फोन की Gallery से Delete हुई फोटो को वापस कैसे लाये || Deleted Photo Recover Kaise Kare.

Deleted Photo Recover Kaise Kare.– दोस्त क्या आप भी जानना चाहते है की Gallery से Delete हुई फोटो को वापस कैसे लाये यदि हां तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हो आपको यंहा पर Gallery से Delete हुई Photo को वापस लाने का सही तरीका पता चलेगा जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी गैलरी से Delete हुई फोटो को वापस ला पाओगे।

कई बाद दोस्तों जब हम अपने गैलरी से फालतू की फोटो को डिलीट कर रहे होते है तो हमसे गलती से कुछ इम्पोर्टेन्ट फोटो डिलीट हो जाते है जोकि हमारे लिए बहुत जरूरी होते है जिससे बाद हमें बहुत बुरा लगता है लेकिन दोस्त अब आपको बुरा मानने की आवश्यकता नहीं है क्योकि इसद ब्लॉग पोस्ट में बताये गए तरीको को अपनाकर आप वर्षो पहले डिलीट हुई फोटो को भी वापस ला पाओगे तो चलिए जानते है इसके बारे में।

Gallery से Delete हुई फोटो वापस कैसे लाये

यदि आपके फोन की गैलरी से कोई फोटो डिलीट हो चुकी है तो उसे वापस लाने के दो तरीके होते है जो निम्नलिखित है।

  • पहला मोबाइल के द्वारा डिलीट फोटो रिकवरी एप्प से। 
  • दूसरा कंप्यूटर पर रिकवरी सॉफ्टवेयर के द्वारा।

दोस्त पहला जो तरीका है मोबाइल में Recovery App के द्वारा फोटो को रिकवर करना वह सबसे आसन तरीका है और जो दूसरा तरीका है वह आसन भी नहीं और उस तरीके से फोटो को रिकवर करने के लिए आपको कंप्यूटर की आवश्यकता होगी साथ में आपको कंप्यूटर चलाना भी आना चाहिए इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में आपको मेन रूप से Photo Recovery App केमाध्यम से Photo रिकवर करना बताऊंगा।

Photo Recovery App से Gallery से Delete हुई फोटो वापस लाये

दोस्त Playstore पर आपको कई सारे Photo Recovery App मिल जायेंगे जिन्हें Download करके आप आसानी से अपने फोटो को रिकवर कर सकते हो लेकिन दोस्त कई सारे फोटो रिकवरी एप को चलाने के बाद जो App हमें सबसे अच्छा लगा उसे ही हम आपको यंहा बता रहे है।

  • आपको Google Play store पर जाना है और Search करना है File Recovery – Photo Recovery
  • आपके सामने नीचे Screenshot में जो App दिखाया गया है उसे आपको Install करना है ।
  • App Install हो जाने के बाद आपको उसे Open करना है और अपनी लैंग्वेज चुननी है।
  • इसके बाद Start के ऊपर Click करना है और फिर Photo के ऊपर Click करना है
  • इसके बाद Tap To Start Scanning के ऊपर Click करना है थोड़ी देर यह App आपके फोन को स्कैन करेगा
  • और आपके सामने आपके फोन की सारी डिलीट हुई फोटो आ जाएगी आप फोल्डर वाइज जाकर अपनी डिलीट हुई फोटो को देख सकते हो और उसे सेलेक्ट करने के बाद ऊपर बने Recover Button पर Click करके उसे Recover कर सकते हो।

इस प्रकार दोस्त आप अपने Phone की Gallery से Delete हुई फोटो को वापस ला सकते हो ।

Install App

Gallery से Delete हुई Photo को वापस लाने के कुछ अन्य App

दोस्त यदि File Recovery – Photo Recovery App आपके Device में न काम करे तो आप उसे जगह पर अन्य Photo Recovery App का इस्तेमाल कर सकते हो जो निम्नलिखित है।

  • DiskDigger
  • Dumpster
  • Photo recovery
  • Data & Photo Recovery
  • All File Recovery

दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये और आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ साझा कर दो जोकि अपने गैलरी से डिलीट हुई फोटो को फिर से वापस लाना चाहते है ऐसे ही कमाल के ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए हमारे ब्लॉग पेज को विजिट करिए >>>>>>> धन्यवाद !

Blog Page Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top