Touch The Notch App: अब अपने Fingers से Access करो अपना Phone

Tap The Notch App

Touch The Notch App, Touch The Notch Download, Touch The Notch Apk, Touch The Notch Android, Touch The Notch Free.

दोस्त हमारे Phone में ऐसी कई सारी Setting छुपी होती है जो हमे नहीं पता होती है, आज मै आपको आपके Android Phone की एक कमाल की सेटिंग क बारे में बताने वाला हूँ जिससे की आप अपने Phone के Notch को Tap करके अपने Phone के कई सारे Feature का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की Notch पर Click करके Screenshot ले सकते, Notch को Long Press करने पर Instagram Open हो जायेगा, Notch पर Double Click करने पर Camera Open हो जायेगा, Notch को Left Swipe करने पर Gallery Open हो जाएगी और Right Swipe करने पर Lock लग जायेगा।

यह सब करने के लिए आपको अपने फोन में Touch The Notch App को Download करना होगा और फिर उसमे कुछ सेटिंग करनी होगी जैसे की Notch को Tap करने पर क्या होगा, Notch को Long Press करने पर क्या होगा, Notch को Double Click करने पर क्या होगा आदि, Touch The Notch App को कंहा स Download करे और इसमें क्या Setting करनी है जानने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Touch The Notch App क्या है?

इस समय लगभग सभी Phone में Notch Display आ रहा है मतलब की Display में ही कैमरा होता है लेकिन Display म जंहा पर Camera लगा रहता है वंहा के चारो और जो जगह कटी रहती है वह किसी काम की नहीं रहती है इसे को देखते हुए Touch The Notch App को बनाया गया है जोकि कैमरा के नौच को Shortcuts में बदल देता है जिससे आप अपने कैमरा के Notch को छूकर कई चीज़े Access कर सकते हो।

App NameTouch The Notch
Size 1.4 MB
Total Download500K
Rating4.7

Touch The Notch App Setting

Touch The Notch App को Download करने के बाद नीचे बताये गए Steps को Follow करो Touch The Notch की सभी सेटिंग को करने के लिए

  • आपको Touch The Notch App को अपने फोन में Open करना है आपके समाने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार पेज आयेगा।
  • आपको Start के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद Button के Icon पर Click करके उसे On कर देना है।
  • आपके Mobile Phone का जो Permission मांगे उसे Allow कर देना है।
  • बस आपके Phone में Touch The Notch App की सारी पूरी हो गयी।

अब आप अपने कैमरे को Tap करके Screenshot ले सकते हो कैमरा को Long Press करके Flash Light जला सकते हो आदि।

Touch The Notch App को कैसे Download करे

Touch The Notch App को आप सीधे Play Store पर जाकर Download कर सकते हो या फिर आप यंहा नीचे दी गयी लिंक पर Click करके सीधे Touch The Notch App को Download कर सकते हो।

Install Touch The Notch App

अंतिम शब्द

दोस्तों यंहा पर हमने आपको Android Phone के Camera Notch के खुफिया Trick के बारे में बताया है और हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी Setting पसंद आई होगी, हम अपने इस वेबसाइट पर ऐसे ही रोज Mobile से जुड़े Tips Trick साझा करते है इसलिए ऐसे ही Android से जुड़े Tips And Trick को पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करिए।

Home Page Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top