App में Lock कैसे लगाये || App Me Lock Kaise Lagaye

App Lock Kaise Lagaye

दोस्तों क्या आप भी अपने किसी पर्सनल ऐप में ऐप लॉक लगाना चाहते हो आज मैं आपको ऐप लॉक लगाने का ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे कि आप एक यूनिक तरीके से अपने मोबाइल फोन के किसी भी अप में लॉक लगा सकते हो और जब कोई उसे ऐप को खोलेगा तो उसको ऐसा लगेगा कि वह अप क्रश हो गई है और वह यह समझ नहीं पाएगा कि उसे अप में लॉक लगा हुआ है Crash App Lock Kaise Lagaye जानने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए ।

App Lock लगाने के तरीके

App में Lock लगाने के मुख्यता दो तरीके होते है पहला Mobile के App Lock Feature के जरिये दूसरा App Lock App के जरिये मै यंहा पर आपको दोनों तरीके से App Lock लगाना बताने वाला हूँ अगर आपके फोन में App Lock Feature है तो ठीक अगर नहीं है तो कोई बात नहीं आप App Lock App Playstore से Download करके अपने Phone के किसी भी App में Lock लगा सकते हो।

  1. Mobile App Lock Setting
  2. App Lock App के जरिये

1. Mobile Setting के जरिये App Lock लगाये

देखिये दोस्त Mobile Setting के जरिये App Lock लगाने का तरीका अलग अलग Brands के फोन में अलग अलग होता है यंहा पर हम Mobile Setting के जरिये App Lock लगाने का वह तरीका बताने वाले है जो ज्यादा टार Mobile में काम करता है लेकिन यदि फिर भी बताया गया तरीका आपके फोन में काम न करे तो आप अपने Phone का नाम और उसके आगे App Lock Kaise Lagaye लिख कर YouTube में Search करना है आपके Mobile फोन में Lock लगाने का तरीका आ जायेगा।

  • आपको अपने Phone की Setting में जाना है इसके बाद App Lock लिख कर Search करना है।
  • आपके सामने App Lock का Option आएगा उस पर Click करिए उसके बाद PIN, PATTERN, PASSWORD आप जो भी Lock लगाना चाहते उसे सेल्क्ट करो
  • इसके बाद अपना Password बना लो फिर उसे कन्फर्म कर लो
  • आब आपके सामने आपके फोन के सभी App आ जायेंगे आप जिस App पर Lock लगाना चाहते हो उसके सामने बने Lock के ऊपर क्लिक कर दो उस App पर Lock लग जायेगा ।

2. Crash App Lock कैसे लगाये

हम आपको नीचे Crash App लगाने के एक Application का लिंक दे रहे है उस Application को आपको Download करके अपने फोन में Install कर लेना है उसके बाद आप नीचे बताये गए Step को Follow करके उस App की Setting को करना है।

  • आपको App को अपने फोन में Open करना है और Get Started पर Click करना है
  • आपके सामने तीन Option आयेंगे आपको Crash Lock के ऊपर Click करना है
  • इसके बाद अपना वह Password Enter करना है जिसे आप लगाना चाहते हो
  • उसके बाद OK पर Click करो और फिर Ok पर क्लिक करो और फिर अपना Password Enter करो
  • आप App के अन्दर आ जाओगे इसके बाद Tap To Start पर Click करो और फिर App Locker को On कर दो
  • और फिर Back आ जाओ इसके बाद All App पर Click करो आपके सामने आपके फोन के सारे App आ जायेंगे
  • आप जिस भी App पर Crash Lock लगाना चाहते हो उस पर क्लिक करो और फिर Ok कर दो ।

बस उस App पर App Lock लग जायेगा और जैसे ही कोई भी App खोलेगा तो वह App Crash होने का नाटक करेगी और जैसे ही आप Password डाल डोज तो वह App खुल जाएगी , इस प्रकार दोस्त आप अपने फोन के किसी भी App पर Crash App Lock लगा सकते हो।

App LinkClick Here

निष्कर्ष

अपने इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको App पर Crash App Lock लगाने का तरीका बताया है और यदि आप Crash App के अलावा App पर Pattern या Pin Lock लगाना चाहो तो उसका भी तरीका इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने बताया है और हमें पूरी उम्मीद है की यदि आपने हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ा होगा तो अब आप अपने फोन के किसी भी App पर Lock लगा पाओगे, आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट कैसे लगी आप इसे हमे कमेंट बॉक्स में बताइए और साथ ही हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ साझा कर दो जो अपने Phone के App पर Lock लगाना चाहते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top