Sbg Global Fake Or Real – दोस्तों यदि आप Sbg Global Fake Or Real गूगल पर सर्च कर रहे है तो या तो आप Sbg Global में ज्वाइन कर चुके है या फिर ज्वाइन करने है इसी कारण से आप यह जानना चाहते है की Sbg Global Fake Or Real कंही यह कंपनी बंद तो नहीं हो जाएगी, लोगो का पैसा लेकर भाग तो नहीं जाएगी,
आज मै आपको अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से यह बताऊंगा Sbg Global Fake है या Real, यदि यह Real है तो किसी कारण से है और यदि Fake है तो किस कारण से है, आप बस हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढने से आपको Sbg Global Real है या Fake इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Sbg Global Business Model
Sbg Global Real है या Fake इसे जानने से पहले आपको यह अच्छे से समझना होगा की Sbg Global Business Model क्या है और कैसे काम करता है तभी आप यह जान पाएंगे की Sbg Global Fake है या Real.
Sbg Global का प्लान दिखाने वाले जो लोग होते है वो बताते है की Sbg Global एक Crypto Investment Plan है जोकि इन्वेस्ट की गयी राशी पर 300 दिन के बाद 180 प्रतिशत से 300 प्रतिशत तक का रीटर्न देता है, इसके साथ ही यह एक MLM Company है, यह जो कंपनी है वह दुबई से चलाई जा रही और इसके जो फाउंडर है वे अनिल यादव है।
दोस्तों अब तक आपने Sbg Global के बारे में जान लिया होगा अब हम आपको नीचे Sbg Global Real है या Fake इसके बारे में भी बता रहे है
- इसे भी पढ़े – Sbg Global में Login कैसे करे
Sbg Global के Real कहे जाने के पीछे का कारण
Sbg Global के रियल कहे जाने के प्रमुख कारण निम्नलिखित है।
- Payment – इस कंपनी को Real कहे जाने के पीछे का सबसे बड़ा और मुख्य कारण यह है इस कंपनी ने लोगो को Payment दिया है ।
- Marketing – इस कंपनी के जो Promoter है वह बड़े लेवल पर इस कंपनी की मार्केटिंग कर रहे है जिससे की लोगो को लगता है की यह कंपनी रियल है।
Sbg Global के Fake होने कारण
दोस्तों Sbg Global के Fake होने के पीछे एक कारण नहीं कई कारण है जिसे एक एक करके हम आपको नीचे बता रहे है।
No Registered In India – यह कंपनी भारत के अन्दर रजिस्टर नहीं जिससे की भारत सरकार का इसके ऊपर नियंत्रण नहीं है इस कंपनी का सारा काम इसके वेबसाइट के जरिये ही होता है और जिस दिन इस कंपनी की वेबसाइट बंद हु उस दिन इस कंपनी में लगाये हुए सभी लोगो का पैसा डूब जायेगा और वे कंही पर भी जाकर शिकायत नहीं कर पाएंगे।
Operated From Dubai – यह Company Dubai से Operate की जा रही है भारत के अन्दर इसका कोई भी ऑफिस नहीं है इस कंपनी के फाउंडर चाहते तो वे भारत से ही इस कंपनी का चला सकते थे क्योकि इस कंपनी में ज्यादातर पैसा तो भारतीयों का ही लगा है,लेकिन दोस्त इस कंपनी के फाउंडर को यह बात साफ़ पता है की यदि वे India में अपनी ऑफिस बनाते है और India से इसे चलाते है और कल को लोगो के साथ कोई Froud करते है तो सरकार इनको धर दबोचेगी
इसलिए दोस्तों इन्होने इस कंपनी के ऑफिस को दुबई में रखा है और दुबई से ऑपरेट कर रहे है ताकि लोगो के साथ Scam करने पर पकड़े न जाये, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की India में ज्यादातर जो Crypto Scam होते है वे Dubai से ही होते है क्योकि Dubai Crypto Scammer के छुपने के लिए सबसे Best जगह है।
Guaranteed Highest Return – यह कंपनी लोगो को 300 – 600 दिन के बाद 180 प्रतिशत से 300 प्रतिशत तक का Guaranteed रीटर्न देने के बात करती है जो की काफी High Return है, आज के समय में बड़ी बड़ी Investment Firm या कोई भी Company इतना अधिक वो Guaranteed रीटर्न देने की बात नहीं करती है । इसी बात से पता चल जाता है की यह कंपनी आज या तो कल कभी न कभी तो Scam जरूर करेगी ।
Business Plan – इस कंपनी ने अपना Business Plan इस प्रकार बना रखा है जिसमे की लोगो का पैसा लम्बे समय तक फंसा रहे ताकि ये काफी बड़े स्तर Froud कर सके । यह कंपनी 22 जनवरी 2022 को शुरू हुई मतलब की जिन भी लोगो ने इस कंपनी में 22 जनवरी को ही पैसा लगाया होगा उन्हें जो पैसा मिलेगा वह 1 से 1.5 वर्ष बाद मिलेगा इस समय July 2023 चल रहा मतलब की इस कंपनी को आये अभी केवल 1.5 साल ही पूरे हुए है। इससे यह पता चलता है की कम्पनी से अभी असली Income वही प्राप्त किये है जिन्होंने कंपनी के शुरू होते ही Join किया था। Company ज्यादा से ज्याद पैसा अपने पास डंप करके रखे हुई है ।
Not Withdrawal – दोस्तों जिन लोगो के Investment का sbg global में 300 से 600 दिन पूरे भी हो गए है उन्हें Withdrawal लेने में दिक्कत आ रही है, उनका Withdrwal वेबसाइट पर तो लग गया है लेकिन उनके वॉलेट में पैसे ही नहीं आये है इस बात से आप यह समझ सकते है की यह कंपनी जब चाहे अपने मन के मुताबिक Withdrawal देना बंद कर सकती है।
Ponzi Scheme – यह Sbg Global पूरी तरह एक Ponzi Scheme है इसमें बाहर से कंही पैसा बन नहीं रहा जो लोग इसमें पैसे Invest कर रहे है उन्ह के पैसे को घुमया जा रहा है।
Froud By Crypto Currency – इस कंपनी ने अपने तीन Crypto Token भी लांच कर रखे है जोकि मेरे ख्याल से Froud करने के लिए ही बनाये गए है क्योकि इनका Crypto Token न तो Rank Coin Market Cap पर Verified है और न ही इसके Market Cap की कोई जानकारी उपलब्ध है, कहने को तो इन्होने अपने Crypto को Dubai Crypto Expo में लांच किया था पर इनके Crypto की हालत बहुत बदतर है इनके Crypto Token BGVT की Rank Coin Market Cap पर #4479 है जो की एक बहुत खराब Rank है।
इनका Token BGVT जब से लांच हुआ है तब से इसकी कीमत लगातार गिरी है और आज के समय में यह 93% तक गिर चुकी है इस Token को जो Hold किये हुए उनकी संख्या केवल 12,381 जोकि ज्यादा नहीं है और इनके जो पूरा Token है उसका 70 प्रतिशत केवल 4 Address पर पड़ा है मतलब की वे 4 लोग जिनके पास इनके Token का 70 प्रतिशत हिस्सा है वो जो चाहे वो कर सकते है इनके Token के साथ ।
Not Legal In India – दोस्त ये जिस प्रकार का Plan चला रहे है वह India में बिल्कुल ही Legal नहीं यदि किसी दिन ये Indian Government की नजर में आ गए तो सरकार इन्हें तुरंत बंद कर देगी और जिसन भी लोगो ने इसमें पैसा Invest कर रखा है उनका पैसा डूब जायेगा जायेगा।
Sbg Global Fake Or Real
दोस्त यदि अब भी आपके मन में यह सवाल है की Sbg Global Fake Or Real और आप मुझसे सुनना चाहते है की यह रियल है फेक तो मै आपको बता दू की यह पूरी तरह से Fake और illegal है यदि आप इस Plan में पैसे invest करते हो तो आपके साथ 100 प्रतिशत Froud होने का चांस है, यह Company जिस प्रकार के बिज़नेस प्लान के ऊपर काम कर रही है उस हिसाब से यह एक न एक दिन जरूर लोगो के साथ Scam करेगी और लोगो का पैसा लेकर भागेगी।
FAQ Related Sbg Global
Sbg Global क्या है?
Sbg Global एक Crypto Investment Plan और एक MLM Company है।
Sbg Global का Full Form क्या है?
SBG Global का फुल फॉर्म Storm Bit Game Global है।
Sbg Global के Founder कौन है?
Anil Yadav
Sbg Global Real है या Fake ?
Fake है
Sbg Global क्यों Fake है?
Sbg Global के Fake होने के पीछे कई सारे कारण है लेकिन सबसे बढ़ा और मुख्य कारण है वह यह है की यह Company न तो भारत में रजिस्टर है और न ही इसका कोई ऑफिस भारत में है और इस प्रकार की कंपनिया भारत में इल्लीगल है।
Is Sbg Global Legal In India
No
अंतिम शब्द
अपने इस ब्लॉग के अंत में मै आपसे यही कहना चाहूँगा की कभी भी किसी Ponzi और Un realistic Plan में पैसा न लगाये जोकि आपको High और Guaranteed return देना का वादा करे, आज के समय में Crypto के नाम पर कई सारी Froud कंपनिया चल रही आपइन सभी कंपनियों से बच कर रहे जंहा भी अपना पैसा Invest करे पूरी तरह Research करने बाद करे ।
आपको हमारा यह Blog Post कैसा लगा आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताये यदि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दे ताकि वो भी जान सके की Sbg Global Fake Or Real अंत तक हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद।
Post Category | Click Here |
Home Page Link | Click Here |