Millionaire Track Kya h – दोस्त यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हो मिलिनेयर ट्रैक या करोड़पति ट्रैक क्या है तो मुझे ये पक्का यकीन है की आपने Instagram पर किसी Creator की स्टोरी या रील देखा होगा जिसमे उसने Millionaire Track Website का उपयोग करके दिन के 4 से 5 हजार रुपये कमाए होंगे , या फिर आपको आपके किसी दोस्त ने बताया होगा की की इस प्लेटफार्म का उपयोग करके दिन के 2 से 3 घंटे काम करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है तो यही से आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की आखिर Millionaire Track Kya h.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में मै आज के अपने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Millionaire Track Kya h, Millionaire Track Company Details In Hindi, Millionaire Track is Real or fake in hindi, Millionaire Track course price list आदि के बारे में आपको पूरे डिटेल्स में जानकारी दूँगा जानने के लिए आप बस हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े।
- 1 करोड़पति ट्रैक क्या है (Millionaire Track Kya h)
- 2 Millionaire Track Company Details In Hindi
- 3 मिलियेनर ट्रैक से पैसे कैसे कमाए (Earn Money From Millionaire Track)
- 4 मिलेनियर ट्रैक कोर्स बंडल कीमत (Millionaire Track Course Price List)
- 5 Millionaire Track Login कैसे करे
- 6 मिलेनियर ट्रैक असली है या नकली (Millionaire Track is Real Or Fake In Hindi)
- 7 Millionaire Track वेबसाइट से जुड़े आपके सवाल
करोड़पति ट्रैक क्या है (Millionaire Track Kya h)
Millionaire Track (करोड़पति ट्रैक) एक EdTech Platform है, जिसका https://millionairetrack.com/ नाम से वेबसाइट है जिसपर आपको अनेको केटेगरी जैसे Personal Branding, Soft Skill Mastery, Digital marketing Mastery, Online Marketing Mastery, Finance Mastery, Data Science के कोर्स बंडल देखने को मिल जायेगा जिसे लेकर आप नयी नयी Skill को सीख सकते हो और उस Skill का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो जैसे यदि आपने Digital Marketing सीखा तो आप किसी को Digital marketing की Service देकर उससे पैसे कमा सकते हो या फिर कंही पर Digital Marketing की Job भी कर सकते हो।
इसके साथ Millionaire Track खुद अपने Member को पैसे कमाने का मौका देता है, जिसमे इसके Course Bundle को सेल करके 80 से 98 प्रतिशत तक का कमीशन कमाया जा सकता है, कोर्स बंडल को कैसे Promote करना है इसके लिए Millionaire Track पर Training भी दी जाती है, जो और जो आप Instagram और अन्य Social Media पर Millionaire Track को लेकर Story और Reels देखते है इसी कारण से देखते है क्योकि लोग वहा पर Millionaire Track का Course Bundle Promote कर रहे होते है, तो मै अब समझता हूँ की आपको ये समझ में आ गया होगा की Millionaire Track Kya h.
Millionaire Track Company Details In Hindi
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया Millionaire Track एक EdTech (एजुकेशनल प्लेटफोर्म ) है इस कंपनी की शुरुवात 2020 में Mr. Ahmed Irfan ने की थी अब तक इस Company से 1 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके है और इस कंपनी ने अबतक 5 करोड़ से ज्यादा रुपये की Income अपने एफिलिएट पार्टनर में बाँट चुकी है।
Company Name | Millionaire Track |
---|---|
Current Director | MOHD AHMED, RUBAB CHAUDHARY |
Date of Incorporation | 2020-10-13 |
CIN | U74999DL2020PTC371446 |
Registration Number | 371446 |
Course With Price | Personal Branding ( ₹635 ) Soft Skills Mastery ( ₹1331 ) Digital Marketing Mastery ( ₹2499 ) Online Marketing Mastery ( ₹4375 ) Finance Mystery (₹8750 ) Data Science ( ₹12499 ) |
Earning Method | Affiliate Program |
Affiliate Commission | Upto 98% |
Company Address | GROUND F/SIDE, S-555, GALI NO 4 ARA MACHINE WALI, JOGA BAI EXTN JAMIA NAGAR OKHLA NEAR MUMTAZ MASJID, New Delhi, Delhi, 110025 |
Support Email | support@millionairetrack.com |
Mobile Number | +91 8826585442 |
मिलियेनर ट्रैक से पैसे कैसे कमाए (Earn Money From Millionaire Track)
Millionaire Track से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके साथ जुड़ना होना होगा मिलियनेयर ट्रैक (करोड़पति ट्रैक) में जुड़ने के लिए सबसे पहले इसके किसी एक कोर्स बंडल को Buy करना होगा, जैसे ही आप इसके Course Bundle को Buy कर लोगे वैसे ही आप मिलिनेयर ट्रैक का कोर्स प्रमोट करके पैसे कमाने के Eligible हो जाओगे आपको अपने Millionaire Track के Account Dashboard से अपना Referral Link बनाना है और फिर उसे अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट करना शुरू करना है, जैसे ही कोई भी आपके referral Link का Use करके Millionaire Track में जुड़ेगा और कोई Course Bundle खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा ।
मिलेनियर ट्रैक कोर्स बंडल कीमत (Millionaire Track Course Price List)
Millionaire Track वेबसाइट के ऊपर वर्तमान समय में 6 कोर्स बंडल है जो निम्नलिखित प्रकार से है।
1. Personal Branding
इस कोर्स बंडल की प्राइस वैसे ततो 635 रुपये है लेकिन जब आप इस कोर्स Bundle को खरीदते वक़्त किसी का Code डालोगे तो ये आपको केवल 599 रुपये में पड़ेगा इस Course Bundle के अन्दर आपको 2 कोर्स Instagram Marketing और Canva का कोर्स मिलेगा यदि आप आगे किसी को यह कोर्स सेल करोगे तो आपको 450 रुपये का कमीशन मिलेगा।
2. Soft Skills Mastery
ये मिलेनियर ट्रैक वेबसाइट पर मिलने वाला दूसरा कोर्स बंडल है इस कोर्स बण्डल की प्राइस मिलेनियर ट्रैक वेबसाइट पर 1331 रुपये है लेकिन किसी का Referral code डालने से आपको कोर्स पर डिस्काउंट मिलेगा जिससे ये कोर्स केवल 1299 रुपये में मिल जायेगा, इस कोर्स बंडल में 4 कोर्स Communication Skills, Instagram Reels Mastery, Adobe Premier Pro, Adobe Photoshop के कोर्सेज का एक्सेस मिलाता है
3. Digital Marketing Mastery
ये तीसरा कोर्स बंडल है इस कोर्स बण्डल की प्राइस वेबसाइट के ऊपर 2499 रुपये है लेकिन जब आप कोर्स खरीदते समय किसी का Referral Code डालोगे तो आपको डिस्काउंट मिलेगा जिससे ये कोर्स बण्डल केवल आपको 2359 रुपये में पड़ेगा, इस कोर्स बण्डल में आपको केवल एक Digital Marketing Mastery का एक्सेस मिलता है।
4. Online Marketing Mastery
मिलेनियर ट्रैक वेबसाइट पर मिलने वाला ये चौथा कोर्स बंडल है, वेबसाइट के ऊपर इसकी प्राइस ₹ 4375 रुपये है लेकिन जब आप किसी के referral code डालकर कोर्स खरीदोगे तो कोर्स पर आपको डिस्काउंट मिलेगा जिससे ये कोर्स बंडल आपको मात्र 4130 रुपये में पड़ेगा, इस कोर्स बंडल के अन्दर आपको 6 कोर्स का एक्सेस मिलेगा जो निम्नलिखित प्रकार से है।
- Google Ads
- Facebook Ads
- Linkedin Marketing
- Microsoft Ads
- YouTube Marketing
- Email Marketing
इस कोर्स बंडल को यदि आप आगे किसी को सेल करोगे तो इस पर आपको 3300 रुपये कमीशन मिलेगा।
5. Finance Mastery
Finance Mastery Millionaire Track वेबसाइट पर मिलने वाला पाँचवा कोर्स बंडल है, वेबसाइट पर इस कोर्स बंडल की कीमत ₹ 8750 रुपये है लेकिन यदि आप किसी के Referral Code के Through लोगे तो ये कोर्स बंडल आपको 8200 रुपये में मिलेगा, इस कोर्स बंडल में आपको 2 कोर्स का एक्सेस मिलेगा जो इस प्रकार है।
- Stock Market
- Option Trading
इस कोर्स बंडल को यदि आप आगे सेल करोगे तो आपको इस पर 6500 रुपये कमीशन मिलेगा।
6. Data Science
ये मिलेनियर ट्रैक(करोड़पति ट्रैक) वेबसाइट पर मिलने वाला छठा और आखिरी कोर्स बंडल है इस कोर्स बंडल की कीमत ₹ 12499 रुपये है लेकिन जब आप किसी का referral डाल कर कोर्स को लोगे तो ये आपको 11800 रुपये में मिल जायेगा, इस कोर्स बंडल के अन्दर आपको 5 कोर्स का एक्सेस मिलता है।
- Power Bi
- Machine Learning
- Python
- CFD Aerospace
- Data Analytics/Data Science
इस कोर्स बंडल यदि आप आगे किसी को सेल करोगे तो आपको 9500 रुपये का कमीशन मिलेगा।
यहाँ पर हमने कोर्सेज बंडल का जो भी प्राइस बताया है उसमे GST Tax शामिल है, मिलेनियर ट्रैक वेबसाइट के ऊपर कई जगह कोर्सेज बंडल के प्राइस बिना GST के मेंशन है जिससे वे कम है तो आपको कंफ्यूज नहीं होना है जब आप फाइनल पेमेंट करने जाओगे तो आपको GST के साथ ही Payment करना होगा।
Millionaire Track Login कैसे करे
सबसे पहले आपको मिलेनियर ट्रैक की ऑफिसियल वेबसाइट https://millionairetrack.com/ पर जाना है इसके बाद आपको ऊपर मेनू के Icon पर क्लिक करना है और फिर Enroll Now पर Click करना है आपके सामने वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा आपको अपनीं सारी Details डाल देनी है जैसे नाम, Email, Date Of Birth और Phone Number आदि और एक Password बना लेना है इसके बाद किसी का Referral Code डालना है जिसके नीचे आपको जुड़ना है उसका और फिर नीचे स्क्रॉल करके आपको कोर्स बंडल को Select कर लेना है।
इसके बाद निचे बने Term & Condition के Box को टिक कर देना और Submit Button पर Click करके पेमेंट कर देना है पेमेंट करने के बाद आपको एक नए पेज पर Redirect किया जायेगा जंहा पर आपको अपनी KYC Complete करनी होगी जिसके लिए आपको अपना Bank Account Details, Pan Card और आधार Card की डिटेल्स डालनी होगी और साथ में इसकी फोटो भी अपलोड करनी होगी इतना करने के बाद आपको KYC Submit कर देनी है KYC Submit करते ही आप मिलेनियर ट्रैक वेबसाइट पर लॉग इन हो जाओगे।
और जब फिर कभी आपको मिलेनियर ट्रैक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा तो आपको केवल मिलेनियर ट्रैक वेबसाइट पर आना है और ऊपर मेनू के आइकॉन पर क्लिक करके लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद अपना Email ID और Password डालना है जोकि आपने कोर्स बंडल खरीदते वक्त डाला था।
मिलेनियर ट्रैक असली है या नकली (Millionaire Track is Real Or Fake In Hindi)
मिलेनियर ट्रैक एक असली कंपनी है, क्योकि ये Registered भी है इसके साथ कई सारे लोग जुड़कर अच्छा पैसा भी कमा रहे है लेकिन दोस्त यदि आप मिलेनियर ट्रैक में ज्वाइन करने के लिए सोंच रहे हो तो आपको पहले से समझना है की आपको क्यों मिलेनियर ट्रैक ज्वाइन करना है यदि कोर्स को सीखने के लिए ज्वाइन करना चाहते हो तो मै आपको यही कहूँगा की आप किसी अच्छी जगह से कोर्स ले ले क्योकि इस वेबसाइट पर मिलने वाले कोर्सेज की प्राइस काफी ज्यादा है और उनके अन्दर उतना ज्यादा Value नहीं है,
आप YouTube से भी वो सारी Skill सीख सकते हो जो ये इस वेबसाइट पर कोर्स के रूप में मिल रही है बस आपको थोड़ा Research करना होगा, और दोस्त यदि आप पैसे कमाने के लिए मिलिनियर ट्रैक ज्वाइन करना चाहते हो तो आपके पास ऐसे लोगो का कनेक्शन होना चाहिए जिन्हें आप मिलिनियर ट्रैक वेबसाइट पर मिलने वाले कोर्स बंडल को सेल कर सको या फिर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे फल्लोवेर्स हो जिस पर आप मिलिनियर ट्रैक के कोर्स बंडल को प्रमोट कर सको,
यदि ऐसा है तो आप मिलिनियर ट्रैक के साथ जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हो नहीं तो दोस्त आपको मिलिनियर ट्रैक से पैसा कमाने में काफी ज्यादा दिक्कत होगी और आपको काफी मेहनत भी करनी होगी।
Millionaire Track वेबसाइट से जुड़े आपके सवाल
Millionaire Track Kya Hai Review
मिलिनियर ट्रैक एक एजुकेशन वेबसाइट और कंपनी है जिस पर 6 प्रकार के कोर्स बंडल उपलब्ध जिन्हें लेकर कोई भी नई स्किल को सीख सकता है और साथ में ही पैसे भी कमा सकता है,
क्या मिलिनियर ट्रैक Registered कंपनी है?
जी हां दोस्तों मिलिनियर ट्रैक कंपनी भारत के अन्दर रजिस्टर है इसका रजिस्ट्रेशन डिटेल आप ऊपर ब्लॉग पोस्ट में पढ़ सकते हो।
करोड़पति ट्रैक से मैं कितना कमा सकता हूं?
मिलेनियर ट्रैक जिसे हम करोडपति ट्रैक के नाम से भी जानते है इससे आप Unlimited कमाई कर सकते हो इसपर कोई रोक नहीं है आप जितने लोगो को कोर्स बंडल सेल करोगे आप उतना अधिक ही पैसा कमाओगे।
करोड़पति ट्रैक कितना कमीशन है?
98 प्रतीशत तक