Photo Edit Karne Wala Apps: 5+ बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स

Photo Edit Karne Wala Apps

Photo Edit Karne Wala Apps – आज का समय सोशल मीडिया का चल रहा है लोग अपनी हर एक चीजे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद करते है, जिनके पास महंगा फोन है उनका तो ठीक है वो तो अपनी अच्छी तस्वीरे पोस्ट करते है लेकिन जिनके पास अच्छा फोन नहीं उनका क्या, वो भी अपने डब्बे से डब्बे फोन से ली गयी फोटो को Photo Edit Karne Wala Apps की मदद से अच्छा और हाई क्वालिटी का बना सकते है, हमने रिसर्च करके 5+ ऐसे Editing Apps आपके लिए खोज निकले है जिनसे आप अपनी फोटो को काफी अच्छा बना सकते है , उन सभी 5 से ज्यादा Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में हम यहाँ अपने इस ब्लॉग पोस्ट में विस्तार पूर्वक बता रहे है यदि आपको भी Photo Editing से अपने फोटो को को अच्छा बनाना है तो इन Apps को बिलकुल मिस मत करना।

1. Snapseed

Snapseed, Google का एक App है इससे आप अपने फोटो को काफी अच्विछा बना सकते है। इस App में 29 से अधिक एडिटिंग टूल्स हैं, जैसे ब्रश, RAW सपोर्ट, और सेलेक्टिव एडिटिंग मिलती है, सोशल मीडिया पर आप जो फोटो देखते जिसमे कुछ एक्स्ट्रा कलर दिए हटे है जैसे फोटो का पूरा लुक हलका Brown या किसी दूसरे कलर में होता है वो सब इसी Snapseed App की मदद से की हुई होती है।

फीचरविवरण
डेवलपरGoogle
एडिटिंग टूल्स29+
स्पेशल फीचर्सRAW सपोर्ट, सेलेक्टिव ब्रश
कीमतमुफ्त
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
डाउनलोड लिंकSnapseed डाउनलोड करें

2. Lightroom Photo & Video Editor

Adobe Lightroom एक एडवांस फोटो एडिटिंग ऐप है ये App एंड्राइड और IOS दोनों Devices के लिए देखने के लिए मिल जाता है इस App प्रीसेट्स, कलर करेक्शन और लाइटिंग एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स प्रदान करता है। यह प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के लिए सबसे उपयुक्त App है।

फीचरविवरण
डेवलपरAdobe
एडिटिंग टूल्सएडवांस्ड कलर करेक्शन, प्रीसेट्स
स्पेशल फीचर्सक्लाउड स्टोरेज
कीमतमुफ्त (प्रीमियम उपलब्ध)
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
डाउनलोड लिंकAdobe Lightroom डाउनलोड करें

3. Picsart AI Photo Editor, Video

PicsArt एक ऑल-इन-वन फोटो एडिटिंग ऐप है। इसमें फिल्टर्स, स्टिकर्स, और AI बेस्ड एडिटिंग टूल्स शामिल हैं। इसके क्रिएटिव टूल्स आपको अपनी तस्वीरों को अनोखा लुक देने में मदद करते हैं। इस App से आपने अपने फोटो में अलग Element जोड़ सकते है, आपने देखा होगा की सोशल मीडिया पर कई लोग Birthday का Photo Share करते है जिमसे वो Cake लगाके शेयर करते है तो वो सब इसी App की मदद से बनाया गया होता है।

फीचरविवरण
डेवलपरPicsArt Inc.
एडिटिंग टूल्सफिल्टर्स, स्टिकर्स, कोलाज
स्पेशल फीचर्सड्रॉइंग टूल्स, AI एडिटिंग
कीमतमुफ्त (प्रीमियम उपलब्ध)
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
डाउनलोड लिंकPicsArt डाउनलोड करें

4. Photo & Video Editor – Canva

Canva एक ग्राफिक डिजाइनिंग और फोटो एडिटिंग ऐप है। इसमें कई डिजाइन टेम्प्लेट्स और टेक्स्ट एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं। यह सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करने के लिए भी उपयुक्त है। Canva का मुख्य रूप से Photo एडिटिंग के लिए नहीं किया जा सकता है क्योकि Photo Editing के लिहाज से इमसे कम फीचर है, लेकिन हां सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने के लिए इसे बड़े आसानी से Use किया जा सकता है, Canva के Premuim Plan में कुछ ऐसे Feature मिलते है जिन्हें Photo Editing के लिए Use किया जा सकता है जैसे Photo Enhancer, BG Remove, मैजिक Eraser , Exapand आदि ।

फीचरविवरण
डेवलपरCanva
एडिटिंग टूल्सडिजाइन टेम्प्लेट्स, टेक्स्ट एडिटिंग
स्पेशल फीचर्सड्रैग-एंड-ड्रॉप
कीमतमुफ्त (प्रीमियम उपलब्ध)
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
डाउनलोड लिंकCanva डाउनलोड करें

5. Remini – AI Photo Enhancer App

Remini एक पूरी तरह से Photo Edit Karne Wala App नहीं इस उपयोग मुख्य रूप से फोटो को HD में करने, खराब फोटो को सही करने, Blur Photo को सही करने, Photo को Sharp बनाने, Low Quality Photo को High Quality में बनाने में इस्तेमाल किया जाता है इस App से Photo को Anime में भी Convert किया जा सकता है, ये App एक Photo Editing Apps नहीं है फिर भी ये App आपको हर एक Photo Editor के Phone में देखने को मिल जायेगा इसलिए इस App को हमने यहाँ Include किया है ।

फीचरविवरण
डेवलपरBending Spoons
मुख्य फीचर्सAI-Based Photo Enhancement, Face Repair
एडिटिंग टूल्सAutomatic Image Quality Improvement
स्पेशल फीचर्सLow-Resolution Image Fix, Old Photo Restore
कीमतफ्री बेसिक फीचर्स, पेड सब्सक्रिप्शन उपलब्ध
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
डाउनलोड लिंकRemini डाउनलोड करें

6. Pixlr AI Art Photo Editor

Pixlr एक सिंपल और क्विक एडिटिंग ऐप है। इसमें फिल्टर्स, ओवरलेज़, और कोलाज बनाने की सुविधा शामिल है। Pixlr का इंटरफेस इसे शुरुआती उपयोगकर्ताओं के लिए आसान बनाता है। यदि आप एक बेगेनिएर है फोटो Editing में तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हो।

फीचरविवरण
डेवलपरInmagine Lab
एडिटिंग टूल्सफिल्टर्स, ओवरलेज़, कोलाज
स्पेशल फीचर्सयूजर-फ्रेंडली इंटरफेस
कीमतमुफ्त
प्लेटफ़ॉर्मAndroid और iOS
डाउनलोड लिंकPixlr डाउनलोड करें

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Photo Edit Karne Wala Apps?

Snapseed, Lightroom, PicsArt, Remini App

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला एप्स?

यह आपके ऊपर Depend करता है की कोण सा App आपके लिए Photo Edit करने के लिए अच्छा होगा, क्योकि Snapeed , Lightroom, Pics Art इन सभी Apps में आपको भर भर के फीचर मिलते है फोटो एडिटि करने के लिए आप कौन सा App बेहतर तरीके से चलाते हो किससे अच्छे प्रकार से फोटो Edit कर लेते है वही App आपके लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला एप्स होगा।

Photo edit karne wala apps free?

Snapseed

यहाँ पर मैंने आपको जिन Photo Edit Karne Wala Apps: 5+ बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बताया है उन Apps से अपनी Photo की Quality को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हो, यदि आभी आप Photo Editing की शुरुवात कर रहे है तो सबसे पहले किसी एक App को अच्छे से सीखे और उससे Photo Editing करना शुरू करे, यदि आपको Photo Editing Apps से रिलेटेड कोई अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करो हमारे टीम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top