Live Good Mlm Plan की पूरी जानकारी इन हिंदी 2023

Live Good MLM Company

यदि आप एक MLM Leaders है या फिर MLM कंपनियों के बारे जानकारी लेते रहते है तो आपने शायद इन दिनों Live Good Mlm के बारे में अवश्य सुना होगा यह एक USA Based मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी है जो स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के उत्पादों जैसे सप्लीमेंट्स, स्किनकेयर और पर्सनल केयर आइटम बेचती है। कंपनी इन दिनों भारत में तेजी के साथ फैल रही है और लोग इसके बारे में जानना चाहते की Live Good Mlm Plan क्या है, इसमें कैसे जुड़े और पैसे कैसे कमाए आदि,

और हम अपने इस ब्लॉग में इन सभी टॉपिक्स के बारे में बताने वाले है यदि आप भी Live Good Mlm के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े तो चलिए सबसे पहले जानते है की Live Good MLM क्या है।

Live Good MLM Kya Hai

लाइव गुड एमएलएम एक USA Based मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी जो की जो स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के उत्पादों जैसे सप्लीमेंट्स, स्किनकेयर और पर्सनल केयर आइटम बेचती है। लाइव गुड उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करने का दावा करता है जो विज्ञान और अनुसंधान द्वारा समर्थित हैं, इस कंपनी के मालिक तथा CEO का नाम Ben Glinsky है, इसके अलावा इस कंपनी में तीन अन्य डायरेक्टर हैं जिनके नाम Ryan Goodkin (Director of Product Development), Lisa Goodkin (Director of Product Education) और Nauder Khazan (Director of Network Marketing) है।

लाइव गुड एमएलएम एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है इसलिए इसमें कोई भी पैसे देकर प्रोडक्ट खरीद कर एक Affiliate Member के रूप ज्वाइन हो सकता और फिर आगे नए लोगो को अपने नीचे जोड़ कर पैसा कमा सकता है

Live Good Mlm Company

लाइव गुड एक प्रोडक्ट बेस्ड ऑटो पूल डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है इस कंपनी का Head Office अमेरिका में स्थित है Live Good कंपनी हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट बनाती है इस समय कंपनी के पास इस समय कुल 15 प्रोडक्ट है और सभी प्रोडक्ट Member Price और Retail Price पर उपलब्ध है Member Price की कीमत Retail Price से कम होती है कंपनी में ज्वाइन होने के लिए दो पैकेज है एक मंथली और एक इयरली कोई भी अपने अनुसार पैकेज लेकर कंपनी में ज्वाइन हो सकता है |

Live Good Mlm Company में हासिल करने के लिए कुल 5 Rank है और प्रतेक Rank को हासिल करने के लिय अलग अलग कंडीशन है जिन्हें पूरा करके Rank को हासिल किया जा सकता है , Live Good Compensation Plan के अनुसार इसमें इनकम के कुल 6 तरीके है।

Company NameLive Good Mlm Company
Pre LaunchedJune 2022
Globally LaunchedDecember 2022
CEO / FounderBen Glinsky
Director of Product DevelopmentRyan Goodkin
Director of Product EducationLisa Goodkin
Director of Network MarketingNauder Khazan
Head Office1201 Jupiter Park Dr. Unit 5
Jupiter, FL 33458
Live Good Official Websitehttps://www.livegood.com/
Support Emailsupport@livegood.com
Ways of Income6 Types
Account Activation FeesMonthly – $40 Affiliate Fee + $9.95 Month, Yearly – $139.95
Non Working Income $2047

Live Good Mlm कंपनी में Rank के प्रकार

Live Good Mlm Company में प्राप्त करने के लिए कुल 6 Rank है हर Rank को प्राप्त करने के लिए अलग अलग कंडीशन को रखा गया है आप Rank और उसे पूरा करने के लिए कंडीशन को नीचे देख सकते है।

  • 1. Bronze – इस Rank को हासिल करने के लिए पेर्सोनाली 2 डायरेक्ट मेम्बर को जोड़ना और उनकी आई डी को एक्टिवेट कराना होगा।
  • 2. Silver – लाइव गुड में इस Rank को प्राप्त करने के लिए किसी आपको 10 Active Member को इसमें ज्वाइन कराना होगा और आपकी पूरी Team 20 लोगो की होनी चाहिए या फिर 3 अलग-अलग Legs में प्रत्येक में एक ब्रॉन्ज रैंकड एफिलिएट होना चाहिए, और अपनी टीम में कुल 20 Active Member होने चाहिए।
  • 3. Gold Rank – गोल्ड रैंक को हासिल करने के लिए आपके पास न्यूनतम 30 व्यक्तिगत द्वारा नामांकित सक्रिय सदस्य होने चाहिए जिनके साथ आपकी एनरोलर ट्री टीम में कुल 100 सक्रिय सदस्य हों, या 3 अलग-अलग एनरोलर ट्री लेग में प्रत्येक में एक सिल्वर रैंकड एफिलिएट होना चाहिए और आपकी टीम में कुल 100 सक्रिय सदस्य हों। या आपकी एनरोलर ट्री टीम में कुल 100 सक्रिय सदस्य हों जिनमें से किसी भी व्यक्ति की एनरोलर ट्री लेग से अधिकतम 30 हों।
  • 4. Platinum – आपको न्यूनतम 100 व्यक्तिगत सक्रिय सदस्यों के साथ अपनी एनरोलर ट्री टीम में कुल 500 सक्रिय सदस्य होने चाहिए, या 3 अलग-अलग एनरोलर ट्री लेग में प्रत्येक में एक गोल्ड रैंकड एफिलिएट होना चाहिए, और आपकी एनरोलर ट्री टीम में कुल 500 सक्रिय सदस्य होने चाहिए। अथवा आपकी एनरोलर ट्री टीम में कुल 500 सक्रिय सदस्य होने चाहिए, परन्तु किसी भी व्यक्ति की एनरोलर ट्री लेग से अधिकतम 150 सदस्य न हों।
  • 5. Diamond – लाइव गुड में इस Rank को प्राप्त करने के लिए आपके 3 अलग-अलग एनरोलर ट्री लेग में प्रत्येक में एक प्लैटिनम रैंकड एफिलिएट होना चाहिए, और आपकी टीम में कुल 2,500 सक्रिय सदस्य होने चाहिए। अथवा आपकी एनरोलर ट्री टीम में कुल 2,500 सक्रिय सदस्य होने चाहिए, लेकिन किसी भी व्यक्ति की एनरोलर ट्री लेग से अधिकतम 500 सदस्य न हों।
  • 6. Crown Member – इस रैंक को प्राप्त करने के लिए आपकी टीम में कुल 50,000 सदस्य होने चाहिए, और किसी भी व्यक्ति की एनरोलर ट्री लेग से 10,000 सदस्यों से अधिक नहीं होने चाहिए।

Live Good Compensation Plan

Live Good Compensation Plan में Income के कुल 6 Ways है जिन्हें की आप नीचे देख सकते है ।

1. Weekly Fast Start Commission

यह इनकम प्रतेक सप्ताह में मिलती है इस इनकम को आप डायरेक्ट रेफेरल इनकम या फिर डायरेक्ट कमीशन भी कह सकते हो क्योकि यह इनकम तभी प्राप्त होती है जब आप अपने रेफरल लिंक से किसी नए ब्यक्ति को सिस्टम में जुड़वाते और उससे Affilaite Fee Pay करवाते है

उदहारण के लिए माना आपने अपने किसी दोस्त को Live Good में ज्वाइन कराया और उसने $40 Affiliate Fee + $9.95 / Monthly = $49.95 देकर मेम्बरशिप लिया तो कंपनी आपको कुल जोइनिंग अमाउंट का 50 प्रतिशत जोकि $25 होगा आपको डायरेक्ट कमीशन देगी इसके बाद यदि आपने जिसे ज्वाइन कराया यदि उसने अपने नीचे किसी को ज्वाइन कराया तब भी आपको कमीशन मिलेगा और ऐसे ही यह कमीशन 10 लेवल तक रैंक के हिसाब से मिलेगा जिसे आप नीचे चार्ट में देख सकते है।

LevelUnrankBronzeSilverGoldPlatinumDiamond
150%50%50%50%50%50%
210%10%10%10%10%
35%5%5%5%
45%5%5%5%
53%3%3%
62%2%2%
72%2%
81%1%
91%
101%

2. Matrix Commission

यह एक ऑटो पूल इनकम है जिसे इस कंपनी ने अपने बिजनेस प्लान में Matrix Commission नाम दे रखा है कंपनी के बात की मान तो इस इनकम प्लान से बिना कुछ किये $2047 की इनकम की जा सकती है, दरअसल इसमें ऑटोमैटिक लोग आपके नीचे ज्वाइन होते जाते हैं और कंपनी प्रत्येक मेंबर से 2.50% का कमीशन निकालती है और एक ऑटो पूल तैयारी करती है और फिर वही लोगो के बीच बांटती है जिसकी Id पहले लगी और Activate हुई रहती है उसका ऑटो पूल या मैट्रिक्स कमीशन जल्दी मिलता है

Matrix Commission में सबसे पहले रैंक Un Rank है जिसे जब कोई Live Good Join करता है तो उसे यही Rank मिलती है इस Rank पर 12 Level तक Matrix Commission मिलता है Matrix Commission में सबसे हाईएस्ट रैंक डायमंड है जिसमे कुल 15 लेवल तक मैट्रिक्स कमीशन मिलता है और मैट्रिक्स कमीशन की जो कुल आय प्राप्त होती है वह $16,383.50 है आप नीचे मैट्रिक्स कमीशन को Rank और Level के अनुसार नीचे देख सकते हो ।

LevelUnrankBronzeSilverGoldPlatinumDiamond
12.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
22.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
32.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
42.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
52.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
62.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
72.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
82.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
92.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
102.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
112.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
122.50%2.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
132.50%2.50%2.50%2.50%2.50%
142.50%2.50%2.50%
152.50%
Total$2,047.50$4,095.50$4,095.50$8,191.50$8,191.50$16,383.50

3. Matching Bonus

जैसा की इसके नाम से पता Matching Bonus मतलब की कंपनी कुछ बोनस दे रही है जो की Matching Commission से जुड़ा है, जी हाँ दोस्तों Live Good Mlm Company अपने एफिलिएट को Matching Bonus देती है जो की Matrix Commission से जुड़ा है इस इनकम प्लान के अनुसार यदि किसी Live Good Affiliate Member का कोई टीम मेम्बर Matrix Commission को Earn करता है तो तो उस एफिलिएट मेम्बर को भी उससे कुछ एअर्निंग होगी जिसे कंपनी ने Matching Bonus नाम दे रखा है।

उदाहरण के लिए जैसे की आपने 10 लोगो को डायरेक्ट Live Good Mlm Company में जोड़ रखा है और वो दसो लोग महीने के $6000 Matrix Commission से इनकम कर रहे है तो कंपनी के Matching Bonus Income Plan के अनुसार ये सभी आपके First Generation Team में है और आपको इनके Matrix Commission का कुल 50 प्रतिशत Matching Bonus के रूप में मिलेगा इस प्रकार आपको कुल $3000X10 = $30,000 की मासिक आय होगी, Matching Bonus को रैंक के अनुसार 5th Generation तक प्राप्त किया जा सकता है Matching Bonus के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे चार्ट को देखे ।

Rank1st Generation2nd Generation3rd Generation4th Generation5th Generation
Personally Enrolled50%
Silver10%10%
Gold5%5%5%
Platinum5%5%5%5%
Diamond3%3%3%3%3%

4.Retail Commission

Retail Commission लाइव गुड में किसी एफिलिएट मेम्बर को तब दिया जाता है जब उसके डायरेक्ट रेफरल मेम्बर में से कोई Live Good MLM Company से कोई प्रोडक्ट Retail Price पर खरीदता है तो Product के Member Price और Retail Price में जो अंतर होता है उसका 50 प्रतिशत Retail Commission के रूप में उसका दिया जाता है। Retail Commission को Rank के अनुसार 10 लेवल तक प्राप्त किया जा सकता है जिसे आप नीचे चार्ट में देख सकते है।

LevelUnrankBronzeSilverGoldPlatinumDiamond
150%50%50%50%50%50%
210%10%10%10%10%
35%5%5%5%
45%5%5%5%
53%3%3%
62%2%2%
72%2%
81%1%
91%
101%

उदहारण के लिए जैसे कोई Live Good का Affiliate Member X है उसने अपने किसी डायरेक्ट रेफरल मेम्बर Y को Live Good का प्रोडक्ट $24 Retail Price पर सेल किया जबकि इस प्रोडक्ट का Member Price $16 है, Member Price और Retail Price में $8 का अंतर है इसका 50 प्रतिशत $4 Member X को Retail Commission के रूप में दिया जायेगा।

5.Influencer Bonus

यह Influencer Bonus उन सभी लाइव गुड एफिलिएट मेम्बर के लिए सबसे अच्छा है जो की बड़े पैमाने पर Live Good के Product को बिकवाते है उनके कंपनी एडिशनल बोनस देती है जिसे की कंपनी ने Influencer Bonus नाम दे रखा है आप नीचे Total Retail Sales Per Month के अनुसार Influencer Bonus को चार्ट को देख सकते है

Total Retail Sales per MonthAdditional CommissionsTotal Commissions on Personal Customers
$250010%60%
$500020%70%
$1000030%80%
$2500040%90%
$5000050%100%

उदाहरण: यदि आपने किसी महीने Live Good Product की $25,000 से अधिक Total Retail Sales की और इसमें $17,000 Membership Price है उदाहरण के लिए, Member Price और Retail Price के बीच का अंतर $8,000 है। आपको इसका 50 प्रतिशत ($4,000) Retail Commission के रूप में मिलेगा साथ ही इन्फ्लुएंसर बोनस के रूप में अतिरिक्त 40% ($3,200) प्राप्त होंगे और इस प्रकार आपको कुल $7200 प्राप्त होंगे

6.Diamond Bonus Pool

जब Live Good का कोई Affiliate कंपनी ने Diamond Rank को प्राप्त कर लेता है तो कंपनी हर महीने अपने पूरे मेम्बरशिप और प्रोडक्ट से जो भी Revenue होता है उसका 2 प्रतिशत अपने हर Diamond Rank वाले Member के बीच में बांटती है।

Live Good Products Price List

दोस्तों Live Good MLM Company में इस समय कुल 25 प्रोडक्ट है और ये सभी प्रोडक्ट Health और Wellness के प्रोडक्ट है आप नीचे चार्ट में इन प्रोडक्ट का नाम और इनका प्राइस देख सकते है।

S.N.Products NameMember PriceRetail Price
1Bio-Active Complete Multi-Vitamin For Men$9.95$17.95
2Bio-Active Complete Multi-Vitamin for Women with Iron$9.95$17.95
3D3-K2 2000$8.50$17.50
4Ultra Magnesium Complex$8.95$17.95
5Complete Plant-Based Protein$22$34
6Organic Super Greens$18$29.95
7Organic Super Reds$18$29.95
8Organic Coffee$17.95$28.95
9CBD Oil$18$28
10CBD Oil – For Pets$14$22
11Essential Aminos$19.95$29.95
12Factor4 – Advanced Inflammation ManagementUpdate SoonUpdate Soon
13E3 – Energy, Endurance, Electrolytes$18$28
14Instant Youth$14.95$24.95
15Ageless Skin Serum$14.95$24.95
16CBD Pain Relief Cream$19.95$29.95
17Daily Essentials Pack$29.95$49.95
18Lean Body Pack$89.95$119.95
19Ultimate Wellness Pack$99.95$149.95
20Skin Care Pack$24.95$34.95
21Maximum Energy Pack$69.95$89.95
22Everything Pack$299.95$449.95
23LiveGood Hats$14.50$18.50
24LiveGood T-Shirts$12.50$16.50
25Shaker Bottle$6.99$9.99

Live Good MLM Company कैसे ज्वाइन करे

लाइव गुड कंपनी ने ज्वाइन करने के लिए दो पैकेज बना रखा है एक मासिक पैकेज और एक वार्षिक पैकेज यदि कोई मासिक पैकेज लेकर लाइव गुड को को ज्वाइन करता है तो उसे ज्वाइन के समय में $40 Affiliate Fee + $9.95 Membership Fee / Month = $49.95 Pay करना होगा इसके बाद हर महीने $9.95 Membership Fee Pay करना होगा , इसके अलावा यदि कोई यूजर वार्षिक Package लेकर ज्वाइन करता है तो उसे वर्ष भर के लिए $139.95 Pay करना होगा इस Package पर User को Monthly Package की अपेक्षा 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है ।

Live Good App

लाइव गुड ने अपने एफिलिएट मेम्बर और अपने Retail कस्टमर के लिए अपनी एक Live Good App भी बना रखी है इनका यह App Playstore पर उपलब्ध है जिसका Playstore पर 10K + Download है 4.8 की Rating है आप Play store पर जाकर Live Good App Search करके इनके App को Install कर सकते है ।

Live Good MLM

Live Good Mlm Review

दोस्तों Live Good Mlm पहली ऐसी कंपनी है जो की Auto Pool और Product के साथ आई है इनकी कंपनी अमेरिका के अन्दर यह कंपनी रजिस्टर भी है और इनके पूरे टीम के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध इनका बिजनेस प्लान भी सिंपल है जिसे आसानी से समझा जा सकता है और इनके दावे के अनुसार इनके सभी Product Lab tested और GMP Approved है इनके कंपनी को LeadsLeap Social Review पर 106 votes प्राप्त हुए है जिनमे इन्हें 5/5 की Rating मिली है, इन सभी चीजों से पता चलता है की Live Good Mlm  एक Real Company है, लेकिन

दोस्तों अभी यह कंपनी India में MCA के अंतर्गत Register नहीं है, हो सकता है आने वाले समय में यह कंपनी इंडिया में भी रजिस्टर हो जाये, यह Company भारत में $2047 Non Working Income के टैग लाइन के साथ भारत में फैल रही है लेकिन दोस्तों यदि मै आपको इसके पीछे का सही सच बताऊ तो शयद आपको अच्छा नहीं लगे, कंपनी जो Non Working Income का कांसेप्ट की बात कर रही उसके अनुसार यदि आप कोई काम नहीं करते तब भी आपको Matching Income प्राप्त होगी, Matching Income

तब प्राप्त होती है जब ग्लोबोली कोई User Live Good में जुड़ता है तो ऐसे यूजर के ज्वाइन अमाउंट में से कुछ अमाउंट काट कर एक पूल बनाया जाता है इसके बाद सभी लोगो को औटोपूल या Matrix Income प्राप्त होती है, लेकिन दोस्त आप खुद ही सोंच ले की यदि Live Good में कोई काम ही न करे सभी Non Working Income का इन्तजार करे तो क्या किसी को Non Working Income प्राप्त होगा नहीं न क्योकि जब कोई काम नहीं करेगा तो ग्लोबोली User जुड़ेंगे नहीं जब सिस्टम में नए यूजर नहीं

जुड़ेंगे तो सिस्टम में पैसा नहीं आएगा और जब पैसा नहीं आयेगा तो किसी को Non Working Income प्राप्त नहीं होगी, यदि आप Non Working Income के लालच से इसमें जुड़ना चाहते है तो इसमें न जुड़े क्योकि यदि आपको Non Working Income किसी कारण वश नहीं मिली या देर में मिली तो आप De Motivate होंगे और सिस्टम को गाली देंगे, यदि आप काम कर सकते और नए लोगो को सिस्टम में जोड़ सकते है तो आप बेशक इस सिस्टम में जुड़ कर अच्छी कमाई कर सकते है।

FAQ Related Live Good Mlm

Live Good कौन सी कंपनी है?

लाइव गुड एक प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस कंपनी में $2047 की Non Working Income की बात कही गयी है इसलिए यह इतना प्रसिद्ध हो रही है।

Live Good Company का Ceo और Founder कौन है?

Live Good Company के Founder और CEO Ben Glinsky है

लाइव गुड कंपनी को क्यों ज्वाइन करे?

लाइव गुड को ज्वाइन करने के कई सारे कारण है जैसे इसका बेहतरीन बिजनेस प्लान, अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट, पेमेंट के कई सारे तरीके आदि लाइव गुड कंपनी को क्यों ज्वाइन करे इसके बारे में आप अधिक Live Good MLM Business Plan को देख कर जान सकते है ।

क्या Live Good Mlm Company से पैसा कमाया जा सकता है?

हां यदि आप काम कर सकते है और नए लोगो को लाइव गुड कंपनी में जोड़ सकते है उनकी आई डी को एक्टिवेट करा सकते है लाइव गुड के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है तो फिर आप लाइव गुड कंपनी से पैसा कमा सकते है ।

क्या Live Good Company Legit है?

हां दोस्त Live Good MLM Company एक Legit Company है यह अमेरिका के अन्दर रजिस्टर है इसके सभी प्रोडक्ट लैब टेस्टेड और GMP Approved है हालाँकि अभी यह कंपनी India के अन्दर रजिस्टर नहीं है ।

अंतिम शब्द

दोस्त आपको हमने अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Live Good Mlm के बारे में वह सभी जानकारी देने की कोशिश की है जो की आपको जाननी चाहिए, आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करिए जो की Live Good Mlm के बारे में जानना चाहते है और दोस्तों यदि आपके मन में हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे, आपको आगे किसी MLM कंपनी के बारे में जानकारी चाहिए आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताये ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top