Mpokket Login कैसे करे यह सवाल ऐसे बहुत से लोगो का है जो की Mpokket Loan App का इस्तेमाल करते है और किसी कारण वे Mpokket App से Log Out हो गए है या फिर उन्होंने नया फोन लिया है और वे अपने नए Phone में Mpokket App को Download करके अपना पुराना Account Login करना चाहते है और भी ऐसे कई लोग है जोकि अपना Mpokket Login Password भूल गए और वे भी अपने अकाउंट को लॉग इन करना चाहते है।
दोस्त आपकी समस्या चाहे जो भी हो आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद Mpokket Login करना जान जायेंगे इसके अलावा आप यह भी सीखोगे की Mpokket Login For Ios, Mpokket Login With Email तो दोस्त यदि आप भी जानना चाहते हो की Mpokket Login कैसे करे तो आप हमारा यह ब्लॉग पोस्ट अवश्य पढ़िए।
Mpokket App क्या है?
Mpokket App एक Loan एप्लीकेशन जोकि RBI Registred है यह App Minimum 500 रुपये से लेकर Maximum 45 हजार रुपये तक का लोन देती है इस App में Intrest Rate 0 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत मासिक है इस लोन App से College Student, Working Professional और Self Employed लोग लोन ले सकते है ।
Mpokket Login
आप जिस भी Phone में Mpokket Login करना चाहते है सबसे उस Phone में Playstore से Mpokket Application Download कर लीजिये उसके बाद नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करिए।
- Mpokket App को अपने Phone में Install करके Open करिए आपको नीचे Get Started लिखा मिलेगा उसके ऊपर Click करिए
- आपके समाने एक नया पेज आएगा जिसमे यह लिखा रहेगा की App को चलने के लिए आपके फोन की कौन कौन सी परमिशन चाहिए
- नीचे बने I Accept Permission, Terms & Condition के Box को टिक कर दीजिये और उसके नीचे बने Continue के Button पर क्लिक करिए
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जंहा पर Mobile Number और Gmail से Login करने का Option मिलेगा
- Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करिए और अपना Mobile Number डालने के बाद Send OTP पर Click करिए
- अब आपके समाने Gmail Select करने का Option आयेगा आप जिस Gmail से Login करना चाहते है वो Gmail सेलेक्ट करिए
- Gmail Select करने के बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आयेगा उस OTP को OTP Box में भर दीजिये और नीचे बने Verify पर Click कर दीजिये
- अब आपके समाने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सेलेक्ट करना होगा की आप Student है की Working Professional है या आप Self Employed है आप जो भी हो उसे सेलेक्ट करके नीचे बने Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- इसके बाद आपको यह सलेक्ट करना है की आप कैसे लोन की राशी कैसे लेना चाहते है बैंक अकाउंट में या कैश या चेक के रूप में आप जिस प्रकार पैसे लेना चाहते उसे सलेक्ट करिए और नीचे बने Continue के Button के ऊपर क्लिक कर दीजिये
- अब आपके समाने Referral Code डालने का Option आयेगा आप Referral Code में मेरा Referral Code REF3136566 डाल दीजिये इससे आपको 25 mCoin Free में मिल जायेगा Referral Code डालने के बाद आप नीचे बने Apply Referral Code के Button पर Click कर दीजिये
- आपके समाने एक Pop Up आयेगा जिसमे यह लिखा होगा की आपको 25 mCoin मिल गए है और उसी के नीचे एक Continue का Button होगा उस पर Click करिए आपके समाने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपनी Language चुननी है , अपनी लैंग्वेज चुनने के बाद आप नीचे बने Continue के Button के ऊपर Click करिए।
- आपके समाने एक Pop Up Show हो गा जिसमे Mpokket App की तरफ इ कुछ Permission माँगा जायेगा आप Permission Agree कर दीजिये Permission को Allow करते ही आप आप Mpokket App हो जाओगे और इसके बाद आप Mpokket App से Loan के लिए Apply कर पाओगे ।
तो दोस्त इस प्रकार Mpokket App को Download करने के बाद Login कर पाओगे, यदि आपको कोई Mpokket Login Problem आये तो आप Mpokket Helpline Number पर काल करके अपनी Problem का Solution पा सकोगे हम नीचे आपको आपको Mpokket Helpline Phone Number दे रहे है।
Mpokket Customer Care Number
दोस्त यदि आपको Mpokket से लोन लेने या आपको Mpokket के Intrest Rate या Mpokket से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए या आपको Mpokket को लेकर कोई प्रॉब्लम आये तो आप नीचे दिए Mpokket Helpline Phone Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते हो।
Mpokket Helpline Phone Number | 033- 6645 2400 |
Mpokket Helpline Email | support@mpokket.com |
Mpokket Login से जुड़े सवाल और जवाब
Mpokket Login Without App
Mpokket में अपना Account बिना App के Login ही नहीं किया जा सकता है क्योंकि अभी Mpokket ने वेबसाइट Login
Mpokket Login With Email
यदि आप Mpokket में अपने Email का प्रयोग करके Login करना चाहते हो तो आपको Mpokket में Login करते समय जब Mobile Number और Email का Option आता है तब आपको Email को चुनना होगा।
Mpokket Login Pc
Pc में Mpokket का Account सीधे Login नहीं किया जा सकता है क्योकि Mpokket ने वेबसाइट पर अपना अकाउंट लॉग इन करने का Features नहीं दिया है यदि आप फिर भी Mpokket Login Pc करना चाहते तो आपको Pc में पहले Andriod Emulator Download करना होगा उसके बाद Emulator में Mpokket App Download करना होगा फिर अपने Account को Login करना होगा इस प्रकार आप Mpokket Login Pc कर सकते हो ।
Mpokket Loan Not Paid
यदि आप Mpokket से Loan लेने के बाद Pay नहीं करोगे तो Company आपका Cibil Down कर देगी और साथ ही आपके खिलाफ Legal Notice भी ले सकती है ।