है जब आप अपना अगला रैंक अपग्रेड करेंगे, आप नीचे विभिन्न रैंक के लिए लेवल अपग्रेडेशन चार्ज देख सकते है,

RankUpgrading Fee
Jasper60$
Hessonite120$
Alexander240$
Topaz480$
Blue Suphaier960$

4. Team Promotion Income

जब किसी Tallwin Life Memeber के डाउन लाइन (नीचे ) का कोई ब्यक्ति अपना रैंक अपग्रेड करता है तो उसे 25 प्रतिशत का टीम प्रमोशन इनकम प्राप्त होती है, जैसे की यदि कोई ब्यक्ति A है जो की Tallwin Life Member है और उसके डायरेक्ट डाउन लाइन का कोई ब्यक्ति $60 से अपना Opal Rank से Jasper Rank अपग्रेड करता है तो A ब्यक्ति को 25 प्रतिशत टीम प्रमोशन इनकम जो की $15 प्राप्त होगी, आप नीचे अलग अलग रैंक के लिए Team Promotion Income देख सकते है |

RankIncome
Jasper$15
Hessonite$30
Alexander$60
Topaz$120
Blue Supphaire$240

टीम प्रमोशन इनकम रैंक अपग्रेड करने वाले ब्यक्ति को नहीं प्राप्त होती है बल्कि उस ब्यक्ति को प्राप्त होती है जिसके डाउन लाइन में वह ब्यक्ति होता है,

Tallwin Life Team Promotion Income प्राप्त करने वाले ब्यक्ति के लिए रैंक का कोई फर्क नहीं पड़ता है मतलब की यदि कोई X ब्यक्ति Opal Rank पर है और इसके डाउन लाइन का कोई Y ब्यक्ति Jasper Rank या फिर कोई अन्य बड़े Rank पर जाता है तो X ब्यक्ति को उसका Team Promotion Income प्राप्त होगा,

5. Team Performance Income

Team Performance Income प्रतेक महीने की एक तारीख मिलती है टीम परफॉरमेंस इनकम प्रतेक महीने में एक निशिचत संख्या में अपने नीचे नए सदस्य जोड़ने और और उस दौरान टीम की रैंकिंग बनाये रखने पर प्राप्त होती Team Performance Income के बारे में आप नीचे चार्ट को देखकर अधिक जानकारी ले सकते है,

RanksNo. of IDIncome
Opal50$50
Jasper150$150
Hessonite500$500
Alexander1500$1500
Topaz5000$5000
Blue Suphire15000$15000

उदहारण के लिए यदि आप Opal Rank पर है और एक महीने के भीतर आपके नीचे 50 लोग जुड़ जाते है तो फिर आपको $50 का Team Performance Income प्राप्त होगी इसी प्रकार यदि आप Jasper Rank पर है और आपके नीचे एक महीने के भीतर 150 लोग जुड़ जाते है तो फिर आपको $150 का Tallwin Life Team Performance Bonus प्राप्त होगा |

6. Tallwin Life Autopool Income

Tallwin Life में यह सबसे खास प्रकार की इनकम है क्योकि यह इनकम बिना काम किये ही आती है, Autopool Income अलग अलग रैंक के हिसाब से अलग अलग है और प्रतेक रैंक पर 10 लेवल तक की Autopool Income की जा सकती है और इसके आगे की इनकम करने के लिए रैंक अपग्रेड करना होता है, Tallwin Life Autopool से कुल $191812.5 जो 15345000 (एक करोड़ तिरपन लाख पैंतालिस हजार रुपए )की इनकम प्राप्त की जा सकती है, रैंक के हिसाब से Autopool Income को आप नीचे चार्ट के माध्यम से देख सकते देख सकते है |

Tallwin Life Autopool

Tallwin Life Is Real Or Fake

दोस्तों Tallwin Life एक Fake Company है जब यह Company लांच हुई थी तब कई लोगो ने इससे पैसे कमाए थे लेकिन अब इस कंपनी ने Autopool Income नहीं मिल रही है Autopool Income पाने के लिए बहुत से लोग इस Company में जुड़ते है जोकि अब बंद हो गया है बात करे इस Company की Legality की तो यह Company पूरी तरह से illegal है और illegal रूप से चल रही इस कंपनी के फाउंडर और Head Office के बारे में न कोई जानकारी उपब्ध है और यह Company भारत में registered भी नहीं है।

FAQ Related Tallwin Life

Who Is The Owner Of Tallwin Life Company?

Wesley Milo

टाल्विन लाइफ के संस्थापक कौन है?

Wesley Milo

Tallwin Life Is Legal In India?

No

Tallwin Life Kab Tak Chalega?

टाल्विन लाइफ इसका कुछ पता नहीं क्योकि यह एक पोंजी स्कीम है और जिस दिन इसमें पैसा आना बंद हो जायेगा यानि लोग जुड़ना बंद कर देंगे उस दिन यह भाग जाएगी।

Tallwin Life Autopool Time?

Tallwin Life में Autopool का समय निश्चित नहीं है जो ID Tallwin Life में पहले Activate होती है उसका Autopool पहले आता है और जो ID Tallwin Life में बाद में Activate होती है उसका Autopool बाद में आता है।

Tallwin Life Coin Price In India?

India में Tallwin Life Coin की कीमत 745 रुपये है।

अंतिम शब्द

दोस्तों Tallwin Life के बारे में अंत मै यही कहना चाहूँगा की यदि आप अब Tallwin Life में जुड़ना चाहते है तो फिर न जुड़े क्योकि Tallwin Life की तरह Ponzi Scheme पर चलने वाली जितनी भी कंपनिया होती है उसमे जो लोग पहले जुड़ते है वही अच्छा पैसा कमा प् पते है और जो लोग बाद मै जुड़ते है वे केवल पैसा गवांते है।

दोस्त आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा आप इसे कमेंट बॉक्स में बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दे ताकि वे भी जान सके की Tallwin Life Kya Hai, इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top