मनी व्यू लोन की ईएमआई कैसे पेमेंट करे || Money View Loan Emi Payment Kaise Kare

Money View Loan Emi Payment Kaise Kare

दोस्त क्या आपने भी Money View Loan App से लोन लिया है और आप यह नहीं जानते की Money View Loan Emi Payment Kaise Kare तो हमारा यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बताया है की Money View Loan Emi Payment Kaise Kare, Money View Loan Emi Payment Date कैसे पता करे, Money View Loan Late Payment Charges क्या है, आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़िए ,आपको Money View Loan Emi Payment Kaise Kare यह जानकारी मिल जाएगी और आप आसानी से अपना Money View Loan का EMI Payment कर पायेंगे।

मनी व्यू लोन की ईएमआई (Money View Loan Emi)

Money View एक Indian RBI Approved Loan App है इस App से आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये 10 लाख तक का लोन लिया जा सकता है और बाद में उन्हें EMI की आसान किस्तों में चुकाया भी जा सकता है, जब कोई भी भी ब्यक्ति Money View Loan App से Loan लेने के लिए Apply करता है और उसका Loan Approved होता है तो उसे Loan की राशी देने से पहले उसका Document Verification किया जाता है, Document Verified हो जाने के बाद उसे अपने बैंक अकाउंट से E Mandate Set करना होता है जिससे की EMI की राशी उसके Account से अपने आप कट जाती है, इस कारण Money View Loan Emi खुद से Payment करनी नहीं पड़ती है।

आप बस अपने बैंक अकाउंट Sufficient Fund रखिये EMI की निर्धारित Date को Loan की EMI स्वतः आपके Bank Account से कट जायेगी, यदि आप यह चाहते हो की आप EMI की Date से पहले स्वतः EMI Pay करो तो आप नीचे के ब्लॉग पोस्ट को पढो और बताये गए स्टेप्स को फॉलो करो।

Money View Loan Emi Payment Kaise Kare

Money View Loan Emi Payment करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करो।

  • सबसे पहले तो आप Money View Loan App को Open करो, जैसे ही App Open होगा आपका जो Loan चल रहा होगा उसी जितनी EMI एक महीने में जाती हो होगी वह देखने को मिलेगी जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाया गया है
  • Home Page पर ही आपको एक Green Color का Pay Now का Button मिलेगा (जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है ) आप उस बटन पर क्लिक करो।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे 3 आप्शन होगा पहला Option Loan की EMI Pay करने का होगा, दूसरा Option पूरे Loan की राशी Pay करने का होगा और तीसरा Option इसलिए होगा की आप अपने हिसाब से जितनी राशी Pay करना चाहते है वह डाल कर Pay करे आपको पहले Option को ही चुनना है और नीचे की तरफ बने Pay Now के Button पर Click कर देना है।
  • Pay Now के Button पर Click करने के बाद आपके समाने एक नया पेज आएगा जिसमे Loan की EMI Pay करने के लिए कई Payment Method जैसे UPI, Net Banking, Debit Card /Credit Card होंगे आप जिस भी Method से अपने Loan की EMI Pay करना चाहते है उसे चुनो और अपनी Money View Loan के Emi का Payment कर दो।

How To Pay Money View Loan Emi Payment Without App

दोस्त यदि आप Money View Loan की EMI बिना Money View Loan App के Pay करना चाहते हो तो फिर आप Google Pay का इस्तेमाल करते हुए Money View Loan Emi Payment कर सकते हो यह कैसे करना है यह हम आपको नीचे बता रहे है ।

  • सबसे पहले आपको Google Pay App को Open करना है इसके बाद आपको Home Screen पर New Payment के Option ऊपर Click करना है।
  • आपके समाने एक नया Page आएगा Page में ऊपर Search Bar होगा Search Bar में Money View सर्च करिए,
  • Money View का लोगो आपके सामने आएगा उस पर Click करिए, इसके बाद Get Started के ऊपर Click करिए
  • अब आपके सामने एक नया पेज आयेगा इस Page में अपना Money View Loan का Application Number और Account Name भरो,
  • इसके बाद नीचे बने Continue के Icon पर Click करो एक नए पेज पर आपकी Details आ जाएगी यदि आपकी Details सही हो तो आप नीचे बने Link Account के ऊपर Click कर दो।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जिसमे आपकी जो भी EMI जाती है वह होगी उसी के नीचे Pay Bill का Button होगा आप उस पर क्लिक करो और अपने Loan की EMI Pay कर दो।

इस प्रकार आप Money View Loan की EMI बिना Money View Loan App के भी Pay कर सकते हो।

Note – लोन एप्लीकेशन नंबर को आप Money View के App में जाकर देख सकते हो ।

Money View Loan Emi Payment Date

Money View Loan App में Loan EMI Auto Debit की Date हर महीने की 5 तारीख को होती है वंही यदि आप EMI Manually Payment करना चाहते हो तो फिर आपको Last Date से 2 दिन पहले यानि की 3 तारीख तक Pay करना होगा,

Money View Loan Late Payment Charges

यदि आप Money View Loan App की EMI समय पर नहीं जमा करोगे तो फिर आपको कुछ चार्जेज देना पड़ेगा जोकि Bank की हिसाब से निर्भर करता है और Moaney View App की तरफ से आपको दो दिन का Grace Preiod दिया जायेगा और यदि आप Grace Period के अन्दर अपनी Loan EMI Pay कर दोगो तो आपको सिर्फ वही चार्जेज देना पड़ेगा जोकि Bank लगाएगा।

इसके अलावा यदि आप Grace Period के भीतर भी लोन की EMI नहीं जमा करते हो तो फिर Cheque Bounce Fee जोकि 500 रुपये है प्लस Late Fee Charges जोकि 2 प्रतिशत मासिक है वो देना पड़ेगा और यह तब तक देना होगा जब तक आप Bounce की गयी EMI की राशी को जन्म नहीं कर दोगे।

You have to wait 15 seconds.
Cheque Bounce Fee500 रुपये
Late Payment Fee2% Monthly
Money View Loan Late Payment Charges

मनी व्यू लोन की ईएमआई पेमेंट से जुड़े सवाल – जवाब

Money View Loan EMI Payment Date कैसे देखे?

यदि आप मनी व्यू से कोई लोन लिए होगे तो आप जैसे ही Money View का App Open करोगे आपको ऊपर ही EMI Due Date लिखा मिलेगा (जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो )

Money View Loan Late Payment Charges कितना है ?

Cheque Bounce Fee – Rs 500 + Late Payment Fee 2% और ब्याज दर मासिक

यदि मैं Money View से Loan लेने के बाद Repayment न करूँ तो क्या होगा ?

यदि दोस्त आप समय पर Money View Loan का EMI Repayment नहीं करोगे तो सबसे पहले तो आपको तरह तरह के चार्जेज देने पड़ेंगे और यदि आप 1 महीने से अधिक समय तक ले जायेंगे तो आपके CIBIL Score को Down कर देंगे और इसके बाद ये आपको Call करके डरायेंगे और धमकाएंगे इसके बाद ये आपके खिलाफ Legal Notice भी भेजेंगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Money View Loan Emi Payment Kaise Kare कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है और इसके साथ ही हमने Money View Loan Emi Payment Date, Money View Loan Late Payment Charges के बारे में भी जानकारी दिया है, Money View App के बारे में आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताइए और आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर दो जोकि Money View App से Loan लिए हो और जानना चाहते है Money View Loan Emi Payment Kaise Kare हमारे इस ब्लॉग पोस्ट से उनकी भी हेल्प हो जाएगी।

Post CategoryClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top