मोबाइल से YouTube Thumbnail बनाने के लिए 5 Best एप्प

YouTube Thumbnail Banane Ke Liye App

YouTube Thumbnail Banane Ke Liye App – आज कल सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है जंहा पर कुछ लोग Instagram और Facebook जैसे Platform पर Reels Upload कर रहे है वंही कुह लोग Youtube पर लॉन्ग विडियो बना रहे है दोस्त आप चाहे जंहा भी विडियो पोस्ट करो आपके विडियो में अधिक Views तभी आएगा जब आपके Video का Thumbnail अच्छा होगा।

जब Thumbnail की बात आती है तो लोगो को लगता है क केवल कंप्यूटर और लैपटॉप से ही अच्छे Thumbnail बनाये जा सकते है लेकिन दोस्त ऐसा नहीं है आज के समय में आप अपने फोन की मदद से काफी अच्छा Thumbnail बना सकते है बस उसके लिए आपके फ़ोन कुछ एप्लीकेशन होने चाहिए और आपको Designing का ज्ञान होना चाहिए।

यंहा अपने इस Blog Post में मै आज आपको Thumbnail Banane Ke Liye App 5 Best Mobile App के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप बहुत ही अच्छे Thumbnail बहुत आसानी के साथ कम समय में बना सकते हो App के बारे में जानने के लिए आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना है।

1. Canva App

Canva आज के समय में एक Easy To Use ग्राफिक डिजाइनर टूल है यदि आपको ग्राफिक डिजाइनिंग और फोटो एडिटिंग की कम नॉलेज है तब भी आप Canva App से एक अच्छा थंबनेल बन सकते हो कैनवा एप में आपको हजारों तरह के टेंप्लेट मिल जाते हैं आपको जिस भी प्रकार का थंबनेल या डिजाइन बनाना है आपको टेंपलेट में जाकर सर्च कर देना है आपके सामने उससे रिलेटेड कई सारे टेंप्लेट आ जाएंगे किसी भी टेंप्लेट को लेकर आप उसे अपने अनुसार एडिट करके अपना थंबनेल बना सकते हो

कनवा के अंदर आपको कई प्रकार के आइकंस जीआईएफ एलिमेंट और Pixabay और Pexels जैसे फोटो प्लेटफार्म के सपोर्ट भी मिल जाता है जिससे आप फ्री की फोटोस को अपने डिजाइन में Use कर सकते हो Canva का ऐप और वेबसाइट दोनों है यदि आप डेस्कटॉप में कैनवा Use करना चाहते हैं तो आप इसके वेबसाइट से इसे Use कर सकते हो और यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल में Use करना चाहते हैं तो आप इसके ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके Use कर सकते हो ।

App NamePhoto & Video Editor – Canva
App Reviews14.8M
App Rating4.8/5
App Size10 MB
Total Download100M+
Get It On PlaystoreClick Here

2. Pixel Lab

यदि आपको कोई इस प्रकार का YouTube Thumbnail बनाना है जिसमे आपको Text लिखना है तो यह App बहुत ही अच्छा है, Pixel Lab App से आप किसी भी तस्वीर में स्टाइलिश टेक्स्ट, 3D टेक्स्ट, आकृतियों, स्टिकरों और आकृतियों को आसानी से लगा सकते हो। इच्छा हो तो बैकग्राउंड बदल लें, उसे रंगीन बनाएं, ग्रेडिएंट लगाएं या दूसरी तस्वीर से बदल दें। इस App से आप किसी भी Text का Background ट्रांसपैरेंट भी कर सकते हो , जिससे वो अच्छे तरह से तस्वीर में मिल जाये और हां, परिप्रेक्ष्य संपादन का कमाल भी कर सकते हैं, जैसे किसी बिल्डिंग के साइनबोर्ड पर अपना टेक्स्ट लगाना! Pixel Lab App आपको Play store पर मिल जायेगा इस App को आप वंहा से Download कर सकते हो।

App NamePixelLab – Text on pictures
App Reviews494K
App Rating4.1/5
App Size26 MB
Total Download100M+
Get It On PlaystoreClick Here

3. Pixlr App

Pixlr एक Online Photo Editor Tools है यानि की आप चाहे तो इसे Online Use कर सकते हो बिना इसका App Download किये बिना लेकिन यदि आप इसे अपने Mobile Phone में Use करना चाहते हो तो आप इसका एंड्राइड एप्प ही Use करो वह Mobile Phone में अच्छे से चलेगा।

इस App में आपको वे सभी फीचर मिलते है जोकि एक अच्छा YouTube Thumbnail बनाने के लिए चाहिए, इस App से YouTube Thumbnail बनाने के लिए आपको बस इस App को Open करना है उसके बाद Layout Select करना है और फिर आप अपने अनुसार Images, Text और Sticker का इस्तेमाल करके अपना YouTube Thumbnail बना सकते हो।

App NamePixlr – Photo Editor
App Reviews1.21M
App Rating4.1/5
App Size40 MB
Total Download50M+
Get It On PlaystoreClick Here

4. Ultimate Thumbnail Maker

दोस्त जैसा की इस App के नाम से ही पता चल रहा है की यह एक Thumbnail Maker App है इस App को Spicily Thumbnail बनाने के लिए बनाया गया है इस App में आपको हजारों खूबसूरत टेम्प्लेट, ट्रेंडिंग स्टीकर्स, और फ़ॉन्ट के बिकल्प मिल जाते है साथ ही इस App से आप मिनटों में एक अच्छा थंबनेल तैयार कर सकते हो. इस App सिर्फ YouTube ही नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए भी कमाल के थंबनेल बनाये जा सकते है.इस अप्प आप केवल मोबाइल में ही Use कर सकते हो Ultimate Thumbnail Maker आपको Play store पर मिल जायेगा।

App NameUltimate Thumbnail Maker
App Reviews97.4K
App Rating4.6/5
App Size21 MB
Total Download1M+
Get It On PlaystoreClick Here

5. Thumbnail Maker

इस एप्प को Play store पर 10 Million लोगो ने Download किया है मतलब की इस App का इस्तेमाल Thumbnail बनाने के लिए बहुत से लोग कर रहे है इस App से आप एक बहुत अच्छा Thumbnail बना सकते हो वो भी कम समय के अन्दर Thumbnail Maker App से आप Facebook Page के लिए Cover , Instagram के लिए Post अपने YouTube Channel के लिए Logo , Cover Photo और Thumbnail बना सकते हो इसके अलावा आप Twitter, LinkedIn के लिए भी पोस्ट बना सकते हो।

App NameThumbnail Maker – Channel art
App Reviews197K
App Rating4.3/5
App Size9 MB
Total Download10M+
Get It On PlaystoreClick Here

निष्कर्ष

हमने अपने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको 5 Thumbnail Banane Ke Liye App बताये है जिन से आप अपने YouTube Video के लिए Thumbnail बना सकते हो इसके अलावा और भी कई तरह की चीज़े भी बना सकते हो जैसे की आप Canva App से शादी का Digital Card बना सकते हो, Resume बना सकते हो और भी कई तरह की Design बना सकते हो,

आपको हमारा यह बीब्लॉग पोस्ट कैसा लगा आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताइए और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट को BookMark करके रख लीजिये।

Blog PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top