Loan Resource App क्या है? इससे Personal Loan कैसे ले

Loan Resources App क्या है

Loan Resource App – दोस्तों यदि आप Loan Resources App के बारे में जानना चाहते और या भी जानना चाहते की इस App से कुछ मिनटों में Personal Loan कैसे ले तो फिर आप बिलकुल सही जगह पर आ गए है अपने इस ब्लॉग पोस्ट में हमने यही जानकारी दी है की Loan Resources App Kya Hai और इससे Personal Loan कैसे ले

Loan Resources App क्या है

लोन रिसोर्सेज एप्प एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प है इस एप्प से कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी है और वह Loan Resources App से लोन लेने के लिए बनाई गयी सभी योग्यता को पूरा करता है तो वह कुछ ही मिनटों के अन्दर Loan Resources App से लोन प्राप्त कर सकता है।

Loan Resources App की खास बात यह है की यंहा पर लोन लेने के लिए सभी काम ऑनलाइन हो जाता है और केवल 5 से 10 मिनट के अन्दर ही लोन मिल जाता है इस एप्प से Personal Loan के अलावा Business Loan और कई सारे अन्य प्रकार के भी लोन प्राप्त किया जा सकता है।

Loan Resources App Details

App NameLoan Resources App
Loan AmountRs 1000 To Rs 200000
Interest Rate0% To 29.5%
Tenure91 Days To 15 Month
Fee Processing Fee, New Customer Onboarding Fee और GST On Processing & Onboarding Fee
Official Website Click Here

Loan Resources App से Loan लेने के लिए योग्यता

लोन रिसोर्सेज एप्प से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताये निर्धारित की गयी है जिसे की हमने नीचे बताया है जो ब्यक्ति नीचे बताई गयी सभी योग्यता को पूरा करेगा वही इस एप्प से लोन ले सकता है।

  • लोन रिसोर्सेज एप्प से लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष  से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाली ब्यक्ति की प्रति माह इनकम 15 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए
  • जो भी लोन लेना चाहता है उसके पास उसका स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • लोन लेने वाले ब्यक्ति का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर से लिंक हो

आवश्यक दस्तावेज

लोन रिसोर्सेज एप्प से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तवेजो की आवश्यकता पड़ेगी जिन्हें की लोन के लिए Apply करते समय Loan Resources App पर अपलोड करना होगा।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. बैंक अकाउंट नंबर

Loan Resources App से कितने रूपये तक Loan ले सकते है

लोन रिसोर्सेज एप्प घर बैठे लोगो को ऑनलाइन माध्यम से लोन देती है केवल कुछ ही डॉक्यूमेंट को अपलोड करके इस एप्प से लोन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता Loan Resources App से 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का Personal लोन प्राप्त किया जा सकता है।

Loan Resource App Interest Rate

दोस्तों आप Online या offline कंही पर भी यदि लोन लेने जायेंगे तो आपको वंहा पर ब्याज अवश्य देना होगा ऐसा ही इस Loan Resources App के साथ भी है इस एप्प से कई प्रकार के लोन जैसे Personal Loan और बिजनेस Loan मिलते है इस एप्प से मिलने वाले सभी प्रकार के लोन पर Interest Rate 0 प्रतिशत से लेकर 29.5 प्रतिशत है।

Loan Resource App Download कैसे करे

Loan Resources App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इस App को Download करने के लिए Google Playstore पर जाये इसके बाद Playstore के Search Bar में सर्च करे Loan Resources App यह search करते ही आपके सामने लोन रिसोर्सेज एप्प आ जायेगा Install के Button पर क्लिक करके आप इस एप्प को Install कर सकते यह और दोस्त यदि आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस एप्प को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

Loan Resources App Play tore
Loan Resource App Download LinkClick Here

Loan Resource App में Personal Loan के लिए कैसे Apply करे

  • इस एप्प से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो इस एप्प को डाउनलोड करके Open करना है।
  • Open करने के बाद Home Page पर ही Start Loan का Button मिल जायेगा उस पर क्लिक करे।
  • आपके सामने लॉग इन का पेज आ जायेगा इसमें आपको मोबाइल नंबर डालना होगा उसके Get OTP पर Click करना है।
  • आपके फोन पर एक OTP आ जायेगा इसे OTP Box में डाल दे इसके बाद इस एप्प में आपको एक Live Selfie लेनी होगी।
  • इसके बाद आपके लोन लेने के फॉर्म आ जायेगा इसमें मांगी गयी सभी डिटेल्स को भर कर सबमिट करना होगा।
  • इसके आगे के स्टेप में आपको अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना होगा होगा।
  • अंत में आपको अपने बैंक के डिटेल्स डालनी होगी जिसमे आपको लोन का पैसा लेना है इस बाद Term & Condition को Accept करके फॉर्म को सबमिट कर दे।

इस प्रकार आप Loan Resource App में Personal Loan के लिए Apply कर सकते है।

Loan Resource App Review

दोस्तों इस एप्प को लेकर अगर हम अपना Review दे तो यह एप्प सही नहीं इस एप्प में तमाम कमियाँ है जब इस App में लोन के लिए Apply करने लगे तो हमें कई सारे Bug देखने को मिलते है दूसरा यह की इस App में ज्यादतर लोगो को लोन रिजेक्ट होता है।

यह ऐप लोनलेने के लिए बिल्कुल Safe नहीं है क्योकि यह NBFC से Verified नहीं जिस कारण इस पर ट्रस्ट नहीं किया जा सकता है, Loan Resource App का Playstore पर भी कादी नेगेटिव रिव्यु है लोगो ने जितने अमाउंट का लोन लिया उन्हें उससे बहुत कम अमाउंट की राशि प्राप्त हुई, Playstore पर Sandeep Baruah नाम के एक यूजर ने इस अप्प के बार में अपना रिव्यु देते हुए लिखा की मैंने इस App से 7 दिन के लिए 7000 रूपये के लोन के लिए आवेदन किया,मेरे Loan Resource App के Dashboard में

7 हजार रूपये की राशि का लोन दिखा रहा है लेकिन मेरे बैंक खाते में जो लोन की राशि प्राप्त हुई है वह केवल 4550 रूपये ही प्राप्त हुए , दोस्तों इसी प्रकार बहुत से User ने इस App को लेकर अपना Negative Review दिया है इस App को लेकर हमारा यही Review है की यदि आपको Online App के माध्यम से लोन चाहिए तो उन्ही Loan Application से Loan के लिए Apply कर जो की NBFC से Verified हो और इस Loan Resource App से तो बिलकुल ही लोन के लिए Apply न करे ।

Loan Resource App Contact Details

  • Email – telfaunnedwc@gmail.com
  • Office Address – NN18739-186, STATION ROAD, KHA18AM 12049612 Andhra Pradesh India

Loan Resource App के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • इस App से 1 हजार से 2 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है ।
  • लोन रिसोर्सेज अप्प के जरिये लिए गए लोन पर लोन की अवधि 91 दिन से लेकर 15 महीने तक की होती है ।
  • इस एप्प में लोन पर ब्याज दर 0 प्रतिशत से लेकर 29.5 प्रतिशत है
  • Loan Resource App से लोन लेने पर 3 प्रकार की फीस Processing Fee, New Customer Onboarding Fee और GST On Processing & Onboarding Fee लगती है।

दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताये और हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करिए जो की Loan Resource App के बारे जानना चाहते है।

FAQ Related Loan Resource App

Loan Resource App कंहा का App है?

यह भारत का App है।

लोन रिसोर्सेज एप्प से कितने रूपये का लोन ले सकते है?

इस एप्प के जरिये 1 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।

लोन रिसोर्सेज एप्प से लोन लेने पर ब्याज दर क्या है?

इस एप्प में लों लेने पर ब्याज दर 0 प्रतिशत से लेकर 29.5 प्रतिशत तक का है।

Loan Resource App से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है?

91 दिन से लेकर 15 महीने तक का लोन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top