Any Desk क्या है? इसे कैसे Use करे

Any Desk Kya Hai

आज की अपने इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको यह बताने वाला हूँ की Any Desk App Kya है इसका Use क्या है और इसे कैसे USE करे इसे USE करना SAFE है की नहीं यदि आप भी Any Desk के बारे में यह सब जानकारी गूगल पर ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आ गए अब आपको कंही दूसरी जगह जाने के जरूरत नहीं है आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में यह सब जानकारी मिलेगी बस आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढो।

Anydesk App क्या है – What is Anydesk App in Hindi?

AnyDesk एक रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर है जो आपको किसी अन्य कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को अपने कंप्यूटर से नियंत्रित करने की अनुमति देता है। यह एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म सॉफ़्टवेयर है जिसका उपयोग Windows, macOS, Linux, Android, और iOS डिवाइसों पर किया जा सकता है।

इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी Computer से Connect होकर उसे Access कर सकते हो मतलब की आप अपने कंप्यूटर या Mobile से दुसरे किसी के Mobile को Control कर सकते हो।

Any Desk Details In Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
App NameAnyDesk Remote Desktop
App Size21.4 MB
कुल ऐप डॉउनलोड5 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग3.5 (5 Star)
App Review111K Review
App कितना सेफ है100% सेफ है अगर सही से उपयोग किया जाय
App Lanch2015
Developer(s): AnyDesk Software GmbH, Germany
Operating system: Windows, macOS, Linux, Android, iOS, FreeBSD, Raspberry Pi

Anydesk App के Features क्या है?

जैसा कि आप समझ चुके है कि Anydesk App क्या है एक Remote Control Software है जिसकी मदद से आप कही दूर रहकर भी अपने मोबाइल से दूसरे के मोबाइल फोन को एक्सेस कर सकते है या अपने मोबाइल का पूरा कंट्रोल किसी दूसरे को दे सकते है जहाँ आपका समय बचता है।

क्योकि इस क्रिया में कही आने जाने की आवश्यकता नही है तो आइए इसके फीचर के बारे में थोड़ा जान लेते है जिससे Anydesk App को Use करने में आपको आसानी हो।

Unattended Access – इस Anydesk App का सबसे अच्छा Use तो यही है कि आप कही दूर रहकर आपने मोबाइल डिवाइस का पूरा कंट्रोल किसी और को दे सकते है या फिर दूसरे किसी के मोबाइल डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले भी सकते हैऔर आपके Mobile में जो खराबी है उसे ठीक करवा सकते हो यह आपको Mobile Phone में कुछ नहीं समझ में आ रहा है तो आप उसे भी समझ सकते हो।

Remote Printing – अगर आप किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस से कुछ भी डाटा लेना चाहते है जिसे आप पिंट करना चाहते हो तो Anydesk App की मदद से आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल सभी डाटा निकाल सकते है और उसे लैपटॉप और कमप्यूटर के जरिए पिंट भी कर सकते है।

Privacy Mode – इस Anydesk App में आपको कई तरह की प्राईवेसी भी मिल जायेगी जैसे आप अपने मोबाइल का कंट्रोल किसे दे रहे है वही सिर्फ आपके मोबाइल को एक्सेस कर पायेगा और कब तक एक्सेस कर पायेगा वो आपके हाथ में है।

File Transfer – Anydesk App की मदद से आप किसी File को Transfer भी कर सकते है जैसे आपको अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कुछ File Transfer करना है तो आप बहुत आसानी से कर सकते है।

Security – अगर इस Anydesk App को सुरक्षा की नजर से देखे तो इसको TLS  1.2 एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी ने बनाया है जो कुछ सीमित समय के लिए एक मोबाइल का एक्सेस दूसरी मोबाइल डिवाइस को देता है Unwanted Access को रोकने का कार्य करता है साथ ही Unattended Access से रोकता है कि आपके डाटा का मिस Use ना हो।

Teamwork – यह Anydesk आपको Teamwork में काफी हेल्प कर सकता है उदाहरण के लिए आपके पास कोई ऑफिस है जहाँ कुछ वर्ककर कार्य करते है तो वह क्या कार्य कर रहे है देख भी सकते है और उनकी हेल्प भी कर सकते है वो भी कही दूर रहकर भी।

Anydesk App Download और Install कैसे करे?

Any Desk को आप Any Desk के ऑफिसियल Website https://anydesk.com/ पर जाकर Download कर सकते हो Any Desk के Website पर जाने के बाद नीचे ही Download Button आएगा जैसे ही आप उस पर Click करोगे वैसे ही आपके सामने बिभिन्न Platform जैसे Windows, Mac, Linux और Android के लिए Any Desk की File आ जाएगी आप जिस भी Platform के लिए Download करना चाहते हो उस पर Click करो Any desk आपके System में Download होना शुरू हो जायेगा।

एक बार जब Any Desk Application आपके Device में Download हो जाये तो आप जैसे अन्य Software और Apps को अपने Device में Install करते हो उसी प्रकार आप Any Desk को भी अपने System में Install कर ले आपके सहूलियत के लिए हम यंहा पर आपको Any Desk को Direct Download Link दे रहे है।

For Android – Click Here

For Windows – Click Here

For Mac – Click Here

Anydesk App से Remote Connect कैसे करे

Anydesk App से मोबाइल में Remote Connect के लिए सबसे आपको दोनो मोबाइल डिवाइस में Anydesk App को Download करना होगा और एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल को एक्सेस देना होगा तभी ये Remote Connect कार्य करेगा और आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को चला पायेंगे जिसका आसान सा प्रोसेस कुछ इस प्रकार है।

  1. सबसे पहले आप दोनो मोबाइल फोन में Anydesk App Download करे
  2. अब दोनो ही मोबाइल में Anydesk App Open करें
  3. दोनो ही मोबाइल में कुछ परमीशन मागी जायेगी उसे एलाउ करे।
  4. अब App पूरी तरह Open हो जायेगा जहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा – पहला – This Desk, दूसरा – Remote Desk
  5. यहाँ पहले ऑप्शन This Desk में एक ID Code होता है जबकि दूसरे ऑप्शन Remote Desk खाली होता है
  6. अब आप दोनो मोबाइल में से जिस भी मोबाइल एक्सेस करना चाहते है उसका Id लेकर दूसरे मोबाइल के Remote Desk में Add करना होगा
  7. जब आप दूसरे मोबाइल से ID Code लेकर पहले मोबाइल में Add करेंगे तो दूसरे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन जायेंगा यह एक तरह की परमीशन मागी जाती है जिसे आपको एलाउ करना होगा
  8. जैसे ही आप दूसरे मोबाइल से परमीशन देंगे फिर आप पहले मोबाइल से दूसरे मोबाइल को एक्सेस करना शुरू कर सकते है।

तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Anydesk App क्या है और इसे कैसे Use करना है तो आइए अब जानते है इस Anydesk App के फायदे और नुकसान क्या है।

Anydesk App के फायदे और नुकसान क्या है?

Anydesk App एक तरह बहुत ही अच्छी App है इसमें कोई दो राय नही है लेकिन इस Anydesk से आपको जो भी फायदे मिलते है उसके साथ इसके कुछ नुकसान भी है अगर आप सही ढंग से Use ना करे

फायदे – जहाँ तक इसके फायदे का सवाल है तो यह रिमोट कंट्रोल की तरह कार्य करता है जिसकी मदद से आप कही दूर रहकर भी अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल को एक्सेस कर पाते है जो सबसे बड़ा फायदा है।

नुकसान – इस App का नुकसान एक ही है आप किसी गलत व्यक्ति को अपने मोबाइल का एक्सेस Anydesk App के जरिए देते है तो वह आपके मोबाइल का डाटा देख सकता है उसे हैक कर सकता है मिस Use कर सकता है।

फायदेनुकसान
उच्च गति और कम लेटेंसीसुरक्षा से संबंधित मुद्दे
सुरक्षितकभी-कभी अस्थिर हो सकता है
फ़ाइल ट्रांसफरमशीन को दूर से नियंत्रित करने की क्षमता का दुरुपयोग किया जा सकता है
क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्ममुफ्त संस्करण में कुछ सीमाएं

अंतिम शब्द

दोस्त Any Desk एक बढ़िया App है इस App की मदद से आप दुनिया के किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल के साथ कनेक्ट हो सकते हो उसे कण्ट्रोल कर सकते है लेकिन दोस्त जन्हा इसके कई सारे Advantage है वंही इसके कुछ Disadvantage भी है यदि आपको Any Desk App के बारे में सही से पूरी जानकारी नहीं होगी और आप आधूरी जानकारी के साथ इसका उपयोग करना शुरू कर दोगे तो यह आपके लिए नुकसान दायक भी भी होगा इसलिए Any Desk App के बारे में पूरी जानकारी होने बाद ही इसका उपयोग शुरू करे और किसी भी अनजान ब्यक्ति से Any Desk का को जरूरी एक्सेस न दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top