App Ka Icon Kaise Change Kare – दोस्त यदि आप भी अपने घर वालो से बसे छिपाकर अपने मोबाइल फोन में Pubg , Free Fire या कोईऐसा गेम और App रखना चाहते हो जिसे आप चाहते हो कि आपके परिवार वाले या और कोई न देख सके तो अब आप इसे बहुत आसानी से कर सकते हो
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको एक ऐसा App के बारे में बताने वाला हूँ जिससे की आप अपने फोन के किसी भी App का नाम और Icon Change कर सकते हो जैसे की आप Pubg का नाम रख सकते हो Alarm और Free Fire का नाम कैलकुलेटर रख सकते हो, Android App Ka Icon Change Kaise Kare, Mobile App का नाम और आइकॉन कैसे बदले जानने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू अंत तक ध्यान पूर्वक पढो ।
Android Apps का Icon और Name बदलने का तरीका
दोस्तों पहले आपको Android ऐप के परमिशन को बदलने के लिए। पहले फोन को रूट करना पड़ता है जिससे बैड लकी पैचर ऐप डाउनलोड करके। एंड्रॉइड फोन ऐप के एक आइकन चेंज करना पडता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब के समय में Playstore पर आपको दर्जनों ऐसे App मिल जायेंगे जिससे अपने Phone में Install करने के बाद आप बस कुछ क्लिक में अपने एंड्राइड फोन में उपलब्ध किसी भी Apps का Icon और Name बदल सकते हो।
Apps का Icon और Name बदलने वाला App
Playstore पर आपको Apps का Name और Icon बदलने के लिए कई सारे Apps मिल जायेंगे लेकिन Apps का Icon और Name बदलने के लिए जितने सारे Apps से वे सभी अच्छे नहीं है यंहा हम आप आपको Top 5 Best Apps का Icon और Name बदलने वाले App के बारे में बता रहे है।
App Name | Total Downloads | Total Rating |
---|---|---|
X Icon Changer | 10M+ | 4.1 Star |
Any Icon | 1M+ | 4.4 Star |
Pure Icon Changer | 500K | 4.0 Star |
Icon Changer – Change App Icon | 500K | 4.0 Star |
Icon Changer – Customize Icon | 50K | 4.0 Star |
यंहा नीचे हम आपको Any Icon Apps से Apps का Icon Change करना बताएँगे क्योकि Any Icon App में अन्य Apps के मुकाबले Adds कम आते है और साथ साथ इस App में कई सारे ऐसे Feature देखने को मिल जाते है जोकि अन्य Apps में नहीं है Any Icon App आपको Playstore पर मिल जायेगा आप Playstore से इस App को Download और Install कर सकते हो।
Apps का Icon और Name कैसे बदले
अब जान लेते हैं कि किसी भी मोबाइल में ऐप्स का Icon & Name कैसे बदल सकते हैं। सबसे पहले आपने अपने फोन में App को डाउनलोड कर लिया होगा जो मैंने ऊपर बताया है। उसके बाद आपको अपने फोन में कुछ Step Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
- 1. सबसे पहले अपने फोन में इस App को ओपन करें।
- 2. यह App आपसे System Shortcut Permission मांगेगा उसे Allow करें।
- 3. फिर इस App का होम पेज दिखाई देगा वह आपके सारे Apps दिखाई देंगे।
- 4. यहां पर आप जिस App का आइकन और नाम बदलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- 5. फिर आपको यहां 3 विकल्प दिखाई देंगे Library, Photo, Apps।
- 6. लाइब्रेरी में आपको बहुत सारे आइकन मिलेंगे उनमें से जो भी सेट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- 7. अगर आप अपना फोटो सेट करना चाहते हैं तो फोटो विकल्प पर क्लिक करके अपना Photo Select करें।
- 8. अगर आपके फोन में कोई दूसरा App है उस App का आइकन सेट करना चाहते हैं तो Apps के विकल्प पर क्लिक करें।
- 9. अब आप का Icon Change हो जाएगा।
- 10. यहां पर आपको एक Option मिलेगा Edit Name तो यहां पर कोई भी Name डालें जो डालना चाहते हैं।
- 11. फिर आप Save Button पर क्लिक करें।
अब आपके होम स्क्रीन पर यह Apps आ जाएगा जिसका आपने आइकन और नाम चेंज किया।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप जान गए होंगे कि Android Apps Ka Icon Change Kaise Kare .मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Tallwin Life पर आते रहिए।
Blog Post | Click Here |