दोस्त क्या आप पहली बार Loan लेने जा रहे हो और इसलिए आप सर्च कर रहे हो Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega यदि हां तो आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आपको यह यह जानकारी मिल जाएगी की Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega.
- 1 लोन लेने के लिया क्या करना पड़ेगा (Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega)
- 2 अपने उद्देश्य के हिसाब से लोन के प्रकार का चयन करे
- 3 अपना क्रेडिट स्कोर चेक करिए (Check Credit Score Online)
- 4 लोन के लिए App या Bank चुने
- 5 लोन लेने के लिए पात्रता चेक करे
- 6 आवश्यक दस्तावेज इकठ्ठा करे
- 7 लोन लेने के लिए Apply करे (Apply For Loan)
- 8 लोन की राशी को प्राप्त करे
- 9 लोन को वापस चुकाए (Loan Repayment)
- 10 लोन लेते समय ध्यान देने वाली बाते
लोन लेने के लिया क्या करना पड़ेगा (Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega)
लोन लेने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करना होता है जिसे फॉलो करके कोई आप आसानी से अपनी आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते हो Loan Kaise Le Sakte Hain हम आपको यह नीचे बता रहे है।
- अपने उद्देश्य के हिसाब से लोन के प्रकार का चयन करे
- अपना क्रेडिट स्कोर चेक करे
- लोन के लिए App या Bank चुने और पात्रता चेक करे
- आवश्यक दस्तावेज इकठ्ठा करे
- लोन के लिए अप्लाई करे
- लोन का वापस भुगतान करे
अपने उद्देश्य के हिसाब से लोन के प्रकार का चयन करे
सबसे पहले तो आपको अपनी आवश्यकता समझनी है की आपको किस काम के लिए कितने पैसे का लोन चाहिए आप बिभिन प्रकार के काम के लिए बिभिन्न प्रकार के लोन को ले सकते हो जैसे की यदि आपको किसी पर्सनल काम के लिए लोन चाहिए तो आप पर्सनल ले सकते हो, पर्सनल लोन में आप 500 से 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते होयदि आपको घर बनाने के लिए लोन चाहिए तो आप Home Loan ले सकते हो यदि आप बिजनेस के लिए लोन चाहिए तो आप Business Loan ले सकते हो ऐसे ही अलग अलग आवश्यकताओ के लिए अलग अलग प्रकार के लोन है यंहा नीचे लोन के कई प्रकार बता रहे है जिसमे की आप अपनी आवश्यकता अनुसार लोन के प्रकार का चुनाव कर सकते हो।
लोन के प्रकार (Types Of Loan)
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- स्टूडेंट लोन (Student Loan)
- एजुकेशन लोन (Education Loan)
- बिजनेस लोन (Business Loan)
- होम लोन (Home Loan)
- कार लोन (Car Loan)
यंहा पर ऊपर हमने आपको लोन के जिन प्रकार को बताया है उसके अलावा भी कई प्रकार के लोन है लेकिन ज्यादातर लोगो ऊपर बताये गए प्रकार में से लोन की आवश्यकता होती है , यंहा हमने आपको Loan के प्रकार का चयन करने को इसलिए कहा है क्योंकि Loan के प्रकार का चयन करने से आपको Loan लेने में आसानी होगी और आपको ब्याज दर भी कम देनी होगी क्योंकि लोन के प्रकार के हिसाब से ही लोन पर इंटरेस्ट रेट तय होता है।
अपना क्रेडिट स्कोर चेक करिए (Check Credit Score Online)
जब आप अपने आवश्यकता के हिसाब से लोन के प्रकार का चयन कर लेते हो तो उसके बाद आपको अपना Credit Score Check करना होगा जितना अच्छा आपका Credit Score होगा आपको लोन मिलने का Chance उतना अधिक होगा
आप अपना Credit Score कई Website से Free में चेक कर सकते हो आपको Google पर जाना है और Search करना है Free Credit Score Check Online आपके सामने कई Website आ जाएँगी आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना Details भर कर अपना Credit Score Check कर सकते हो , यदि आपने पहले कभी Loan या EMI पर कोई समान नहीं लिए होगा तो आपका Credit Score नहीं दिखायेगा पर आपको घबराना नहीं है ऐसे भी कई Loan App Market में उपलब्ध है जोकि बिना Credit Score के Loan देती है।
लोन के लिए App या Bank चुने
जब आप अपना Credit Score Check कर लेते हो और यह जान जाते हो की आपका Credit Score Bad, Average , Good, Excellent क्या है तो आपको अपने Credit Score के हिसाब से Bank और App का चुनाव करना होगा, Bank या App का चुनाव करते हुए आपको Interest Rate को भी ध्यान में रखना होगा और यह भी ध्यान रखना होगा App RBI Approved होनी चाहिए, यंहा नीचे हम आपको कुछ Sabse Best Loan App का नाम दे रहे है जंहा पर आपको कम Interest Rate पर बिभिन्न प्रकार के लोन मिल जायेंगे।
सबसे बेस्ट लोन एप्प (Sabse Best Loan App)
- KreditBee
- Money View
- True Blance
- Navi
- Mpokket
- Stashfin
लोन लेने के लिए पात्रता चेक करे
Loan लेने लिए आप Bank या App का चुनने के बाद आपको यह पता करना होगा की जिस प्रकार लोन आपको चाहिए उस प्रकार का लोन उस App या Bank से लेने के लिए क्या पात्रता है आपको लोन लेने की पात्रता उस App के Bank की वेबसाइट पर जाकर यह Customer से बात करने के बाद पता कर सकते हो
वैसे लोन लेने के लिए जो समान्य पात्रताए होती है उन्हें वे निम्नलिखित है।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक हो और भारत में रहते हो।
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।
- आपके पास Income Proof होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज इकठ्ठा करे
लोन लेने की पात्रता जानने के बाद आपको यह पता करना है की आपके द्वारा चुने गए Bank या App से आपकी जरूरत का लोन लेने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज लगेगा आप आवश्य दस्तावेजो को Loan App या Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हो लोन लेने के लिए समान्य दस्तावेज जो लगते है वे निम्नलिखित है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप
लोन लेने के लिए Apply करे (Apply For Loan)
जब आप आवश्यक दस्तावेजो को अपने पास इकट्ठा कर लेते हो तब आप लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हो लोन लेने के लिए अप्लाई करने के लिए आपको यह देखना होगा की आप जिस Bank या App से Loan लेने के लिए Apply करना चाहते हो वंहा पर Apply करने के तरीका क्या है Offline Branch पर जाकर Apply करना होगा या App / Website के माध्यम से Online Apply किया जा सकता है।
लोन के लिए Apply करने का तरीका जानने के बाद आप उस तरीके से लोन लेने के लिए Apply कर दे जब आप लोन लेने के लिए Apply कर दोगे तो Bank या App की तरफ से आपके द्वारा दी गयी जानकारी को चेक किया जायेगा और यदि आप Loan लेने की Criteria को पूरा करोगो तो आपका Loan Approved हो जायेगा।
लोन की राशी को प्राप्त करे
लोन के Approved होते है Bank या App जिससे भी आप Loan लेने के लिए Apply किये रहते हो उसके तरह से आपको Inform किया जायेगा जिसके बाद आपको अपनी Bank Details देनी होगी जिसमे आप Loan की राशी को प्राप्त करना चाहते हो साथ में आपको Loan चुकाने के तरीके को भी चुनना होगा आप EMI में Loan चुकाओगे या फिर एक मुश्त में इतना करने बाद आप Loan की Term & Condition को Accept करने के बाद Loan की राशी को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हो ।
लोन को वापस चुकाए (Loan Repayment)
लोन मिल जाने के बाद आपको लोन वापस चुकाना होगा और साथ में उसका ब्याज भी यदि आप EMI के माध्यम से Loan Payement करने का तरीका चुने होगे तो आपको हर महीने एक निश्चित डेट जोकि Bank या App की तरफ से निर्धारित की गयी होगी उस तरीका से पहले चूका देना होगा और ऐसे ही ही आहार महीने करते हुए अपने लोन का भुगतान करना होगा यदि आप EMI की Date को Bounce करोगे तो आपके ऊपर Bank या App की तरफ से अतरिक्त चार्ज लगाया जायेगा।
लोन लेते समय ध्यान देने वाली बाते
लोन लेते समय आपको निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना चाहिए।
- Interest Rate – लोन की ब्याज दर पर आप धयन दीजिये की आप जंहा से लोन ले रहे क्या उसकी ब्याज दर सस्ती है। लोन लेने से पहले आपको ब्याजदर को कई जगह से Compare अवश्य करना है ।
- Fee – लोन लेते समय आप Fee पर बहुत ध्यान दीजिये क्योकि कई सारी कंपनी पहले तो कहती है की Zero Fee पर Loan मिलेगा लेकिन लोन देते समय वे Processing Fee और कई प्रकार की Fee बताकर आपके लोन अमाउंट में से पैसा काट लेती है।
- Loan Agreement – लोन अग्रीमेंट फॉर्म को आप ध्यान पूर्वक पढ़िए क्योंकि इसमें भी कई कंपनिया और अंक झोल करते है वो कहने को आपसे ब्याज दर कुछ और बताते है और उनके अग्रीमेंट में ब्याज दर कुछ और ही होता है और जब आप बिना अग्रीमेंट पढ़े Sign कर देते हो तो आपको बाद में में महंगा ब्याज चुकाना पड़ता है।
- Late Fee & Charges – लोन लेते समय यह जानना बहुत जरूरी है की यदि आप Loan की EMI समय पर चुकाने में असमर्थ रहते हो तो आपको कौन कौन से चार्जेज देने पड़ेंगे और यदि आप लोन की राशी नहीं चूका पाते हो तो आपके साथ क्या होगा, कई सारी बैंक EMI या Loan की राशी समय पर न चुकाने पर काफी ज्यादा ब्याज वसूलती है जोकि की लोन की मूल धन से भी अधिक होता है।
- RBI Approved – यदि आप किसी App के माध्यम से लोन ले रहे हो तो आप इसे अवश्य ध्यान दो की वह App RBI Approved हो क्योकि इस समय Market में कई ऐसी Chinese Fake Loan App चल रहे है जोकि पहले User को सस्ते में Loan देने के बात करती है और जब कोई उनसे लोन ले लेता है तो वे अपने मन मने तरीके से ब्याज दर और Charges लगाती है और User से पैसा वसूलती है यदि User उन्हें पैसा देने से मना करता है तो वे User का कई प्रकार से Harassment करती है।
यदि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर दो और साथ में आप हमें कमेंट बॉक्स में यह बताओ की आगे आपको किस Topic पर जानकारी चाहिए।
Post Category | Click Here |
Home Page | Click Here |