Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye – आज के समय में लगभग हर किसी के पास फोन है और हर कोई अपने फोन में मोबाइल रिचार्ज कराता ही है और यही पर पैसे कमाने का एक अवसर निकलकर आता है मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने का, नमस्कार द्सोतो स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट में आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको बताऊंगा Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye, यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन है जिससे आप रिचार्ज कर सकते हो और आप रिचार्ज करके महीने 5 से 10 हजार रूपये कमाना चाहते तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ो इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाते है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी ,
मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाते है
क्या आपने कभी सोंचा ही कि आप जिस जन सेवा केंद्र वाले से या मोबाइल कि दुकान वाले से रिचार्ज कराते हो वो पैसे कैसे कमाता है क्योकि आप तो उसे उतने ही रूपये देते हो जितने का रिचार्ज प्लान होता है, नहीं पता चलो मै बताता हूँ, ये जो जन सेवा केंद्र वाले या मोबाइल के दुकान वाले होते है ये मोबाइल रिचार्ज PayTM, Phonepe या Google Pay जैसे Apps से नहीं करते बल्कि Mobile Recharge Commission App से Recharge करते है जिनसे रिचार्ज करने पर उनको हर रिचार्ज पर Fixed 1 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक Commission मिलता है जोकि उनकी असल कमाई होती है
मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़े
मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीज़े होनी चाहिए
- आपको पास एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन हो जिससे मोबाइल रिचार्ज हो जाये
- अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
- मोबाइल रिचार्ज कमीशन एप कि आई डी
- बैंक खाता जिसमे पैसे हो रिचार्ज करने के लिए 500 से 1000 रुपये
- ऑनलाइन पेमेंट कि सुविधा
Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye
मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको थोड़ा प्रचार करना होगा ताकि लोग जाने कि आप रिचार्ज करते हो और आपके पास रिचार्ज कराने के लिए आये, यदि आपकी कोई जन सेवा केंद्र या मोबाइल कि दुकान होगी तो आपके लिए कस्टमर पाना आसान होगा, यदि ऐसा नहीं है तो कस्टमर पाने के लिए आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा सकते हो जिससे लोग जानेंगे कि आप मोबाइल रिचार्ज करते हो और आपके पास रिचार्ज कराने के लिए आयेंगे।
जब आपके पास कोई कस्टमर रिचार्ज कराने आये तो उससे पता करके कि किस नंबर पर कितने रूपये वाला रिचार्ज करना करना है और कौन सा Sim है इतना पता करने के बाद Phonepe या Google Pay के मदद से Recharge Commison App में उतने पैसे Add करे इसके बाद Mobile रिचार्ज कमीशन में मोबाइल रिचार्ज के आप्शन पर जाकर नंबर डाले जिसपर रिचार्ज करना है Company चुने Plan चुने और रिचार्ज कर दे, आपका जो कमीशन होगा वह वापस आपके Recharge Commission App के Wallet में आ जायेगा जिसका इस्तेमाल आप रिचार्ज करने में कर सकते हो या चाहे उसे Withdrawal भी कर सकते हो, जब भी आपके पास पास कोई कस्टमर रिचार्ज कराने आये तो आपको यही प्रक्रिया दोहरानी है Mobile Recharge करके पैसा कमाना है।
Mobile Recharge करके Paise कमाने वाले बेस्ट App
इस समय मोबाइल रिचार्ज करने पर जो App सबसे ज्यादा पैसे देते है उनमे से बेस्ट 5 App हमने खोज निकाले है जो निम्नलिखित है।
App Name | Commission Percentage |
---|---|
Zed Pay | Fixed 8% |
Ubit Pay | Fixed 8% |
Icon Star | 3.5% To 5% |
Payben Recharge Commission App | 1% To 3.5% |
Mobile Recharge Commission App | 1% To 3.5% |
यहाँ ऊपर ऊपर Table में मैंने जिन Apps को मेंशन किया है वो Market में सबसे ज्यादा मोबाइल रिचार्ज पर कमीशन देते है अगर आपको इन Apps के बारे Details में पढ़ना है तो आप नीचे दी गयी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हो।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने आपको डिटेल्स में बताया है Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye और हमें उम्मीद है कि अब आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने लग जाओगे, यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद तो हमारे इस पोस्ट को अपने WhatsApp Status पर शेयर करिए और आगे आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए आप कमेंट बॉक्स में बताइए हम उस टॉपिक पर आपको ऐसे ही डिटेल्स ब्लॉग पोस्ट लिखकर जानकारी देंगे, ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !
कौन से ऐप से रिचार्ज करने पर पैसे मिलते हैं?
Playstore के ऊपर आपको कई सारे Apps मिलेंगे जो आपको मोबाइल रिचार्ज करने पर पैसे देते है जैसे Mobile Recharge Commission App, Zed Pay App, Icon Star App आदि
मोबाइल रिचार्ज पर कमीशन कैसे मिलता है?
मोबाइल रिचार्ज पर 1 प्रतिशत से लेकर 8.5 प्रतिशत तक कमीशन मिलता जो जिस App से रिचार्ज किया जाता है उसके Wallet में क्रेडिट होता है।
मोबाइल रिचार्ज करके 5 से 10 हजार रुपये महिना कैसे कमाए?
इस समय लगभग लोग 300 रुपये का रिचार्ज कराते है और एक रिचार्ज करने पर आपको 8.5 प्रतिशत का कमीशन मिलता है यदि कि एक रिचार्ज पर ;लगभग 25 रुपये कि कमाई इस प्रकार महीने 5 से 10 हजार कमाने के लिए आपको हर महीने 200 से 400 लोगो का रिचार्ज करना होगा।